Alto K10 New Model: यदि आप भी गाड़ी की तलाश में है और किफायती दाम पर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ही जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज वाली गाड़ी के बारे में बताने जा रही है| इस गाड़ी का नाम अल्टो K10 है| हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अल्टो K10 के फीचर्स, इंजन, माइलेज, कलर और प्राइस के बारे में बताएंगे| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Alto K10 New Model Features
गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी धमाकेदार है| इसमें आपको हनी कॉन्ब ग्रील, पेपी हेडलैंप्स, ट्रेंडी रेयर कांबिनेशन लैंप्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी, स्टेरिंग माउंटेड ऑडियो एंड वॉइस कंट्रोल, Spacious इंटीरियर, स्मार्ट प्ले स्टूडियो विद स्मार्टफोन नेवीगेशन, स्पीडोमीटर विद एक्साइटिंग डिजिटल स्पीड डिस्प्ले, जैसे गजब के फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं| अगर इसकी व्हीलबेस के बारे में बात करें तो यह 2380 mm है और इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है|
बूट स्पेस की बात करें तो यह 214 लीटर बूट स्पेस के साथ देखने को मिलता है| यदि इस गाड़ी के फ्यूल टैंक के बारे में बात करें तो इसका फ्यूल टैंक 27 लीटर का है| इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण के साथ एबीएस देखने को मिलता है|
Alto K10 Engine
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं| इसका इंजन 998cc का है| वही इसके इंजन टाइप के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप K10C है| अगर इसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 49 KW तक पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो यह 3500 आरपीएम पर तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Alto K10 Mileage
Alto K10 की माइलेज के बारे में बात करें तो एआरएआई के मुताबिक इसकी माइलेज 24.39 km/l है| साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह का गाड़ी 1 लीटर में 24.39 km/l तक की दूरी तय करती है|
यदि इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपको 7 गजब के रंगों के साथ देखने को मिलती है जो की मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक सिजलिंग रेड, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, मैटेलिक सिल्वर सिल्की, मैटेलिक सपीडी ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट में देखने को मिलती है|
Alto K10 Price
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि उसके बेस मॉडल के प्राइस के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 3,99,000 रुपए है| वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत के बारे में बात करें तो उसका एक्स शोरूम प्राइस 5,96,000 रुपए है|
Alto K10 Brake,Tyres & Suspension
अब हम आपको Alto K10 ब्रेक्स, टायर्स और सस्पेंशन के बारे में बताएंगे| यदि इसके ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियल ब्रेक ड्रम है| वहीं इसके टायर्स की बात करें तो इसके दोनों ही टायर 145/80 R13 है| वहीं इसके सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन कॉइल स्प्रिंग के साथ मैक फ़र्सन स्ट्रट है और रियर सस्पेंशन कॉइल स्प्रिंग के साथ टोरसन बीम है|