New Renault Kwid में सस्ते में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स, कीमत 4.69 लाख से शुरू


New Renault Kwid में सस्ते में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स, कीमत 4.69 लाख से शुरू, जैसा कि आप सभी रीनॉल्ट कंपनी के बारे में जानते हैं, यह एक बहुत ही शानदार कंपनी है| काफी लंबे समय से चली आ रही रीनॉल्ट कंपनी इसमें मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है| इसमें अपनी कई कारों को लॉन्च करके अपनी काबिलियत को दर्शाया है| यह एक ऐसी कंपनी है जिसने विभिन्न करों को बनाकर हमेशा की तरह लोगों को इंप्रेस किया है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

इसी तरह से इस कंपनी के द्वारा क्विड कंपनी का उद्घाटन किया गया है| आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा रेनॉल्ट क्विड के बारे में बताने जा रहे हैं| रेनॉल्ट क्विड एक ऐसी कार है जिसमें जबरदस्त फीचर्स और धमाकेदार माइलेज देखने को मिलती है| इस कार के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को में अंत तक बन रहे-

रेनॉल्ट क्विड के फीचर्स

यदि रेनॉल्ट क्विड के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है| इसके फीचर्स के चलते मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है| कार के अंदर और बाहर के फीचर्स दोनों की मैटर करते हैं, इसलिए अब क्विड आपके लिए जबरदस्त फीचर्स लेकर आया है| यदि इसकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ऑन बोर्ड ट्रिप कंप्यूटर देखने को मिलेगा| साथ ही में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी देखने को मिलेगा| वहीं यदि इसके बंपर की बात की जाए तो इसका बंपर बॉडी बंपर है, यानी कि जिस कलर की आपकी कर होगी उस कलर का आपका बंपर होगा|

Renault Kwid Interior
Renault Kwid Interior

जहां तक इसके रियर सीट की बात की जाए तो वह फोल्डेबल रियर सीट है| इस कार में आपको आरबीएस एडजेस्टमेंट भी दी गई है| कुछ वेरिएंट्स में यह इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट है और कुछ कार में यह इंटरनल एडजस्टमेंट है|इसी के साथ आपको 3D mat देखने को मिलेगा यह स्पॉटलेस फ्री है और दिखने में काफी स्टाइलिश और क्वालिटी भी काफी अच्छी है| वहीं यदि इसके एलॉय व्हील की बात की जाए तो वह दिखने में काफी स्पोर्टी लुक देता है और कार को एक स्टाइलिश लुक देता है|

New Renault Kwid Price

यदि रेनॉल्ट क्विड कार के प्राइस की बात की जाए तो इसका बेस मॉडल RXE 1.0L का एक्स शोरूम प्राइस 4,69,500 है और टॉप मॉडल CLIMBER 1.0 AMT DT का  एक्स शोरूम प्राइस 6,44,500 है|

VariantsEx-Showroom Price
RXE 1.0L4,69,500
RXL(O) 1.0L4,99,500
RXL(O) 1.0L AMT5,44,500
RXT 1.0L5,50,000
CLIMBER 1.0 MT5,87,500
RXT 1.0L AMT5,95,000
CLIMBER 1.0 MT DT5,99,500
CLIMBER 1.0 AMT6,32,500
1.0 AMT DT6,44,500

New Renault Kwid 2024 Specification

अब हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ विशेष बताने जा रहे हैं| यदि रेनॉल्ट क्विड के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन 999 cc का है| वहीं यदि इसके इंजन टाइप और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 1.0SCe MT&easy-R है| यदि इसकी सिलेंडर की बात की जाए तो इसमें 3 सिलेंडर दिए गए हैं, वहीं इसकी गियर के बारे में बात करें तो इसका गियर 5+1(Reverse) गियर है| यदि इसके मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 5500 rpms पर 68 ps तक का अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं यदि इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो यह 4250 आरपीएम पर 91 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

यहां भी पढ़े :- रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सटी 2024 मॉडल लॉन्च, कीमत, सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर देखें

यदि इसके स्टीयरिंग की बात की जाए तो इसका स्टेरिंग इलेक्ट्रिक पावर है| इसकी सस्पेंशन टाइप के बारे में बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन मैकफ़र्सन स्टर्ट विद लोअर ट्रांसवर्सली लिंक है और रियर सस्पेंशन ट्विस्ट बीम सस्पेंशन विद कॉइल स्प्रिंग है|वही अभी इसके ब्रिक्स के बारे में बात की जाए तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है| यदि इसकी डाइमेंशन की बात करें तो इस रेनॉल्ट क्विड की लंबाई 3731mm, चौड़ाई 1579 mm और ऊंचाई 1474/1419 (with roof rail)  है| ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm है| 

New Renault Kwid Safety 2024

Renault Kwid
Renault Kwid

मेरी सेफ्टी  के बारे में बात करें तो रेनॉल्ट क्विड द्वारा सेफ्टी के बहुत ही जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं| यह आपकी ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सेफ्टी को सुनिश्चित करती है| चाहे आप ट्रैफिक का सामना कर रहे हो या फिर किसी सिटी में ड्राइव कर रहे हो इसकी सेफ्टी आपका निरंतर साथ देती है| बहुत ही जबरदस्त फीचर्स है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम देखने को मिलेगा| यह प्रोग्राम बहुत ही जबरदस्त है जिससे यह आपकी कर की डायरेक्शन को ऑटोमेटेकली करेक्ट कर देती है| इस कार में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप अपनी कार आसानी से पार्क कर सकते हैं|

रेनॉल्ट क्विड गाड़ी में ड्यूल एयरबैग की सुविधा है| इस कार में आपको टायर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जिसमें आपको आसानी से यह पता चल जाएगा कि आपका टायर की क्या स्थिति है और इसमें हवा कितनी है| इसमें आपको सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है| ABS + EBD की ब्रेक असिस्ट की सुविधा भी इस कार में मिलेगी| सेफ्टी के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको चाइल्ड लॉक भी देखने को मिलेगा| साथ ही मैं आपको हिल्स स्टार्ट एसिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलेगा|

Renault Kwid Competitor

Renault Kwid 2024
Renault Kwid 2024

रेनॉल्ट क्विड के अगर कंपीटीटर की बात करें तो इस कार का मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी सिलेरियो तथा मारुति सुजुकी अल्टो, अल्टो K10 से है|

यहां भी पढ़े :- कमाल के फीचर्स के साथ Hyundai Venue का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 8.92 लाख से शुरू

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट