Upcoming 7 Seater Cars In India: भारतीय बाजार में जल्द ही 3 नई कारें लांच होने जा रही है| हुंडई, किया और टोयोटा कंपनी की यह गाड़ियां जल्दी मार्केट में एंट्री करने वाली है| बता दें कि लांच होने वाली यह तीनों गाड़ियां 7 सीटर है| इन तीनों कारों के नाम है टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड, न्यू जेन किआ कार्निवल और हुंडई अलकज़ार फेसलिफ्ट|
Upcoming Cars 2024: अगर आप भी 7 सीटर गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं| तो आप सभी को बता दें किजल्दी भारतीय बाजार में 3 नई 7 सीटर कारें लांच होने जा रही है| टोयोटा, किआ और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी नई 7 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है| जल्द ही यह नई कारें आपको भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई दिखने वाली है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं| पूरी अपडेट देखने के लिए हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे-
Toyota Fortuner Mild Hybrid
टोयोटा फॉर्च्यूनर की अगर बात करें तो इस कार के बारे में तो सभी ने सुना होगा| भारतीय बाजार में यह काफी लोकप्रिय कारों में से एक है| इसकी लोकप्रियता को देखते हुए टोयोटा कंपनी फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने जा रही है| मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो टोयोटा की यह अपकमिंग कार फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड मॉडल वर्ष 2024 के अंत तक या फिर वर्ष 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है|
New Gen Kia Carnival
किआ की अपकमिंग कार के बारे में अगर बात करें तो कंपनी अपनी लोकप्रिय कार कार्निवल MPV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है| बता दे कि इस अपडेटेड वर्जन का नाम न्यू जेन किआ कार्निवल हो सकता है| इस अपडेटेड वर्जन के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है| नए अपडेटेड वर्जन में ग्राहकों को इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है|
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई कंपनी जल्द ही Alcazar कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है| हाल ही में कंपनी द्वारा हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था| ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया था जिसकी वजह से हुंडई अलकज़ार फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है| हुंडई अपकमिंग कार अलकज़ार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है| इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो इसमें लेवल दो ADAS टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है| हुंडई अल्काजार के मौजूदा मॉडल की अगर कीमत की बात करें तो 7 सीटर मॉडल का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस (न्यू दिल्ली में) 16,77,500 रुपए है|