Royal Enfield Classic 350 Flex Fuel: आप सभी को बता दें कि दिल्ली में चल रहे Bharat Mobility Global Expo 2024 में Royal Enfield की तरफ से Flex Fuel पर चलने वाली एक जबरदस्त मोटरसाइकिल की पेशकश की गई| आप सभी को बता दें कि भारत Bharat Mobility Expo 2024 में देश की सैकड़ो जानी मानी ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया था|
यह Bharat Mobility Expo 2024 1 से 3 फरवरी तक चला| आप सभी को बता दें कि Flex Fuel के चलते आपको पेट्रोल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है| Bharat Mobility Global Expo 2024 में इसकी पहली झलक दिखाई दी| पहली झलक में यह मोटरसाइकिल Green और Red Colour में पेश किया गया है|
Royal Enfield Classic 350 Flex Fuel 2024
Royal Enfield द्वारा अपने बेहद पॉपुलर मॉडल Classic 350 को जबरदस्त Flex Fuel Engine के साथ तैयार किया है साधारण भाषा में समझे तो यह फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल इथेनॉल मिक्स पेट्रोल से दौड़ेगी|
Read Also :- जल्दी देख नए धांसू फीचर्स, Hero Splendor Plus Price, Specifications
Royal Enfield Classic 350 Flex Fuel Engine
Royal Enfield Classic Flex Fuel मॉडल में Air Cooled 349 cc सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है| यह 6100 rpm पर 20.2 hp की पावर तथा 4000 rpm पर 27nm का टॉर्क प्रदान करता है साथ ही साथ इसको 5 Speed ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है हो सकता है कंपनी आने वाले समय में अपने दूसरे मॉडल को भी Flex Fuel Version में पेश करें|
Royal Enfield Flex Fuel Features
Royal Enfield Flex Fuel के फीचर्स की अगर बात की जाए तो आप सभी को यह जानकर खुशी होगी की फ्लेक्स फ्यूल की कीमत नॉर्मल पेट्रोल की कीमत से कम होती है| इस फ्यूल को E20 के नाम से भी जाना जाता है | इसे 20% (E20) और 85% (E85) Fuel के बीच किसी भी Ethanol-Petrol मिक्स होने पर चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है|
Source :- Live Hindustan