Hyundai Ioniq 5: इस लग्जरी कार के फीचर्स देख आप सचमुच मदहोश हो जाएंगे आप भी कहेंगे कि ऐसी गजब की कार पहले नहीं देखी है तो आज हम आपको हुंडई की जबरदस्त कार आयनिक 5 के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसकी बात की जाए तो यह कार काफी Spacious है और साथ ही दिखने में काफी लग्जरी और प्रीमियम लुक देती है| रिच लुक के साथ इस गाड़ी ने मार्केट में एक अपनी अलग ही जगह बनाई है| यह कार काफी कंफर्टेबल भी है| हुंडई आयनिक 5 के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने-
Hyundai Ioniq 5 Features
हुंडई आयनिक 5 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त और धमाकेदार हैं| इस कार में आपको एक जबरदस्त फीचर E-GMP देखने को मिलेगा E-GMP से तात्पर्य E-GMP (Electric Global Modular Platform)है| यह बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म को डेडिकेट करता है, जो की फास्ट चार्जिंग, ज्यादा इंटीरियर स्पेस, अच्छी हैंडलिंग और ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने में कैपेबल होता है|
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में बात करें तो तो इसमें आपको पैरामेट्रिक पिक्सल एलइडी हेड लैंप और पैरामेट्रिक पिक्सल एलइडी टेल लैंप देखने को मिलेगा| यदि हुंडई आयोनिक 5 के डोर हैंडल के बारे में बात करें तो इसका डोर हैंडल की लुक बहुत ही हाईटेक है, इसका हैंडल छिपा हुआ होता है टच सेंसर की मदद से आप इसके छिपे हुए हैंडल को निकाल कर दरवाजा खोल सकते हैं| यदि इस कार के एलॉय व्हील की बात की जाए तो इसका एलॉय व्हील पैरामेट्रिक एलॉय पिक्सल डिजाइन एलॉय व्हील है|
इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो इसका इंटीरियर भी काफी हद तक जबरदस्त है| इसका इंटीरियर स्पेस बहुत ही ज्यादा है| साथ ही यह एक लग्जरी और प्रीमियम लुक देता है| इसकी सीट्स भी काफी रिलैक्सिंग है तथा इंटीरियर बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल है| इस कार के इंटीरियर में स्लाइडिंग सेंटर कंसोल प्रीमियम फ्रंट रिलैक्सेशन, विजन सनरूफ, प्रीमियम फ्रंट रिलैक्सेशन सेट, बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम, फ्रंट वेंटीलेटर और हीटेड सीट और भी बहुत जबरदस्त फीचर्स आपको इसके इंटीरियर में देखने को मिलेंगे|
यही नहीं आपको इस कार में V2L Vehicle To Load देखने को भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने गैजेट्स को कहीं भी और कभी भी पावर देने में सक्षम होते है| यह आपको बाहर और अंदर दोनों तरफ पावर देने की सुविधा देता है| जो लगभग 3.6 kw तक की पावर प्रदान करता है|
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलाइजन अवॉइडेंस ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक पावर, चाइल्ड लॉक, इलेक्ट्रिक क्रॉनिक मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट ऑल सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीरियल कैमरा विद डायनेमिक गाइडलाइन देखने को मिलता है|
Hyundai Ioniq 5 Battery & Charging
हुंडई आयनिक 5 की चार्जिंग के बारे में बात की तो यह आपको जबरदस्त चार्जिंग प्रदान करती है| यदि इसकी चार्जिंग की बात की जाए तो यह 10% से लेकर 80 % सिर्फ और सिर्फ 18 मिनट में चार्ज होती है| इसकी AC चार्जिंग upto 100% की बात करें तो 11 kW AC wallbox charger – 6 h 55 min है और DC charging (10% to 80%) 50 kW – 57 min | 350 kW – 18 min है| साथ में स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग देखने को मिलती है| वहीं इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी टाइप लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन विद बैटरी हीटिंग सिस्टम है और इसकी बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी बैट्री कैपेसिटी 72.6 है|
Hyundai Ioniq 5 Price
हुंडई आयनिक 5 के प्राइस के बारे में बात करें तो इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 45,95,000 है|
यहां भी पढ़े :- आ गई Tata Tiago EV 315 किलोमीटर की रेंज के साथ, 7.99 लाख से शुरू, सेफ्टी फीचर्स भी है खास
Hyundai Ioniq 5 Specification
यदि इस कार के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो हुंडई आयनिक 5 के ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm है| वहीं इसके स्पीड के बारे में बात करें 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ने में यह गाड़ी 7.6 sec का टाइम लेती है| इस कार के मैक्स पावर के बारे में बात करें तो हुंडई आयनिक 5 मैं 160 kw की पावर और 217 ps है| वही इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो यह 350 nm टॉर्क और 35.5 ps है|
यहां भी पढ़े :- फुल चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर, Tata Tigor EV Price, Safety, Range, Colors