New AMO Mobility Jaunty i Pro: AMO Mobility कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉन्टी आई प्रो इबी को लांच किया है| यह एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है|
New AMO Mobility Jaunty i Pro: आपको बता दें की मार्केट में AMO Mobility कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉन्टी आई प्रो इबी को लांच किया है| जिसकी न केवल लुक बल्कि फीचर्स और रेंज भी काफी जबरदस्त है| इसके बारे में अन्य खास बात यह है कि इसमें हाई स्पीड का कमाल का फीचर है और यही नहीं यह 143 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| दमदार फीचर्स के साथ इस स्कूटर ने मार्केट में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है|
120 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ
इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो यह एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है| वहीं इसके परफॉर्मेंस की भी बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस भी काफी लाजवाब है| ए एमओ मोबिलिटी द्वारा लॉन्च की गई यह स्कूटर गजब के फीचर्स के साथ आई है| यह अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात देने के लिए काफी है अन्यथा बाकी स्कूटर इसके आगे दिखने में असमर्थ हो सकते हैं| हाई स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ए एमओ मोबिलिटी कंपनी के द्वारा लांच किया गया है| यह हाई स्पीड इस स्कूटर को और ज्यादा खास बनाती है जिसके चलते ग्राहक इसको खरीदने की इच्छा रखते हैं| जितना टॉर्क यह स्कूटर जनरेट करती है और कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना टॉर्क जनरेट नहीं करती| यह इसका दूसरा खास फीचर है|
क्या है कीमत और फीचर्स
यदि इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो कंपनी के द्वारा इस स्कूटर को 1.15 लाख की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है|
स्कूटर में बढ़िया टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन का प्रयोग किया गया है तथा इस स्कूटर के सभी पार्ट्स इंडिया में तैयार किए गए हैं| यदि इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको स्मार्ट बीएमएस, CAN 2.0B protocol, सेफ्टी बजर के साथ स्मार्ट स्पीडो मीटर, 12 इंच के शानदार टायर जैसे गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं|
ए एमओ मोबिलिटी कंपनी का अहम फॉक्स टीयर 1 तथा टीयर 2 शहरों पर है| कंपनी का यह कहना है कि उनका फोकस इस स्कूटर को टीयर 1 तथा टीयर 2 जैसे शहरों में दौड़ने के लिए फॉक्स ज्यादा किया गया है| यही नहीं बल्कि लास्ट माइलेज डिलीवरी सेगमेंट को भी यह स्कूटकर कैटर करने में सक्षम होगा| यदि इस स्कूटर के रंगों के बारे में बात करें तो यह स्कूटर ग्राहकों को व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर की ऑप्शन में अवेलेबल होगा| इस स्कूटर को आप देश के 200 से भी ज्यादा डीलर्स से खरीद सकते हैं| इस कंपनी का अहम मोटिव फाइनेंशियल ईयर 24 – 25 मैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 30000 यूनिट्स को बनाना है|
बैटरी और चार्जिंग टाइम
इस स्कूटर की अन्य खास बात बताएं तो आपको इस स्कूटर में 2.52 kwh तक की पावरफुल और जबरदस्त बैटरी दी गई है तथा यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है| यही नहीं आपको इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है| जो की 3.5 घंटे में स्कूटर को फुल चार्ज कर देता है| यह स्कूटर आपको तीन मोड में देखने को मिलता है| जो की इकोनामिक, सिटी रोड और पावर मोड है| यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है|