Bajaj Platina 100: बजाज कंपनी द्वारा लॉन्च की गई प्लैटिना 100 बहुत ही खास और जबरदस्त बाइक है| यह बाइक 1 लीटर में 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है और इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत भी 68 हजार रुपए से कम है|
Bajaj Platina 100: बजाज कंपनी द्वारा लॉन्च की गई प्लैटिना 100 बहुत ही खास और जबरदस्त बाइक है| यह बाइक किफायती दाम पर मार्केट में उपलब्ध है| किफायती दाम के साथ इस बाइक ने आपको जबरदस्त फीचर्स धमाकेदार माइलेज और पावरफुल इंजन दिया है जो आपकी हर एक इच्छा को पूरा करता है| साथ ही में यह आपको शानदार रंगों में भी देखने को मिलती है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्लैटिना 100 जिसको बजाज कंपनी द्वारा लांच किया गया है के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Platina 100 में ऐसे मिलेंगे फीचर्स
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको कम दाम पर जबरदस्त फीचर्स, माइलेज और इंजन के साथ यह बाइक देखने को मिलती है| यदि इस बाइक के हेड लैंप के बारे में बात करें तो इसका हेड लैंप काफी अच्छी लुक देता है| यह हेड लैंप आपको एलइडी डीआरएल लाइट्स के साथ देखने को मिलता है जिसमें कि आप अंधेरे में भी आसानी से बाइक चला सकते हैं| इस बाइक में आपको नए रियर और फ्रंट व्यू मिरर देखने को भी मिलते हैं जो कि इस बाइक को और प्रीमियम लुक देता है|
कंफर्ट लेवल के बारे में बात करें तो यह बाइक चलाने में काफी कंफर्ट प्रदान करती है| यह बाइक एक इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है जिसमें आप सिर्फ एक सिंगल बटन दबाने पर इस बाइक की स्मूथ राइडिंग ले सकते हैं| वहीं इसके सीट के बारे में बात करें तो इसकी सीट काफी लंबी और कंफर्टेबल है और बैठने में काफी सॉफ्ट है जिसमें आप आसानी से दूर का सफर भी तय कर सकते हैं| इसकी सस्पेंशन भी काफी जबरदस्त दी गई है तथा इसके टायरस की ग्रिप भी बहुत अच्छी है| यदि इस बाइक के ग्राफिक्स के बारे में बात करें तो इसके ग्राफिक्स काफी शानदार है जो कि इसकी लुक को और ज्यादा एनहांस करती है|
Platina 100 के इंजन की स्पेसिफिकेशन

इस बाइक के इंजन काफी पावरफुल और दमदार है| इसका इंजन टाइप 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल साइली है और इंजन 102 cc का है| यदि इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 8.3 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| वहीं इसके पावर के बारे में बात करें तो इसकी मैक्स पावर में 7500 आरपीएम पर 5.8 kW (7.9 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है|
Platina 100 Mileage
इस बाइक की माइलेज एआरएआई के मुताबिक 70 किलोमीटर प्रति घंटा है| मतलब यह बाइक 1 लीटर में 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है जो की एक जबरदस्त माइलेज को दर्शाता है|
Platina 100 Price
प्लैटिना 100 की प्राइस के बारे में बात करें तो यह आपको काफी किफायती दाम पर देखने को मिलती है| इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 67,808 रुपए है|
प्लैटिना 100 बाइक के रंगों के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको चार अलग-अलग रंगों में देखने को मिलती है जो की ब्लैक एंड रेड, ब्लैक एंड सिल्वर, ब्लैक एंड गोल्ड और ब्लैक एंड ब्लू में देखने को मिलती है तथा यह बाइक इन रंगों में अपनी अलग ही चमक देखाती है|
Platina 100 Brakes, Tyres & Suspension
प्लैटिना 100 ब्रेक्स और टायर्स के बारे में बात करें तो इसकी ब्रेक काफी जबरदस्त है जो कि आपको एक बेहतरीन सेफ्टी प्रदान करती है तो इस बाइक के फ्रंट टायर के बारे में बात करें तो इसका फ्रंट टायर 130 mm ड्रमा (प्लैटिना 100 केएस / इएस ड्रम) है और रियर टायर एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 110 mm ड्रम के साथ देखने को मिलती है| वही इस बाइक के टायर्स के बारे में बात करें तो इसके टायर्स भी काफी अच्छे हैं इसके दोनों ही टायर है ट्यूब टाइप रेगुलर ट्रेड पैटर्न के साथ देखने को मिलते हैं तथा फ्रंट टायर 2.75 x 17 41 P है और रियर टायर 3.00 x 17 50 P है|
बजाज प्लैटिना 100 बाइक की सस्पेंशन के फ्रंट सस्पेंशन में आपको 135 mm, हाइड्रोलिक, टेलीस्कोपिक टाइप देखने को मिलता है तथा रियर सस्पेंशन में 110 mm , स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिलेगा|