Royal Enfield Shotgun 650: दमदार माइलेज, पावरफुल इंजन, मस्कुलर बॉडी जैसा कि अब आप जान ही चुके होंगे कि हम रॉयल एनफील्ड की बात कर रहे हैं| रॉयल एनफील्ड अपने आप में ही एक अलग ब्रांड है, यह एक बहुत ही जबरदस्त और धांसू ब्रांड है| जो हमेशा की तरह अच्छी बाइक्स को मार्केट में पेश करता है| इसी प्रकार से रॉयल एनफील्ड द्वारा शॉटगन 650 बाइक को लांच किया गया है| शॉटगन 650 बाइक की बात की जाए तो यह एक बहुत ही शानदार और जबरदस्त बाइक है|
इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm की है| इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.8 हैl रॉयल एनफील्ड द्वारा आप कभी भी मायूस नहीं हो सकते| यह हर दिलों की धड़कन है| आज हम आपको रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के प्राइस, कलर, वेरिएंट, जबरदस्त फीचर्स और भी बहुत शानदार चीज इसके बारे में बताने जा रही है, तो लिए इस लेख के माध्यम से रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के बारे में कुछ जाने-
Shotgun 650 Features
शॉटगन 650 में कुछ खास और अनोखे फीचर्स है| अब हम आपको इसके कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में अवगत करवाने जा रहे हैं| इसके फीचर्स में शॉटगन 650 की बोनस में कुछ कस्टमाइजेशन की गई है| यदि शॉटगन 650 के महत्वपूर्ण हाईलाइट के बारे में बात करें तो इसका माड्यूलर डिजाइन इसे 3 मोड्स में स्विच करने के लिए इसे सक्षम बनाता है| शॉटगन 650 बाइक की सीट सिंगल सीटर, डबल सीटर और टूरर में आसानी से कन्वर्ट हो जाता है| इस बाइक में आपको डिजिटल एनालॉग क्लस्टर की ट्रिपर नेवीगेशन देखने को मिलेगा| साथ ही मैं आपको यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन भी देखने को मिलेगा|
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको ग्लौसी अल्युमिनियम स्विचगियर विद एडजेस्टेबल लीवर भी देखने को मिलेगा| इस बाइक के बहुत ही जबरदस्त फीचर्स है यदि इस बाइक के एलॉय व्हील के बारे में बात करें तो इसका एलॉय व्हील ट्यूबलेस है| साथ ही मैं आपको इस बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा जिससे आप राइड के वक्त में अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं| यदि इस बाइक के हेड लैंप की बात की जाए तो इसके हेडलैंप की लुक हमेशा की तरह काफी क्लासी और प्रीमियम है|
Shotgun 650 Colors
जैसा कि आप सभी जानते हैं रॉयल एनफील्ड बाइकके कलर हमेशा की तरह रिच और प्रीमियम होते हैं| हर बार की तरह रॉयल एनफील्ड में अपनी बाइक में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी है और इसके रंगों में तो बिल्कुल भी नहीं| जैसे कि इस बाइक के नाम में रॉयल है इस प्रकार से रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के रंग भी काफी रॉयल है| इस बाइक के रंग स्टैंसिल व्हाइट, शीट मेटल ग्रे, ड्रिल ग्रीन, प्लाज्मा ब्लूइस बाइक में आपको रंग देखने को मिलेंगे| रंगों के हिसाब से बाइक्स की प्राइस भी अलग-अलग है|
Shotgun 650 Variants
शॉटगन 650 के वेरिएंट्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे| यह वेरिएंट्स है कस्टम शेड, कस्टम प्रो एंड कस्टम स्पेशल|
Shotgun 650 Price
अब हम आपको शॉटगन 650 के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, कि अलग-अलग रंगों के हिसाब से इसके रंग भी अलग-अलग है| हम आपको इसके रंग और वेरिएंट के हिसाब से इस बाइक का प्राइस बताने जा रहे हैं| यदि कस्टम शेड वेरिएंट की बात की जाए तो इस बाइक का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 3,59,430 रुपए है और इस वेरिएंट में आपको शीट मेटल ग्रे रंग देखने को मिलता है|
वहीं यदि कस्टम प्रो की बात की जाए तो यह आपको मार्केट में इसका एक्स शोरूम प्राइस 3,70,138 रुपए है और इसमें आपको दो रंग देखने को मिलेंगे प्लाज्मा ब्लू एंड ग्रीन चिल्ली| वहीं यदि कस्टम स्पेशल की बात की जाए तो इस वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 3,73,000 रुपए है और इसमें आपको स्टैंसिल व्हाइट कलर देखने को मिलता है|
Shotgun 650 Engine
यदि इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो शॉटगन 650 का इंजन टाइप पैरेलल ट्विन, फॉर स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड देखने को मिलता है| वहीं इसके इंजन के बारे में बात की जाए तो इसका इंजन 648 cc का है| यदि शॉटगन 650 के मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 7250 आरपीएम पर 34.6kw तक का अधिकम पावर जेनरेट करती है, वहीं यदि इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 5650 आरपीएम पर 53.3nm तक का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है|
Shotgun 650 Mileage
यदि शॉटगन 650 के माइलेज के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको लगभग 22 km/l तक की माइलेज देती है| साधारण भाषा में कहा जाए तो यह बाइक 1 लीटर में 22 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है|