Maruti Suzuki Dzire S-CNG: मारुति सुजुकी Dzire S-CNG, 31.12 किलोमीटर की शानदार माइलेज के साथ, सड़कों पर भरपाएगी कहर, मारुति आपके लिए बहुत ही जबरदस्त और शानदार फीचर्स के साथ एक नई कार लेकर आया है| यह कार लुक वाइस बहुत ही जबरदस्त है, साथ ही दमदार माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ इसने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान और जगह बनाई है| इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके सेफ्टी फीचर्स भी काफी अच्छे हैं| इस कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर भी काफी शानदार है|
जैसा कि अभी तक आपको पता चल चुका होगा कि आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा मारुति की कार के बारे में बताने जा रहे हैं, उस कार का नाम मारुति डिजायर एस-सीएनजी हैं| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मारुति डिजायर एस-सीएनजी की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं| इस कार के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें-
Maruti Suzuki Dzire S-CNG Features
मारुति डिजायर एस-सीएनजी यह फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है| अब हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी खास फीचर्स के बारे में अवगत करवाएंगे| इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको हिल हॉलड एसिस्ट, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम,इंजन इमोबिलाइजर,स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉकिंग सिस्टम, ABS विद EBD और ब्रेक असिस्ट देखने को मिलेगा|

इस कार के कंफर्ट और कन्वीनियंस के हिसाब से इसके फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें इंजन पुश स्टार्ट एंड स्टॉप बटन की स्मार्ट की ,रिमोट keyless एंट्री सिस्टम, फ्रंट एसेसरीज सॉकेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट स्टेरिंग,ड्राइवर साइड ऑटोहार्ड रेस्ट,इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, लगेज रूम लैंप,सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आदि जैसे जबरदस्त फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे| यदि इसके इन्फोटेनमेंट फीचर्स के बारे में बात करें तो इस पर ऑडियो रिमोट, 4 डोर स्पीकर्स, स्मार्ट प्ले स्टूडियो सिस्टम विद नेवीगेशन एंड वॉइस कमांड आदि जैसे फीचर्स आपको डिजायर एस-सीएनजी देखने को मिलेंगे|
यहां भी पढ़े :- New Renault Kwid में सस्ते में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स, कीमत 4.69 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Dzire S-CNG Dimensions
इस कार के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3995 mm चौड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 2450 mm है| मारुति डिजायर एस-सीएनजी के बूट स्पेस की बात की जाए तो इसका बूट स्पेस 378 L है|
Dzire S-CNG Engine

कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन 1197 cc है| इस गाड़ी के मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 6000 आरपीएम पर 66kw (89.7 PS) अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं यदि इस गाड़ी के मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो यह 4400 rpm पर 113 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Maruti Dzire S-CNG Mileage
अब हम आपको मारुति डिजायर एस-सीएनजी की माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं| मारुति डिजायर एस-सीएनजी की माइलेज की बात की जाए तो यह 1 किलोग्राम में 31.12km तक की दूरी तय करती है|
Maruti Dzire S-CNG Price
मारुति डिजायर एस-सीएनजी कार के प्राइस की बात करें तो CNG का बेस मॉडल Dzire VXI CNG का एक्स शोरूम प्राइस 8,44,250 रुपए है और CNG का टॉप मॉडल Dzire ZXI CNG का एक्स शोरूम प्राइस 9,12,250 रुपए है|