Hyundai Venue N Line: हुंडई कंपनी द्वारा वेन्यू एन लाइन को लांच किया गया है| यह गाड़ी काफी जबरदस्त है और इसकी सेफ्टी, एक्सटीरियर इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है जो कि इसकी लुक को और ज्यादा एनहांस करते हैं| तो अब तक आप जान चुके हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वेन्यू एन लाइन के बारे में बताने जा रही है| इस गाड़ी की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें-
Venue N Line Features
यदि इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो यह कर काफी कंफर्ट और सुविधा प्रदान करती है| जिसमें आपको पावर ड्राइवर सीट 4 वे, ड्राइव मोड सिलेक्ट, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट विद स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, पावर विंडो फ्रंट और रियर ड्राइव साइड ऑटो अप डाउन सेफ्टी के साथ, रेयर एक वेंट, वायरलेस फोन चार्ज, टिल्ट स्टेरिंग, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग, फ्रंट मैप लैंप्स, रियल वाईपर और वॉशर, लगेज लैंप जैसे जबरदस्त फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं|
इन्फोटेनमेंट और कनेक्टिविटी की बात करें तो तो इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर कलर टीएफटी एम आई डीके साथ, इन्फोटेनमेंट सिस्टम 20.32 सेमी (8″), टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम – 20.32 सेमी (8″), एचडी इंफोटेनमेंट ब्लूलिंक सिस्टम, मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज, एंबिएंट साउंड देखने को मिलता है| साथ ही में हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्निक, एलेक्सा के साथ होम-टू-कार (H2C), ओवर-द-एयर अपडेट (इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मैप), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर स्पीकर, ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल विद स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा|
सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो यह आपको गजब की सेफ्टी प्रदान करती है जिसमें आपको ड्राइवर पैसेंजर साइड कर्टन एयरबैग देखने को मिलते हैं और इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर की सुविधा भी है|
Venue N Line Mileage
इस गाड़ी की माइलेज के बारे में बात करें तो यह दमदार और पावरफुल माइलेज देती है| एआरएआई के मुताबिक इस गाड़ी की माइलेज 18 किलोमीटर प्रति घंटा है| जो की काफी शानदार और अच्छी माइलेज है|
Venue N Line Engine
इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप 1.0 कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोलl है| इसका इंजन 998 cc का है| यदि इसके इंजन के मैक्स पावर के बारे में बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 88.3 (120) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है तथा मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 1 500 ~ 4 000 आरपीएम पर 172 nm तक की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Venue N Line Brake, Tyres & Suspension
वेन्यू एन लाइन के ब्रेक टायर और सस्पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं| इसके ब्रेक टायर और सस्पेंशन आपकी सुरक्षा की पुष्टि करते हैं| इसकी ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी दोनों ही ब्रेक डिस्क है| वहीं इसके टायर्स के बारे में बात करें तो जबरदस्त ग्रिप के साथ देखने को मिलते हैं| इसका फ्रंट टायर 215/60 आर 16 (डी=405.6 mm) डायमंड कट एलॉय विद एन लोगो है और रियर टायर 215/60 आर 16 (डी=405.6 mm) डायमंड कट एलॉय विद एन लोगो है| अब हम आपको इसकी सस्पेंशन के बारे में बताएंगे इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रटविद द कॉइल स्प्रिंग है और रियर सस्पेंशन कपल्ड टूरिजेन बीम एक्सल है|
Venue N Line Price
यदि इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 12,07,700 रुपए है तथा टॉप मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 13,89,800 रुपए है|