यदि आप घूमने फिरने की शौकीन है तो अब आपके लिए मार्केट में एक बहुत ही जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लांच होने जा रही है| इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बता दें कि 21 फरवरी 2024 को डेसिया स्प्रिंग ईवी के अपडेटेड वर्जन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी द्वारा यह खबर आ रही है कि इसे ही क्विड ईवी के रूप में भारतीय मार्केट में पेश कर सकते हैं|
जैसा कि आप सभी जानते हैं इलेक्ट्रिक कार बिजली के द्वारा चार्ज की जाती है, जो कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी हद तक सस्ती होती है और साथ ही में यह इलेक्ट्रिक कार इको फ्रेंडली भी होती है| रीनॉल्ट कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली यह इलेक्ट्रिक क्विड ईवी कार जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में लांच होने जा रही है| इस कार के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में आज तक बन रहे|
कैसा है इस कार का डिजाइन
यदि इसके के फीचर्स के बारे में बात करें तो सूत्रों के मुताबिक अभी तक हमें यह खबर मिल पाई है कि मैं आगे मैं एक बैंड फ्रंट ग्रील देखने को मिल मिलेगी जिसके दोनों तरफ नई डिजाइन की एलइडी हेड लैंप है| इसी के साथ आपको उस ग्रिल के सेंटर में “DC” का लोगो देखने को मिलेगा जो कि उसके इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए चार्जिंग फ्लैप के रूप में काम करता है| इस गाड़ी के पीछे की तरफ में अपडेट्स बंपर और टेल लैंप मैं कुछ बदलाव किए गए हैं| यदि इस कार के रूफ रेल, एलॉय व्हील और डोर के बारे में बात की जाए तो इनमें डोर क्लैड्डिंग पर ब्लू कलर के एक्सेंट को छोड़कर इसका सिलहुट ऑलमोस्ट ICE वेरिएंट की तरह है|
कितने किलोमीटर की मिलेगी रेंज
यदि इस गाड़ी के बैटरी बैक की बात की जाए तो 26.8 kw है| यह इलेक्ट्रिक मोटर को 43 bhp की पावर और 125 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| 1 घंटे से भी कम समय में यह 0-80 प्रतिशत इस पैक को 30 kw DC फास्ट चार्जिंग द्वारा चार्ज करता है| यदि यह एक बार फुल चार्ज हो जाए तो यह लगभग 230 किलोमीटर तक की रेंज देता है|
यहां भी पढ़े :- Yakuza लेकर आया है 3 सीटर Karishma Electric Car, बाइक की कीमत पर ले कार के मजे
मार्केट में किससे करेगी मुकाबला
भारतीय बाजार में लांच होने पर क्विड ईवी कार का मुकाबला टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी और एमजी कोमेट ईवी आदि कारों से है|
News Source :- Livehindustan
यहां भी पढ़े :- आ गई Tata Tiago EV 315 किलोमीटर की रेंज के साथ, 7.99 लाख से शुरू, सेफ्टी फीचर्स भी है खास