Honda Amaze: आ गई Honda Amaze अब नए अवतार में, जाने 2024 मॉडल में क्या है खास, अमेज एक बहुत ही शानदार कार है| दिखने में इस कार की लुक बहुत ही सुंदर है| साथ ही में यह लोगों को अपनी और आकर्षित करती है| यदि इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसके फीचर्स भी काफी शानदार है| दमदार माइलेज के साथ और पावरफुल इंजन के साथ इस कार ने मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है|
वैसे तो आप सभी होंडा कंपनी को जानते हैं, हमेशा की तरह वह अपना बेस्ट देते हैं| इस बार भी उन्होंने होंडा अमेज के साथ बहुत ही अच्छा इनोवेशन किया है| आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में होंडा अमेज के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है| कृपया हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे|
होंडा अमेज फीचर्स और सेफ्टी
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई होंडा अमेज आजकल बहुत ही ट्रेंड में है| इस गाड़ी ने अपने फीचर्स के चलते एक अलग ही जगह बनाई हुई है| अब हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा अमेज के फीचर्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे हैं| होंडा अमेज में न्यू एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलइडी डीआरएल देखने को मिलेगा, जिससे आप कंफर्टेबल और सुरक्षित तरीके से अंधेरे में आसानी से कार चला सकते हैं| इसी के साथ होंडा अमेज में के C शेप्ड रियर कांबिनेशन लैंप भी देखने को मिलता है| इस कार में आपको पावर एडजेस्टेबल और फोल्डेबल ORVM भी है|

इसमें डायमंड कट 2 टोन एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे| यदि इसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ड्राइवर सीट आई-एसआरएस एयरबैग सिस्टम,पैसेंजर सीट एसआरएस एयरबैग सिस्टम,ऑटोमेटिक हेडलाइट कंट्रोल विद लाइट सेंसर,एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम विद द EBD, इंजन इमोबिलाइजर ,रियर पार्किंग सेंसर आदि सेफ्टी फीचर आपको इस काम में देखने को मिलेंगे| इसके इन्फोटेनमेंट की बात की जाए तो इसमें 17.7 सेंटीमीटर एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम की कैपेसिटिव टच स्क्रीन,सीमलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,वॉइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल आदि फीचर आपको इसमें देखने में मिलेंगे|
Honda Amaze Engine

होंडा अमेज के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 1199 cc का है| यदि इसमें नंबर ऑफ वाल्व की बात की जाए तो इसमें 16 वाल्व है| मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 6000 आरपीएम पर 66kw (90 PS) अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं यदि होंडा अमेज के मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो यह 4800 rpm पर 110 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| वही अभी इसके इंजन टाइप की बात करें तो इसका इंजन टाइप 4 Cylinder, SOHC i-VTEC है|
यहां भी पढ़े :- आधुनिक फीचर्स के साथ Honda Elevate का नया मॉडल लॉन्च, जाने क्यों है खास
Honda Amaze Specifications

यह होंडा अमेज फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो इसका फ्यूल टैंक 35 लीटर का है और इसकी सीटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो यह कार 5 सीटर है| वहीं इसके कार्गो स्पेस की बात की जाए तो इसका कार्गो स्पेस 420 लीटर है| इस कार के ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है|
Honda Amaze Mileage
अब हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा अमेज की माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह कार 1 लीटर में 18. 6 किलोमीटर की दूरी तय करती है|
Honda Amaze Price

यदि इस कार के प्राइस के बारे में बात करें तो होंडा अमेज का बेस मॉडल E का एक्स शोरूम प्राइस 7,15,900 रुपए है और वहीं इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो इसका टॉप मॉडल VX-Elite का एक्स शोरूम प्राइस 9,09,900 रुपए है|
यहां भी पढ़े :- New Renault Kwid में सस्ते में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स, कीमत 4.69 लाख से शुरू