मारुति की धड़ल्ले से बिक रही ये कार! पिछले 6 महीनो में हुई 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री


Maruti Suzuki WAGONR: मारुति सुजुकी कंपनी की बात करें तो इस कंपनी की कारें भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं क्योंकि इसकी कारें कम बजट में जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर देने में सक्षम है| आज हम आपको मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पिछले 6 महीनो की सेल 1 लाख यूनिट्स से ऊपर की है| अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम मारुति सुजुकी की वैगनआर कार के बारे में बात कर रहे हैं| वहीं अगर इसके पिछले महीने की सेल की बात करें तो मार्च 2024 में इस कर की कुल 16,368 यूनिट की बिक्री हुई है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

मिलेगा 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो 

इसके फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें रिमोट कीलेस एंट्री, स्टोरेज स्पेस के साथ एक्सेसरी सॉकेट फ्रंट रो, एसी और हीटर, स्मार्टफोन नेविगेशन, ब्लूटूथ के साथ 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो जैसे जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें यूएसबी कनेक्टिविटी/ऑक्स, स्टीयरिंग माउंटेड वॉयस कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, कम ईंधन चेतावनी, गियर स्थिति संकेतक, चेतावनी पर हेडलैम्प जैसे फीचर भी शामिल है|

सेफ्टी फीचर की अगर बात करें तो इसमें ड्राइवर + पैसेंजर साइड एयरबैग दिए गए हैं साथ ही इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप भी दिए गए हैं|

माइलेज भी है एकदम मस्त 

Maruti Suzuki WAGONR
Maruti Suzuki WAGONR

मारुति सुजुकी वैगनआर के अगर माइलेज की बात करें तो पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में यह 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है| पैट्रोल ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट(AGS) वेरिएंट की माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो सीएनजी में इसकी माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है| माइलेज में मारुति की गाड़ियां हमेशा से ही जबरदस्त है मारुति सुजुकी की सिलेरियो कार भी 27 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज देती है|

बस इतनी है कीमत

कीमत की अगर बात करें तो इसके शुरुआती वेरिएंट WAGONR LXI 1.0L की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली में) 5,54,500 रुपए है| सीएनजी वाले वेरिएंट WAGONR LXI CNG 1.0L की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली में) 6,44,500 रुपए और इसके टॉप वैरियंट WAGONR ZXI+ AGS 1.2L  की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली में) 7,25,500 रुपए है|

निष्कर्ष

आज हमने आपके ऊपर मारुति सुजुकी वैगनआर कार के बारे में जानकारी दी है साथ ही हमने इसकी पिछले 6 महीने और पिछले महीने की बिक्री की भी जानकारी दी है| उम्मीद है आपकी यह जानकारी अच्छी लगी होगी| मारुति सुजुकी की करें सस्ते में अच्छे फीचर और माइलेज देती हैं इसमें कोई भी शक की बात नहीं है| इसमें हमेशा मारुति सुजुकी ने बेहतर ही काम किया है| मेरी राय में मारुति सुजुकी को गाड़ियों की सेफ्टी की तरफ ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए| हालांकि मारुति सुजुकी की कुछ गाड़ियों में आजकल काफी अच्छी सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल रही है| उम्मीद है भविष्य में कंपनी इस पर अच्छा काम करेगी|

आपकी इसके बारे में क्या राय है अपने सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर दें|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट