Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा की अपकमिंग कार थार 5 डोर 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है| इसमें 6 एयरबैग सेफ्टी, 360 डिग्री कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है| यह 2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 mHawk टर्बो डीजल इंजन के साथ देखने को मिल सकती है|
Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा द्वारा मार्केट में जल्द ही 5 डोर गाड़ी लांच होने वाली है| यह गाड़ी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और दमदार पावर के साथ मार्केट में लांच होगी| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी की संक्षिप्त जानकारी देंगे| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Mahindra Thar 5 Door Launch Date
माना जा रहा है कि महिंद्रा थार 5 डोर इस साल 15 अगस्त तक लांच की जा सकती है| बहुत लंबे समय से महिंद्रा कंपनी वाले इसकी टेस्टिंग पर जुटे हुए है| टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा थार 5 डोर की एक नई फोटो सामने आई है|
Mahindra Thar 5 Door New Look
टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा थार 5 डोर की एक नई फोटो सामने आई है| जिसमें कि यह कर हमेशा की तरह गजब की लग रही है और इसमें 5 डोर देखने को मिल रहे हैं| जल्द ही यह गाड़ी नए जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक के साथ मार्केट में लॉन्च हो जाएगी| इस गाड़ी में आपको लंबे पिलर्स के साथ वर्टिकल्स स्लेटेड फ्रंट ग्रील, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मस्कुलर बंपर, बॉक्सी शेप, रैक्टेंगुलर टेल लैंप्स, अपराइट टेल गेट पर लगे स्पेयर व्हील्स, और फ्रंट में गोल शेप में लगे फ्रंट हैडलैंप्स इस गाड़ी में देखने को मिल सकते हैं| महिंद्रा थार 5 डोर को देखकर लग रहा है कि इसकी लुक भी 3 डोर गाड़ी जैसी है किंतु इसके बॉडी पैनल में कुछ बदलाव हो सकता है| इसकी स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया गया है|
Mahindra Thar 5 Door Features
बहुत लंबे समय से यह गाड़ी टेस्टिंग पर चल रही थी| टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी की तस्वीर सामने आई है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि यह गाड़ी ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस है| यदि इस गाड़ी में ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है, तो इसमें आपको स्मार्ट पायलट एसिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग और लाइन कीप एसिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स इस 5 डोर गाड़ी में देखने को मिल सकते हैं| सिर्फ यही नहीं बल्कि आपको इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं| इस गाड़ी के 5 डोर टेस्ट म्यूल के अंदर ले हिस्से IRVM के पीछे आयातकर हाउसिंग के बारे में पता चला है| जिसका इस्तेमाल ADAS कैमरा सेटअप के लिए किया जाएगा|
Tyres: यदि इस गाड़ी के एलॉय व्हील के बारे में बात करें तो इसके एलॉय व्हील एकदम नए होंगे| आपको सभी व्हील्स के लिए 4 डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं| इस गाड़ी के व्हीलबेस के बारे में बात करें तो यह 300 mm का होगा|
Colors: इस गाड़ी को आपके सामने 6 रंगों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा| इस बात का काफी सस्पेंस बना हुआ है कि टेस्ट प्रोटोटाइप को इंडिविजुअल सीट्स के साथ देखा गया है जिसमें सेकंड रो के पीछे बेंच सीट देखने को मिलेगी या फिर सिर्फ उसमें बूट स्पेस ही रखा जाएगा|
Connectivity: यदि इस गाड़ी की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्पोर्ट के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक AC, रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे जबरदस्त फीचर्स इसमें देखने को मिल सकते हैं| इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आपको एडिटड टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है|
Safety Features: इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC जैसे और भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे|
Engine: इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा जोगी 152 बीएचपी पावर के साथ 320 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इस नई थार में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल औरसिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे|
Mahindra Thar 5 Door Price
यदि इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अन्य मॉडल के मुकाबले 2-3 लाख ज्यादा हो सकती है| वहीं अगर इसकी मौजूदा शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11,25,000 रुपए है|