Volkswagen Taigun GT Line: वोक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन के नए अवतार में मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मार्केट में लॉन्च हुई है| इसमें जबरदस्त इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक के साथ-साथ नए सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलते हैं|
Volkswagen Taigun GT Line: वोक्सवैगन कंपनी के द्वारा नई गाड़ी ताइगुन जीटी लाइन को मार्केट में लॉन्च किया गया है| नई इनोवेशन के साथ यह गाड़ी धमाकेदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ताइगुन जीटी लाइन के बारे में बताएंगे जिसमें हम आपको इसके फीचर्स, ब्रेक, सस्पेंशन, रंग और इस कार में इस्तेमाल की गई नई तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं| संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Volkswagen Taigun GT Line Features
फीचर्स के बारे में बात करें तो यह काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है| इसके लुक काफी जबरदस्त है जिससे की बहुत से ग्राहक इसकी और आकर्षित हो रहे हैं| यह गाड़ी बहुत ही प्रीमियम और रिच लुक देती है| यह गाड़ी गंदे रास्तों पर भी अच्छा प्रदर्शन दिखती है अन्यथा गंदे रास्तों पर यह गाड़ी आसानी से सफर करती है| इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको डुएल टोन लेदर कांबिनेशन सीट अपहोल्स्ट्री वाइल्ड चेरी रेड स्टिचिंग के साथ देखने को मिलती है| इस गाड़ी का डैशबोर्ड भी काफी शानदार लुक के साथ आता है जो कि इस गाड़ी को काफी क्लासी लुक देता है और इसमें आपको एंबिएंट रेड लाइट देखने को मिलती है|
Interiors & Exteriors: यदि इस गाड़ी का इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम और क्लासी लुक देता है जिसमें कि यह गाड़ी आपको काफी मस्कुलर लुक के साथ देखने को मिलती है| इसका बोनट काफी ऊंचा है| इस गाड़ी के टेल लैंप की बात की जाए तो यह आपको एलइडी लाइट्स के साथ देखने को मिलती है| वहीं इसके एलॉय व्हील के बारे में बात करें तो यह आपको डार्क ब्लैक कलर के साथ नजर आएंगे और इसका हेड लैंप भी ब्लैक एलइडी हेड लैंप के साथ देखने को मिलता है| इसमें आपको जीटी का लोगो रेड कलर में देखने को मिलेगा|
Safety Features: इस गाड़ी की सेफ्टी के बारे में बात करें तो इसके सेफ्टी फीचर्स काफी दमदार है और यह गाड़ी ग्लोबल एनसीएपी फाइव स्टार रेटिंग के साथ पास की जा चुकी है| साथ ही में आपको इस गाड़ी में 6 एयरबैग मिलते हैं| यह गाड़ी आपको 40 से भी अधिक सुरक्षा की सुविधा प्रदान करती है| इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटो हिल होल्ड जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे|
Taigun GT Line Engine
अब इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो यह आपको दो इंजन टाइप के साथ देखने को मिलती है| जिसमें कि यह जीटी लाइन 1.0 एल टीएसआई एमटी और जीटी लाइन 1.0 एल टीएसआई एटी के साथ आती है| यह दोनों ही 999 cc इंजन के साथ देखने को मिलते हैं| मैन्युअल ट्रांसमिशन में यह गाड़ी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है|
इसके मैक्स पावर के बारे में बात करें तो यह 5000-5500 आरपीएम पर 115 (85) [PS (kW) तक की अधिकतम पावर जेनरेट करती है वहीं इसके टॉर्क के बारे में बात करें तो यह गाड़ी 1750 – 4500 आरपीएम पर 178 nm तक की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Taigun GT Line Brakes,Tyres & Suspension
ताइगुन जीटी लाइन के ब्रेक टायर और सस्पेंशन के बारे में बात करें तो यह काफी जबरदस्त है अथवा आपकी सुरक्षा को बनाए रखती है| सबसे पहले इसकी ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है| वहीं इसके टायर्स के बारे में बात करें मैन्युअल ट्रांसमिशन में आपको यह टायर कम्फर्ट लाइन – 205/60 R16 हाईलाइन – 205/60 आर 16 टॉपलाइन – 205/55 आर 17 के साथ देखने को मिलेंगे और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में यह टायर है हाईलाइन – 205/60 आर 16 टॉपलाइन – 205/55 आर 17 के साथ आते हैं|
इसकी सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन सस्पेंशन और स्टेबलाइजर बार है और रियर सस्पेंशन ट्विस्ट बीम एक्सल के साथ नजर आती है|
Taigun GT Line Price
वोक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन के प्राइस के बारे में बात करें तो इसकी मैन्युअल ट्रांसमिशन का एक्स शोरूम प्राइस 14,08,400 रुपए है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का एक्स शोरूम प्राइस 15,63,400 रुपए है|
अगर आप Taigun GT Line EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|