Ola को देने मात, आ गया टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 108 Kmph की टॉप स्पीड


New Vida V1 Plus: हीरो विडा V1 प्लस हीरो कंपनी द्वारा लांच की गई एक बहुत ही शानदार स्कूटर है| शानदार स्कूटर के साथ अच्छी लुक और अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह स्कूटर हर जगह चर्चा में है| आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा विडा V1 प्लस के बारे में बताने जा रहे हैं| इस स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

New Vida V1 Plus Features

स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी जबरदस्त है| न केवल लुक परंतु इसके कलर्स और अन्य सभी फीचर्स काफी जबरदस्त है| स्कूटर के रियल वर्ल्ड  रेंज 100 km है| वहीं इसके टॉर्क के बारे में बात करें तो इसकी टॉर्क 25 kw की है| अगर इस स्कूटर के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है| यह डिस्प्ले ओटीए इनेबल्ड 7 टीएफटी टच स्क्रीन के साथ देखने को मिलती है जो की डार्क और ऑटो मोड के साथ देखने को मिलेगा| इसकी इस डिस्प्ले में आप आसानी से अपने फोन के साथ कनेक्ट करके इस स्कूटर की अपडेट जान सकते हैं|

जिसमें आपको नेवीगेशन फुल मैप, ट्रैक स्कूटर, ट्रिप एनालिटिक्स, स्कूटर हेल्थ, चार्जिंग स्टेशन जैसी चीजों का आसानी से पता कर सकते हैं| हेडलैंप के बारे में बात करें इसके हेडलैंप की लुक दिखने में काफी जबरदस्त है| इसका हेड लैंप प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप के साथ देखने को मिलता है| बूट स्पेस के बारे में बात करें तो इसका बूट स्पेस 26 लीटर का है जिसमें आप आसानी से अपना सामान रख सकते हैं| सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक ,एसओएस अलर्ट बटन के साथ, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलते हैं|

सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें आपको कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट्स और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसी जबरदस्त सुविधा इस स्कूटर में देखने को मिलती है| बैटरी के वारंटी के बारे में बात करें तो इसके स्कूटर की वारंटी फाइव ईयर 50000 km और बैटरी के वारंटी 3 ईयर 30000 km देखने को मिलती है| वही इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm है| इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी काफी जबरदस्त है| इसको आप आसानी से रिमूव करके चार्ज कर सकते हैं| इस स्कूटर में आपको तीन जबरदस्त रीडिंग मोड देखने को मिलते हैं जो कि इको, राइड और सपोर्ट देखने को मिलते हैं|

Hero Vida V1 Plus Price

Hero Vida V1 Plus
Hero Vida V1 Plus

यदि इस स्कूटर के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस काफी अच्छा है| इस स्कूटर का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 97,800 रुपए है|

Hero Vida V1 Plus Range

इस स्कूटर के रेंज के बारे में बात करें तो इसकी रेंज काफी कमाल की है| इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 143 किलोमीटर है अन्यथा इसकी टॉप स्पीड 108 किलोमीटर प्रति घंटा है और अगर इस स्कूटर के एक्सीलरेशन के बारे में बात करें तो यह स्कूटर 3.4 s मैं 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे में आसानी से पकडती है|

Hero Vida V1 Plus Charging

हीरो विडा V1 प्लस की चार्जिंग के बारे में बात करें तो इसकी चार्जिंग काफी जबरदस्त है| 65 मिनट में यह स्कूटर 0-80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है जो की एक जबरदस्त चार्जिंग कैपेसिटी है|

Hero Vida V1 Plus Colors

Vida V1 Plus Electric Scooter
Vida V1 Plus Electric Scooter

स्कूटर के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको पांच शानदार रंगों में देखने को मिलती है जो की रेड, ब्लैक, सियान, व्हाइट और ऑरेंज में देखने को मिलती है|

Vida V1 Plus Electric Scooter Braking

हीरो विडा V1 प्लस के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो इसकी ब्रेकिंग काफी जबरदस्त है| इसकी फ्रंट ब्रेकिंग की बात करें तो यह डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है जो भी आपको सीबीएस के साथ देखने को मिलता है|

Hero Vida V1 Plus Battery Capacity

Vida V1 Plus स्कूटर के बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात की जाए तो इसकी बैट्री कैपेसिटी काफी शानदार है| इसकी इंस्टॉल्ड बैट्री कैपेसिटी 3.94 kwh है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट