New TVS X: टीवीएस कंपनी के द्वारा लॉन्च की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी एक्स मार्केट में काफी डिमांड पर है| उनका बैटरी और मस्त रेंज के साथ स्कूटी ने मार्केट में काफी धूम मचाई है और इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी जबरदस्त और शानदार है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टीवीएस एक्स के बारे में बताने जा रहे हैं| हमारे इस आर्टिकल के द्वारा आपको टीवीएस एक्स की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
TVS X Electric Scooter Features
टीवीएस एक्स के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी लाजवाब है| डिजाइन के बारे में बात करें तो यह स्कूटी बाकी अन्य स्कूटीयों से काफी भिन्न है| इसको बड़े शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है| लुक की बात करें तो इसकी लुक काफी मस्कुलर और एग्रेसिव है जो की इस स्कूटर को अन्य स्कूटीयों से अलग बनाती है| इस स्कूटी को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से तैयार किया गया है| एलॉय व्हील के बारे में बात करें तो इसके एलॉय व्हील हाईस्ट्रैंथ अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ देखने को मिलेंगे| बॉडी वर्क के बारे में बात करें तो इसमें आपको रैम एयर कुल्ड मोटर, हारमोनियास एयरोडायनेमिक प्रोफाइल जैसे लाजवाब फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं|
कंसोल मीटर के बारे में बात करें तो यह आपको टच स्क्रीन में देखने को मिलता है| यह आपको 10.2 इंच टीएफटी पैनोरमिक डिस्प्ले कॉम्पिटेटिव सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ देखने को मिलता है| इसकी डिस्प्ले टच स्क्रीन है जिसमें कि आप नेविगेशन के साथ फुल मैप, वेदर, इवी रूटिंग, शेयर राइड स्टेटस, रिसीव लिंक फंक्शन जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिलता है| इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको थेफ्ट अलर्ट, क्रैश/फॉल अलर्ट, ऑटो लॉक जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|
इस स्कूटर में आपको स्मार्ट हिल हॉलड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है| जिससे आप एफर्टलेस तरीके से अपनी स्कूटर कंट्रोल कर सकते हो| हेंडलबार की बात करें तो यह आपको नेकेड हेंडलबार लेआउट के साथ देखने को मिलती है| इस बाइक की अल्युमिनियम फ्रेम आपको एक अच्छा कंट्रोल ड्युरेबिलिटी फोटो परफॉर्मेंस प्रदान करती है| वहीं इसके हेडलाइट के बारे में बात करें तो यह आपको यूनीक स्टाइल में देखने को मिलती है और जिसमें आपको एलईडी टेक 2.0TM और रेजर पल्स के साथ देखने को मिलता है| इस स्कूटर की पावर और परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है|
TVS X Colors
टीवीएस एक्स के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको सिंगल कलर हेलकैट रेड में देखने को मिलती है| जिसमें यह स्कूटर काफी शानदार और प्यारी लगती है|
TVS X Price
टीवीएस एक्स के प्राइस के बारे में बात करें तो मार्केट में इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 2,49,990 रुपए है|
TVS X Range
यदि इस स्कूटर पर रेंज के बारे में बात करें तो इसकी रेंज काफी जबरदस्त है| साधारण भाषा में कहा जाए तो यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है जो की एक बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस है| यदि इस बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह बाइक 0-40 तक की रफ्तार पकड़ने के लिए 2.6 s का टाइम लेती है|
TVS X Electric Charging
यदि इसकी चार्जिंग के बारे में बात करें तो यह पोर्टेबल 950 w चार्जर के साथ देखने को मिलता है जिसमें आप 0-80% तक 4 घंटे 30 मिनट में आसानी से चार्ज कर सकते हैं|
Source : TvsMotor