नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा टाटा नेक्सन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| यह कार दिखने में बहुत ही जबरदस्त और शानदार लगती है| केवल लुक वाइस ही नेक्सन कार शानदार नहीं है, बल्कि इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं| अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई टाटा नेक्सन ने मार्केट में अलग ही जगह बना दी है| टाटा नेक्सन के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे|
टाटा नेक्सन रंग
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा नेक्सन के रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं| टाटा नेक्सन कई रंगों में मार्केट में उपलब्ध है और हर एक रंग टाटा नेक्सन कार पर दिखने में बहुत ही शानदार लगता है| यह रंग निम्न है-
- Fearless Purple Dual Tone
- Dayton Grey
- Flame Red
- Calgary White
दोस्तों ऊपर हमने आपको टाटा नेक्सन उपलब्ध रंगों के बारे में बताया है| प्रत्येक रंग टाटा नेक्सन में बहुत ही सुंदर लगता है और हर रंग नेक्सन पर अपनी अलग छाप छोड़ता है और यह रंग डे लाइट और नाइट लाइट में अलग-अलग तरह से चमकता है, जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है|
न्यू टाटा नेक्सन प्राइस
टाटा नेक्सन प्राइस की बात करें तो टाटा नेक्सन का बेस मॉडल Smart 1.2 Petrol ₹8,14,990 lakh तक का है और टॉप मॉडल Fearless + S AMT DT 1.5, Diesel ₹13,59,990 lakh रुपए तक का है|
टाटा नेक्सन सेफ्टी फीचर्स
टाटा नेक्सन सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसके यह फीचर्स बहुत ही ज्यादा जबरदस्त | टाटा द्वारा लांच की गई नेक्सन कार में बहुत ही जबरदस्त और उम्दा फीचर्स का आविष्कार किया है, जिनके चलते लोग नेक्सन कार की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं| टाटा नेक्सन सेफ्टी फीचर्स के बारे में हमने आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे अवगत कराया है, कृपया इन्हें देखें-
- फ्रंट लिफ्टेड केबिन:- यदि फ्रंट लिफ्टेड केबिन की बात की जाए तो इसमें टाटा नेक्सन कार पूरी तरह से लोहे से बने फ्रेम में है, जिससे कि यह ड्राइवर को और कार में बैठने वाले अन्य सभी लोगों को एक बहुत ही जबरदस्त सेफ्टी प्रदान करती है|
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम:- यदि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के बारे में बात करें तो यह प्रोग्राम आपको सड़क में आ रही किसी भी तरह के मोड को नेविगेट करता है, जिससे कि ड्राइवर को सड़क पर चलने के लिए आत्मविश्वास बना रहता है अन्यथा वह सेफ फील करता है|
- एयरबैग:- एयरबैग कार में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है, यह कार में बैठे लोगों के लिए दुर्घटना के समय के लिए एक बहुत ही अच्छी सुरक्षा पैदा करता है| टाटा नेक्सन कार में लगभग 6 एयरबैग है, जो की एक जबरदस्त सेफ्टी का प्रमाण है|
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम:- यदि इस कार के टायर्स की बात की जाए तो टाटा नेक्सन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है, जो कि आपको एक अच्छी राइड प्रदान करती है| टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से हमारा अर्थ यह है कि यह ड्राइवर को आनंदमय और स्मूथ राइड देती है|
- ऑटो हेडलैंप्स विद रेन सेंसिंग वाइपर्स:- इस सेफ्टी फीचर्स के अंतर्गत आपकी ड्राइव को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए यह सेफ्टी फीचर, इस फीचर से तात्पर्य यह है कि यदि ड्राइव करते समय अचानक से बारिश होती है तो यह फीचर रेन को सेंस करने की क्षमता रखता है और इसके वाइपर्स ऑटोमेटिक ही चलने लगा पड़ते हैं|
- रिवर्स पार्किंग कैमरा:- रिवर्स पार्किंग कैमरा यह है कि इसमें जब ड्राइवर अपनी कर रिवर्स कार रहा होता है, तब कर की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर बैक कैमरे का व्यू दिखता है जिससे कि ड्राइवर आसानी से कैमरे की मदद से पीछे मुड़े बिना अपनी कार रिवर्स कर सकता है|
- ब्लाइंड व्यू मॉनिटर:- यदि ब्लाइंड ब्लू कैमरे की बात की जाए तो इसके अंतर्गत यदि आप अपने लेफ्ट इंडिकेटर को ऑन करते हैं तो आप लेफ्ट साइड के कैमरे का व्यू अपनी कार की स्क्रीन पर देख सकते हैं और यदि आप अपने राइट इंडिकेटर को ऑन करते हैं तो आप राइट साइड के कैमरे का व्यू अपनी कर में देख सकते हैं|
- 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम विद फ्रंट पार्किंग सिस्टम:- टाटा नेक्सन के कुछ वेरिएंट्स में 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम विद फ्रंट पार्किंग सिस्टम भी है, जिसके अंतर्गत आप आसानी से कहीं भी अपनी कार पार्क कर सकते हैं|
- ई कॉल :- ई कॉल से हमारा तात्पर्य यह है कि यदि किसी क्षतिपूर्वक समय पर किसी व्यक्ति को कोई इमरजेंसी कॉल जैसे कि पुलिस स्टेशन,एम्बुलेंस सेवाओं के लिए कॉल करनी है तो वह ई कॉल के जरिए कर सकता है|
- वी कॉल:- इसी तरह से यदि व्यक्ति कार सर्विस सेंटर में कॉल करना चाहता हो वी कॉल के जरिए कर सकता है| यदि वहां पर ग्रीन लाइट का इंडिकेशन आता है तो आपकी कॉल कनेक्ट हो रही है परंतु अगर किसी रेड लाइट का इंडिकेशन आता है तो आपकी कॉल कनेक्ट होने में कुछ परेशानी आ रही है अन्यथा कनेक्ट नहीं हो रही है|
- फ्रंट फोग लैंप विद कॉर्निंग फंक्शंस:- इस फीचर के अंतर्गत नेक्सन कार में एक फ्रंट फोग लैंप दिया गया है, जिससे आप यदि ड्राइव करते समय आपकी कार के आगे फोग आती है तो यह फीचर आपको आसानी से बिना किसी धुंधलेपन के आगे का व्यू देखने में सहायता करता है|
यहां भी देखें :- फुल चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर, Tata Tigor EV Price, Safety, Range, Colors
न्यू टाटा नेक्सन परफॉर्मेंस
टाटा नेक्सन परफॉर्मेंस के अंतर्गत नेक्सन कार ने अपना बहुत ही शानदार योगदान दिया है, जिसके चलते इसमें मार्केट में अपनी अलग ही जगह बना ली है| टाटा नेक्सन टर्बोचार्जर पेट्रोल और डीजल में बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस है| इसके बारे में अन्य जानकारी के लिए हमारी आर्टिकल को पढ़ें-
- टर्बोचार्जड इंजन:- यदि टर्बो चार्जड इंजनकी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमेंपेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स है| यदि इसमें टर्बोचार्जड पेट्रोल 1.2l की बात की जाए तो इसमें 120 PS पर 88.2 किलोवाट की पावर जनरेट करता है और इसके 1.5l डीजल की बात की जाए तो 115PS पर 84.5 किलोवाट की पावर जनरेट करता है|
- ग्राउंड क्लीयरेंस:- यदि टाटा नेक्सन में नेक्सन कार की ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में बात करें तो यह लगभग 208 mm है|
टाटा नेक्सन टेक्नोलॉजी
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं समय के साथ लोगों के नए नए आविष्कार के चलते टेक्नोलॉजी में बदलाव चलते आ रहे हैं,जिसके चलते हमारी टेक्नोलॉजी काफी हद तक एडवांस्ड हो चुकी है| इसी प्रकार से टाटा नेक्सन में भी नई इन्नोवेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नेक्सन में कई प्रकार के तकनीकी बदलाव हुए हैं, यह बदलाव निम्न है-
- वायरलेस चार्जर
- ऑडियोवर्क्स
- एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले विद वायरलेस कनेक्टिविटी
- नेविगेशन डिस्पले ऑन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 26.03 cm फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन
- 26.03 cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वॉइस एसिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
- जेबीएल-ब्रांडेड 9-स्पीकर और सबवूफर
यहां भी देखें :- सिर्फ 57 मिनट चार्ज करने पर 320 Km चलेगी यह कार, कीमत बस इतनी, Citroen eC3 Electric
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ई कॉल क्या है?
यदि किसी क्षतिपूर्वक समय पर किसी व्यक्ति को कोई इमरजेंसी कॉल जैसे कि पुलिस स्टेशन,एम्बुलेंस सेवाओं के लिए कॉल करनी है तो वह ई कॉल के जरिए कर सकता है|
वी कॉल क्या है?
यदि व्यक्ति कार सर्विस सेंटर में कॉल करना चाहता हो वी कॉल के जरिए कर सकता है| यदि वहां पर ग्रीन लाइट का इंडिकेशन आता है तो आपकी कॉल कनेक्ट हो रही है परंतु अगर किसी रेड लाइट का इंडिकेशन आता है तो आपकी कॉल कनेक्ट होने में कुछ परेशानी आ रही है अन्यथा कनेक्ट नहीं हो रही है|