टोयोटा की ये कार दे रही 22.94 Km/l की रापचिक माइलेज: नए मॉडल में मिल रहा 9 इंच का क्लासी इन्फोटेनमेंट सिस्टम

Toyota Glanza New Model: टोयोटा ग्लैंजा में आपको टोयोटा आई-कनेक्ट, ओआरवीएम इलेक्ट्रिक एडजस्ट और रिट्रेक्ट, मैनुअल ओआरवीएमएस, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी), 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट सेंसर, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|


Toyota Glanza: टोयोटा एक काफी शानदार कंपनी है तथा मार्केट में इस कंपनी का काफी नाम है| इसने अनेक कारों को मार्केट में संचालित किया है| इसी तरह से इनमें से एक टोयोटा ग्लैंजा भी है| यदि इस गाड़ी की लुक के बारे में बात करें तो इसकी लुक काफीअच्छी है तथा फीचर्स भी काफी जबरदस्त है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी की कुछ विशेष बातों के बारे में बताएंगे जिसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Toyota Glanza Features

Exterior:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टोयोटा ग्लैंजा के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| सबसे पहले इस गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें आपको इस गाड़ी की काफी कूल न्यू लुक देखने को मिलती है| इसमें आपको शार्प और तेज होरिजेंटल क्रोम बार, टोयोटा सिग्नेचर, अपर तथा लोअर ग्रिल देखने को मिलता है| यदि इस गाड़ी के लाइट्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको एलइडी प्रोजेक्टर तथा डेटाइम रनिंग लाइट के साथ नजर आएगी| इस लाइट से आप क्लीयरली गहरे काले अंधेरे में भी गाड़ी आसानी से चला सकते हैं|

टेल लैंप्स के बारे में बात करें तो तो यह एलईडी लाइट के साथ आता है| यदि आप कम लाइट में अपनी गाड़ी पार्क करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके हैडलाइट ऑन रहते हैं जब आप अपना रास्ता ढूंढते हैं| इस गाड़ी में आपको ऑटो आरबीएस इंडिकेटर के साथ नजर आएंगे साथ ही में इसमें आपको फोग लैंप भी देखने को मिलते हैं जो की एलइडी लाइट्स के साथ आएंगे| इसके हेडलाइट भी ऑटो मोड में देखने को मिलते हैं जिससे कि अब आपको इन्हें मैन्युअल कंट्रोल करने की आवश्यकता नहीं है| ग्लासेस के बारे में बात करें तो यह आपको यूबी प्रोटेक्ट ग्लास के साथ देखने को मिलेंगे|

Interiors:- यदि इसके इंटीरियर्स के बारे में बात करें तो इसकी इंटीरियर काफी प्रीमियम लुक देती है| इसके इंटीरियर में आपको न्यूस्मार्ट प्ले कास्ट 22.86 cm स्मार्ट फीचर्स और डिजाइन के साथ देखने को मिलता है| यदि आप अपनी गाड़ी की स्पीड को राइड करते समय चेक करना चाहते हैं तो तो आप इसके हेड अप डिस्प्ले पर चेक कर सकते हैं| इस गाड़ी में आपको एक डायल बडी भी मिलता है जिसमें आप अपने गाड़ी के बारे में पूछ सकते हैं आपको सिर्फ “हे टोयोटा” कहना है और उसके आगे आप कुछ पूछ सकते हैं| आपका स्मार्ट प्ले कास्ट आपको स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट आपके फोन में सुविधा भी प्रदान करता है|

इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम के बारे में बात करें तो यह क्लासी लुक के साथ देखने को मिलता है जो कि में 9 इंच का है| इस गाड़ी में आपको इसका स्टीयरिंग टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्क्रीनिंग के साथ देखने को मिलता है| आपको इस गाड़ी में रियर एसी इवेंट और यूएसबी कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है| यदि इसके हेड रूम और लेग रूम के बारे में बात करें तो यह काफी spacious है| इस गाड़ी का स्टेरिंग माउंटेड और ऑडियो कंट्रोल्ड है| 

Performance:- यदि इस गाड़ी की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह आपको पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ नजर आती है| इसमें आपको इंटेलिजेंट गियर शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है|

Safety:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे जिसमें की आपको अच्छे एयरबैग फ्रंट, पैसेंजर, साइड और कर्टन के साथ देखने को मिलते हैं| यह गाड़ी आपको टेक्ट बॉडी के साथ देखने को मिलती है जो की टकराव के टाइम पर आपको एक जबरदस्त सुरक्षा प्रदान करती है| इस गाड़ी में आपको व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और बीए, हिल हॉलड एसिस्ट कंट्रोल जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे|

New Toyota Glanza
New Toyota Glanza

Colors:- गाड़ी के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको पांच शानदार रंगों में देखने को मिलती है कि जिसमें कि यह रंग इंस्टा ब्लू, गेमिंग ग्रे, इनटाइसिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड और कैफे व्हाइट जबरदस्त रंग इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे|

Toyota Glanza Engine

Glanza Petrol Engine: इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो यह दो वेरिएंट पेट्रोल और E-सीएनजी के साथ देखने को मिलती है|  सबसे पहले पेट्रोल वेरिएंट के इंजन कैपेसिटी के बारे में बात करें तो यह 1197cc (.001197m³)- 4 Cylinders (BS6 Phase 2) है यदि उसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 66 KW तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है वहीं इसके टॉर्क के बारे में बात करें तो 4400 आरपीएम पर 113 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| 

Glanza CNG Engine: E-सीएनजी इंजन कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी इंजन कैपेसिटी 1197cc(.001197m³)- 4 Cylinders (BS6 Phase 2) है और इसके मैक्स पावर के बारे में बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 57 KW तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 4300 आरपीएम पर 98.5 तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

Toyota Glanza Mileage

Glanza Mileage: यदि इस गाड़ी के माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी माइलेज काफी दमदार है K सीरीज पेट्रोल की माइलेज 22.94 km/l है और E-CNG टेक्नोलॉजी के साथ इसकी माइलेज 30.31 km/l है|

Toyota Glanza Price 

Glanza Petrol Price: इस कार के अगर प्राइस की बात करें तो इसके बेस मॉडल E मैन्युअल ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली में) 6,86,000 रुपए और इसके टॉप वैरियंट V AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपए है|

Glanza CNG Price: वहीं अगर सीएनजी वेरिएंट्स के प्राइस की बात करें तो पहले वेरिएंट S MT की एक्स शोरूम कीमत 8,65,000 रुपए और दूसरे वेरिएंट G MT की एक्स शोरूम कीमत 9,68,000 रुपए है|

Toyota Glanza EMI: अगर आप इस कार के EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

News Source: Official Toyota Bharat

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट