Yakuza Karishma Electric Car: Yakuza लेकर आया है 3 सीटर Karishma Electric Car, बाइक की कीमत पर ले कार के मजे, याकुजा कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कर लॉन्च की गई है| इस कार की खास बात यह है कि यह कम दाम में काफी अच्छे फीचर्स ग्राहकों तक पहुंचा रही है| आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं|
Yakuza Karishma Electric Car कैसा है डिजाइन
करिश्मा इलेक्ट्रिक कार के अगर बात करें तो यह कार डिजाइन में भी पीछे नहीं है| यह कार दिखाने में बाकी कारों से काफी अलग है| इसके में डिजाइन न्यू जनरेशन एलॉय व्हील, स्टाइलिश ग्रिल, बोल्ड एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं|
Yakuza Karishma Electric Car के क्या है फीचर्स
इसके फीचर्स में हवादार छत(Ventilated Roof), दो एयर ब्लोअर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्मार्ट गियर नॉब और स्मार्ट स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम आदि फीचर दिए गए हैं| यह कंफर्ट 3 सीटर कार है|
ट्रांसमिशन के लिए इस कार में तीन मोड दिए गए हैं न्यूट्रल, रिवर्स और ड्राइव मोड|
Yakuza Karishma Electric Car Price है क्या
इसके अगर प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 1.75 लाख रुपए है|
यहां भी पढ़े :- आ गई Tata Tiago EV 315 किलोमीटर की रेंज के साथ, 7.99 लाख से शुरू, सेफ्टी फीचर्स भी है खास
Yakuza Karishma Electric Car बैटरी,चार्जिंग और रेंज से जुड़ी जानकारी
करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 60v 45ahकी बैटरी दी गई है साथ ही इसमें टाइप 2 चार्ज कनेक्शन दिया गया है| यह कार 0 से 100% चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लेती है| एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 50 से 60 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है|
Yakuza Electric Car Official Website
याकुजा इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशल वेबसाइट https://www.yakuzaev.com/ है|
यहां भी पढ़े :- फुल चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर, Tata Tigor EV Price, Safety, Range, Colors