कम बजट वालों के लिए सनरूफ वाली 5 ऐसी कारें जो बजट और फीचर दोनों में है बेस्ट, कीमत 9 लाख से भी कम

Sunroof Cars Under 9 Lakhs: बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों की रुचि सनरूफ वाली कारों की तरफ ज्यादा बढ़ रही है| इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको 5 बजट वाली सनरूफ कारों तथा उनकी कीमत विस्तार से बताएंगे|


Sunroof Cars Under 9 Lakhs: अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप कम बजट में सनरूफ वाली कार चाहते हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको 9 लाख से भी कम कीमत में सनरूफ दे रही है| इन कारों में टाटा की अल्ट्रोज, किया कि सोनेट, हुंडई की एक्सटर, टाटा की पंच और हुंडई i20 के कुछ खास वेरिएंट शामिल है| जिनमें आपको सनरूफ की सुविधा दी गई है| तो आज हम आपको इन सभी कारों के सनरूफ वाले वेरिएंट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

1. Tata Altroz

अगर आप भी बजट में सनरूफ वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टाटा अल्ट्रोज का XM S वेरिएंट सबसे शानदार ऑप्शन होने वाला है| इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,44,900 रुपए है| इसमें आपको सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही यह कार हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर से भी लैस है|

2. Kia Sonet

सनरूफ वाले बजट सेगमेंट में दूसरी कार है किया कि सोनेट| इस कार के HTE (O) वेरिएंट में सनरूफ देखने को मिलता है| सनरूफ वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपए है| यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ-साथ हाई लाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, हैलोजन हेडलैंप, 6 एयरबैग, रियर एसी वेंट जैसे जबरदस्त फीचर से भी लैस है|

3. Hyundai Exter

बजट वाले सनरूफ सेगमेंट में हुंडई की एक्सटर कार तीसरे नंबर पर आती है| इस कार के SX वेरिएंट में स्मार्ट सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है| 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर (SX) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,23,300 रुपए है|  

4. Tata Punch

बजट में अगर सनरूफ वाली कार लेना चाहते हैं तो इसमें टाटा की पंच कार भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है| Accomplished Sunroof वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,34,900 रुपए है| वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ-साथ इसमें एलईडी टेल लैंप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं|

5. Hyundai i20

हुंडई की i20 में भी सनरूफ का ऑप्शन दिया जा रहा है| बजट वाले सनरूफ सेगमेंट में यह 5th नंबर पर आती है| इस कर के Sportz (O) वेरिएंटमें सनरूफ देखने को मिलता है| 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल मैनुअल स्पोर्टज़ (O) की एक्स शोरूम कीमत 8,72,800 रुपए है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट