Ather Rizta: एथर का रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च हो गया है| इस स्कूटर के लांच होने के बाद ओला कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है| इस स्कूटर में 160 Km की जबरदस्त रेंज 80 Kmph की टॉप स्पीड मिल रही है|
Ather Rizta: एथर कंपनी का रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुका है| इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है| यह स्कूटर कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है| इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जबरदस्त फीचर ओला कंपनी की टेंशन बढ़ाने वाले हैं|
Ather Rizta के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की अगर बात करें तो रिजटा S बाली वेरिएंट में टन में टर्न नेविगेशन और रिजटा Z वाले वेरिएंट में गूगल मैप्स दिया गया है| रिजटा S में बेसिक सीट और रिजटा Z में प्रीमियम सीट देखने को मिलती है| रिजटा S में 17.7 सेमी (7″) डीपव्यूटीएम डिस्प्ले और रिजटा Z में 17.7 सेमी (7″) टीएफटी दी गई है|
इस स्कूटर में 4G LTE कैट-4/डब्ल्यूसीडीएमए/एज एजीपीएस के साथ जीएनएसएस कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है| रिजटा S की डिस्प्ले में रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (आरटीओएस) और कॉर्टेक्स सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 1GB Ram और 8 Gb की स्टोरेज दी गई है| रिजटा Z में एंड्रॉइड ओपन सोर्स ओएस (एओएसपी) और स्नैपड्रैगन 212 क्वाडकोर 1.3Ghz का प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 2 GB Ram और 16 Gb की स्टोरेज दी गई है|
रंगों की अगर बात करें तो रिजटा S में तीन रंग सियाचिन सफेद, डेक्कन ग्रे, पैंगोंग नीला और रिजटा Z में 7 रंग सियाचिन सफेद, डेक्कन ग्रे, पैंगोंग नीला, डेक्कन ग्रे, कार्डोमम हरा, पैंगोंग नीला, अल्फांसो पीला रंग दिए गए हैं|
बैटरी, रेंज और चार्जिंग
वेरिएंट के हिसाब से अगर बैटरी की कैपेसिटी की बात करें तो रिजटा S स्कूटर में 2.9 Kwh की बैटरी और और रिजटा Z मॉडल में दो अलग-अलग बैटरी वाले मॉडल दिए गए हैं| रिजटा Z के एक वेरिएंट में 2.9 Kwh और दूसरे वेरिएंट में 3.7 Kwh की बैटरी दी गई है|
अगर इसकी रेंज की बात करें तो 2.9 Kwh बैटरी वाले मॉडल की रेंज 123 किलोमीटर और 3.7 Kwh बैटरी वाले मॉडल की रेंज 160 किलोमीटर है|
चार्जिंग की अगर बात करें तो रिजटा S और रिजटा Z (2.9 Kwh) वाले मॉडल को चार्ज होने में कुल 6 घंटे 40 मिनट का समय लगता है| वही रिजटा Z (3.7 Kwh) वाले मॉडल को चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है|
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.3 Kw की पीक पावर और 22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है| 0 से 40 की स्पीड पकड़ने में यह स्कूटर 4.7 सेकंड का समय लेता है|
Ather Rizta Price
कीमत की अगर बात करें तो रिजटा S (2.9 Kwh) की कीमत 1,09,999 रुपए, रिजटा Z (2.9 Kwh) की कीमत 1,24,999 रुपए और रिजटा Z (3.7 Kwh) की कीमत 1,44,999 रुपए है|
Ather Rizta स्कूटर की बैटरी और स्कूटर की वारंटी 3 वर्ष या फिर 30,000 किलोमीटर (दोनों में से जो भी पहले होगा) की है साथ ही पोर्टेबल चार्जर की वारंटी भी 3 साल की दी गई है|