रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी 2024 मॉडल लॉन्च, कीमत, सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर देखें


आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इस कार के बारे में बात की जाए तो रेनॉल्ट ट्राइबर जबरदस्त वेरिएंट्स के साथ मार्केट में लांच हुई है| आज हम आपको रेनॉल्ट ड्राइवर के आरएक्सटी मॉडल के बारे में बताएंगे| रेनॉल्ट ट्राइबर की अगर बात की जाए तो यह गाड़ी 7 सीटर है| इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

ट्राइबर आरएक्सटी डाइमेंशन

यदि ट्राइबर आरएक्सटी  के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm और ऊंचाई 1643 mm है| इसी तरह से यदि आरएक्सटी के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 182 mm है| यदि इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात की जाए तो इसका फ्यूल टैंक 40 लीटर का है| रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी के व्हील रेस की बात की जाए तो यह 2636 mm है|

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी इंजन 

यदि हम ट्राइबर आरएक्सटी इंजन की बात करें तो बहुत ही पावरफुल है| रेनॉल्ट द्वारा लांच किया गया यह ट्राइबर आरएक्सटी का इंजन दमदार तथा पावरफुल इंजन है| यदि इस वेरिएंट के इंजन की बात की जाए तो यह एनर्जी इंजन की 5-speed ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है| यदि आरएक्सटी वेरिएंट के ड्राइव टाइप की बात की जाए तो यह फ्रंट व्हील ड्राइव टाइप है| इसी तरह से यदि रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी फ्यूल टाइप की बात की जाए तो आरएक्सटी का फ्यूल टाइप पेट्रोल है| 

ट्राइबर आरएक्सटी परफॉर्मेंस

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आरएक्सटी की परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं| जैसा कि आप सभी ने देखा है की रेनॉल्ट ने हमेशा अपने बेस्ट गाड़ियां उपलब्ध करवाई हैं, इस तरह से अब रेनॉल्ट ट्राइबर द्वारा आरएक्सटी मॉडल में जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ इसका आयोजन किया गया है|यदि इसकी मैक्स पावर (PS) की बात करें तो यह 72PS @ 6250 rpm है और इसी तरह से यदि मैक्स टॉक (NM)की बात करें तो यह 96 Nm @ 3500 rpm है|

ट्राइबर आरएक्सटी एक्सटीरियर

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी एक्सटीरियर

अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा में रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी के एक्सटीरियर के बारे में बताने जा रहे हैं| यह निम्न है-

  • इसका एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें शानदार प्रोजेक्टर हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं||
  • व्हील आर्च क्लैड्डिंग की बात की जाए तो यह देखने में बहुत ही जबरदस्त लगती है|
  • यदि इसके बंपर की बात करें तो इसका बंपर बॉडी कलर्ड बंपर है| उदाहरण के लिए यदि आपकी गाड़ी लाल रंग की है तो आपका बंपर भी लाल रंग का होगा|
  • यदि आरएक्सटी व्हील कवर की बात करें तो इसके फूल व्हील कवर है जो दिखने में काफी शानदार लुक देते हैं|
  • ट्राइबर आरएक्सटी के एक्सटीरियर आउटर रियर व्यू मिरर की बात की जाए तो वह मिस्टी ब्लैक कलर में आते हैं|
  • इस कार में यदि इसके ग्रिल की बात की जाए तो वह ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रील है जो की एक शानदार लुक देती है|
  • इस मॉडल को डोर हैंडल गाड़ी के बॉडी कलर की तरह मिलता है |
  • यदि इसके रूफ रेल की बात की जाए तो यह 50 किलो का वजन संभाल सकती है| 
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर ऑन ओआरबीएम की बात की जाए तो इसके बाहरी शीशे पर इंडिकेटर भी दिए गए हैं|

यहां भी पढ़ें :- Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस के नए मॉडल में फीचर्स की भरमार, सेफ्टी फीचर्स भी है खास

ट्राइबर आरएक्सटी इंटीरियर

ट्राइबर आरएक्सटी इंटीरियर
इंटीरियर

ऊपर हमने आपको रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी के एक्सटीरियर के बारे में बताया है, अब हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा इसके इंटीरियर्स के बारे में अवगत करवाने जा रहे हैं, यह निम्न प्रकार के हैं-

  • इस कार कि अगर सीटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो इस गाड़ी में कुल 7 सीट्स दी गई है| 7 सीटर सेगमेंट में रेनॉल्ट की यह है काफी जबरदस्त कारों में से एक है|
  • इसके इंटीरियर फीचर में एक एलइडी केबिन लैंप देखने को मिलेगा|
  • यदि इसके डैशबोर्ड की बात करें तो इसका डैशबोर्ड ड्यूल टोन डैशबोर्ड है|
  • आरएक्सटी इंटीरियर में यदि डोर हैंडल की बात की जाए तो यह ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स इसमें आपको देखने को मिलेंगे|
  • यदि एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात की जाए तो इसमें यह देखने में बहुत ही शानदार लुक देती है|
  • फैब्रिक उपहॉलस्टरी की बात की जाए तो इसमें जपाड़ा फैब्रिक आता है|

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी सेफ्टी फीचर्स

यदि रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी की सेफ्टी की बात की जाए तो रेनॉल्ट कंपनी के द्वारा इसकी बहुत ही जबरदस्त और शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं| इन फीचर्स के चलते ग्राहक अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है और वह यह कार खरीदने में जरा भी हेसिटेशन महसूस नहीं करेगा| इसके फीचर्स निम्न है-

  • गाड़ी के चलते समय यह आपको सीट बेल्ट का रिमाइंडर देता है| यह सीट बेल्ट रिमाइंडर न केवल ड्राइवर को मिलता है परंतु पैसेंजर को भी मिलता है| 
  • ट्राइबर आरएक्सटी सेफ्टी के बारे में बात की जाए तो सबसे अहम इसका सेफ्टी फीचर एयरबैग है| इसमें लगभग 2 एयरबैग दिए गए हैं जो की फ्रंट एयरबैग ड्राइवर तथा पैसेंजरकी सीट पर दिए गए हैं|
  • इस कार में एबीएस + ईबीडी विद ब्रेक असिस्ट के साथ दिया गया है| 
  • यदि आप अपनी गाड़ी की गति को बहुत ज्यादा बढ़ता है तो यह आपको स्पीड अलर्ट का वार्निंग भी देती है| 
  • इस कार में अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल स्टार्ट सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं|
  • इस मॉडल में रिवर्स पार्कइंग सेंसर की भी ऑप्शन है, आप आसानी से अपनी कार पार्क कर सकते हैं|
  • इस कार का अन्य सेफ्टी फीचर रियर डोर चाइल्ड लॉक भी है|
  • आरएक्सटी कैसे सेफ्टी फीचर बात की जाए तो इसमें स्पीड सेंसिंग डोर लॉक की भी ऑप्शन आता है, जिससे कि जब आपकी गाड़ी अपनी गति पकड़ी है तो उस टाइम आपका डोर ऑटोमेटिक लॉक हो जाता है| 
  • किसी दुर्घटना के समय यह कार ऑटोमेटिक अनलॉक भी हो जाती है अन्यथा इस कर में इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक सिस्टम भी है|

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी प्राइस 

ट्राइबर आरएक्सटी

यदि रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 7,60,500 रुपए तक का है| यह प्राइस आपको दिल्ली के आधार पर बताया जा रहा है| अलग-अलग स्टेटस में अलग-अलग प्राइस दिए गए हैं|

यहां भी पढ़ें :- न्यू टाटा नेक्सन प्राइस, परफॉर्मेंस और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट