Hyundai Alcazar: अल्कज़ार एक बहुत ही बढ़िया और शानदार गाड़ी है इसके फीचर्स तो अच्छे हैं ही साथ में उसकी लुक भी काफी जबरदस्त और धांसू है| यह आपको दो इंजन मैन्युअल विकल्प के साथ देखने को मिलती है| जबरदस्त इंजन और माइलेज के साथ इस गाड़ी ने मार्केट में एक धांसू एंट्री की है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई अल्कज़ार के बारे में बताने जा रहे हैं| इसमें आपको अल्कज़ार की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी| इसकी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक “बन रहे-
Hyundai Alcazar Features
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई अल्कज़ार के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एबीएस विद इबीडी देखने को मिलता है| यही नहीं बल्कि इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, एलइडी फोग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राइव एंड पैसेंजर एयरबैग जैसे गजब के सेफ्टी फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलते हैं|
इसमें 26.03 सेमी (10.25″) एचडी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो, फ्रंट और रियर डोर स्पीकर, फ्रंट ट्वीटर, फ्रंट सेंट्रल स्पीकर और सब-वूफर जैसे इन्फोटेनमेंट और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं|
इस कार के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें आपको ट्रियोबीम एलईडी हैडलाइंस, एलईडी पोजीशन लैंप्स, क्रिसेंट ग्लो एलइडी डीआरएलएस, हनीकॉन्ब इंस्पायर एलईडी टेल लैंप, फ्रंटग्रिल, फोग लैंप गार्निश, आउटसाइड डोर हैंडल्स इस गाड़ी के एक्सटीरियर में आपको देखने को मिलते हैं| इस गाड़ी के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें आपको लेदर पैक्ड प्रीफोरेटेड डी कट स्टीयरिंग व्हील और गियर नवल देखने को मिलता है| यही नहीं आपको इसकी सीट भी लेदर में लाइट सेज ग्रीन पाइपिंग के साथ देखने को मिलती है और साथ में आपको मल्टीपल डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर भी देखने को मिलता है|
Hyundai Alcazar Engine
हुंडई अल्कज़ार इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको इंजन के दो विकल्प देखने को मिलते हैं जो की 1.5 लीटर पेट्रोल टर्बो जीडीआई इंजन और 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन है| यदि डीजल इंजन की बात की जाए तो उसकी डिस्प्ले समेंट 1493 cc की है और यह 4000 आरपीएम पर 85 kW (116 PS) तक का अधिकतम पावर जनरेट करती है|
डीजल इंजन टॉर्क की बात करें तो 1500-2 750 आरपीएम पर 250 Nm (25.5 kgm) तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| पेट्रोल वेरिएंट के बारे में बात करें तो इसकी डिस्प्लेसमेंट 1482 cc की है और इसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 117.5 kW (160 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है तथा मैक्स टॉर्क 1500 – 3500 आरपीएम पर 253 Nm(25.8 kgm) तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Hyundai Alcazar Mileage
यदि इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह एआरएआई के मुताबिक पेट्रोल मैन्युअल में 18.8 km/l तक की माइलेज देती है और डीजल मैन्युअल में 24.5 km/l तक की माइलेज देता है|
Hyundai Alcazar Price
यदि इस गाड़ी एक्स शोरूम प्राइस के बारे में बात करें तो इसका बेस मॉडल एक्स शोरूम प्राइस 16,77,500 रुपए है और टॉप मॉडल एक्स शोरूम प्राइस 21,28,400 है|
इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो इसके रंग काफी यूनिक और प्रभावित रंग है जो की दिखने में काफी शानदार लगते हैं| इसके रंग रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे और एटलस व्हाइट है और डुएल टोन मैं इसके रंग रेंजर खाकी + एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे + एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट + एबिस ब्लैकके साथ देखने को मिलती है|
Hyundai Alcazar Brakes, Suspension & Tyres
हुंडई अल्कज़ार कि ब्रेक्स, सस्पेंशन और टायर्स के बारे में बात करें तो यह काफी जबरदस्त है| इस कार की फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क है वही इस कार के सस्पेंशन की बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रटविद काइंल स्प्रिंग है और रियर सस्पेंशन कपल टूरिजन बीम एक्सल है| यदि इसके टायर्स के बारे में बात करें तो इसके टायर्स की ग्रिप काफी अच्छी है| इसके टायर साइज की बात करें तो इसका फ्रंट टायर 215/60 आर 17 (डी=436.6 mm) एलॉय (प्रेस्टीज)और रियर टायर 215/55 आर18 (डी=462 mmमार्केट) एलॉय (प्लैटिनम, सिग्नेचर) है|