टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अब बिल्कुल नए अंदाज में: मिलेंगे 7 SRS एयरबैग, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की स्मार्ट सेफ्टी फीचर

Toyota Innova Crysta: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में आपको वायरलेस चार्जर, 7 एसआरएस एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रूफ स्पॉयलर गार्निशिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|


Toyota Innova Crysta: टोयोटा द्वारा बहुत सी गाड़ियों को लांच किया गया है और हर कर एक गाड़ी एक से बढ़कर एक है इसी तरह से टोयोटा द्वारा एक बेहतरीन गाड़ी को लॉन्च किया गया है| वह कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है इस गाड़ी की लुक काफी जबरदस्त और शानदार है तथा इसके फीचर्स भी काफी बेहतरीन है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बारे में बताएंगे| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे- 

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Toyota Innova Crysta Features

इस गाड़ी की फीचर्स काफी जबरदस्त है दिखने में इस गाड़ी की लुक काफी बोल्ड है| इसी तरह से इस गाड़ी का बोल्ड डंपर और फ्रंट ग्रील दिखने में काफी अच्छे लगते हैं साथ ही में आपको इस गाड़ी में स्टनिंग डायमंड एलॉय कट व्हील देखने को मिलते हैं| इसका इंटीरियर काफी लग्जरियस और प्रीमियम लुक देता है|

Toyota Innova Crysta Interior
Toyota Innova Crysta Interior

Exteriors:- यदि इस गाड़ी के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो यह एक्सटीरियर से काफी धांसू लुक देती है| इसमें आपको इंपोजिंग क्रोम सराउंड पियानो ब्लैक ग्रिल, पियर्सिंग एलईडी हेडलैंप्स, फ्रंट क्लीयरेंस सोनार विद मिड इंडिकेशन, एंटिसिंग डायमंड कट एलॉय, वेलकम लैंप्स जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|

Interiors:- यदि इसका इंटीरियर की बात करें तो यह काफी प्रीमियम लुक देती है| इसके इंटीरियर में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, ब्लू एलिमिनेशन, 3-डाइमेंशनल कांबिनेशन मीटर विद बड़े टीएफटी मिड, स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे गजब के फीचर्स देखने को मिलेंगे|

Comfort:- यदि इसके कंफर्ट के बारे में बात करें तो यह काफी कंफर्टेबल है| इसकी सीट्स भी काफी अच्छी है तथा इसका लेग रूम भी काफी spacious है तथा सीट्स का मटेरियल सॉफ्ट टच मटेरियल है| इसमें आपको एंबिएंट इल्यूमिनेशन, फोल्डेबल सीट बैक टेबल विद कप होल्डर, वुड फिनिश इंटीरियर पैनल, इजी स्टाइल पैसेंजर सीट्स, स्मार्टफोन होल्डर विद यूएसबी पोर्ट, प्लश लेदर सीट्स, वन टच टबल सेकंड हो सीट, अपर ग्लव बॉक्स विद कॉलिंग जैसे जबरदस्त कंफर्ट इसमें देखने को मिलेंगे|

Performance:- यदि इसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करेंतो यह काफी जबरदस्त है जिसमें आपको पावरफुल जीडी डीजल इंजन, इको और पावर ड्राइव मोड, इंप्रूव्ड सस्पेंशन विद पिच और बाउंस कंट्रोल के साथ आती है| 

Safety:- यदि इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो यह काफी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है| यह गाड़ी केवल पावरफुल और कंफर्टेबल ही नहीं बल्कि सेफ्टी के मामले में भी काफी जबरदस्त है| इस गाड़ी में आपको 7 एसआरएस एयरबैग, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स  डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे| 

Innova Crysta
Innova Crysta

Variants:- यदि इस गाड़ी के वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो यह आपको चार अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलती है जो की जी, जीएक्स, वीएक्स तथा जेडएक्स जैसे जबरदस्त वेरिएंट्स इसमें देखने को मिलते हैं| 

Colors:- यदि इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपको पांच जबरदस्त रंगों में देखने को मिलेगी जिसमें कि यह सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत-गार्डे ब्रोंज मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मैटेलिक जैसे रंग इसमें देखने को मिलेंगे|

Toyota Innova Crysta Engine Specifications

यदि इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप डीजल है| इस गाड़ी के डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो यह 2393 cc की है| यदि इसके मैक्सिमम आउटपुट की बात करें तो यह  56.66 s-1आरपीएम पर 110kW (150PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्सिमम टॉर्क पावर के बारे में बात करें तो यह 23.33 – 46.66 s-1 आरपीएम पर 343 N/m (35.0 kg-m) तक का टॉर्क जनरेट करता है| 

Toyota Innova Crysta Price

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के प्राइस के बारे में बात करें तो इसके GX (7S), GX FLT (7S), GX FLT (8S)और GX (8S) मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 19,99,000 रुपए, VX (7S) का एक्स शोरूम प्राइस 24,64,000 रुपए, VX FLT (8S), VX (8S) का एक्स शोरूम प्राइस 24,69,000 रुपए और ZX (7S) का एक्स शोरूम प्राइस 26,30,000 रुपए है|

अगर आप Innova Crysta EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Source : Official Toyota Bharat

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट