Jeep Compass Sport: एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ मिलेंगे जबरदस्त कंफर्ट और इन्फोटेनमेंट फीचर, जानिए पूरी अपडेट

Jeep Compass Sport: जीप कंपास स्पोर्ट में रिवर्स पार्क असिस्ट सेंसर, रियर वाइपर और डिफॉगर जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शानदार फीचर के साथ धमाकेदार इंटीरियर भी दिया गया है| इसमें 21.3 सेमी (8.4) टचस्क्रीन डिस्प्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है|


Jeep Compass Sport: जीप कंपास स्पोर्ट काफी शानदार और लाजवाब गाड़ी है जिसकी लुक काफी मस्कुलर और धांसू है| यही नहीं इसके फीचर्स भी काफी एडवांस्ड और दमदार है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जीप कंपास स्पोर्ट  के बारे में बताएंगे| इसकी विशेष जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Jeep Compass Sport Features:-

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जीप कंपास स्पोर्ट के शानदार फीचर्स के बारे में बताएंगे|

Exterior:- इस गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तोइसमें आपको न्यू फ्रंट फेशिया,काले रंग का साफ में एंटीना, ब्लैक सराउंड के साथ नई ब्राइट सेवन स्लॉट ग्रिल, ऑल राउंड क्रोम डे लाइट ओपनिंग, टर्न सिग्नल के साथ काले रंग के दरवाज़े के मिरर, बॉडी कलर डोर हैंडल्स, रियर स्पॉयलर,न्यू एलईडीरिफ्लेक्टर हेडलैंप्स,न्यू डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसे गजब के एक्सटीरियर फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं|

Interiors:- यदि इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60/40 स्प्लिट रियर सीट,डोर ट्रिम और आईपी पर ग्रे फैब्रिक के साथ काले कपड़े की सीटें जैसे गजब के फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे| साथ ही में आपको इसमें स्लाइडिंग आर्म रेस्ट के साथ फुल लेंथ फ्रंट फ्लोर कंसोल और रियर आर्म्रेस्ट की कप होल्डर के साथ आती है| 

Jeep Compass Sport Interior
Jeep Compass Sport Interior

Infotainment:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी इंपॉर्टेंट सिस्टम के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 21.3 सेमी (8.4) टचस्क्रीन डिस्प्ले आर1 लो, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ यूकनेक्टटीएम, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग, मीडिया हब: यूएसबी पोर्ट, रियर यूएसबी पोर्ट 12V पावर आउटलेट, स्पीकर्स (4) देखने को मिलता है|

Comfort & Convenience:- कंफर्ट का कन्वीनियंस के बारे मेंबात करें तो इसमें आपको सेकंड रो ए.सी 8.89 सेमी (3.5), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रिमोट कीलेस एंट्री, एकॉस्टिक विंडशील्ड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल डोर मिरर, वन टच एक्सप्रेस अप/डाउन फ्रंट पावर विंडोज़, रियर पावर विंडोज़, कैपलेस फ्यूल फिल्टर, पीछे के यात्रियों के लिए कोट हुक, मैनुअल ए.सी जैसे जबरदस्त कंफर्ट एंड कन्वीनियंस की गाड़ी में देखने को मिलेंगे| यही नहीं इसमें आपको पैसेंजर एयरबैग ऑन/ऑफ स्विच, कार्गो टाई डाउन लूप्स, सोलर कंट्रोल ग्लास, इंटीग्रेटेड सेंटर स्टैक डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल (केवल एटी वेरिएंट) इंजन स्टॉप स्टार्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स इस गाड़ी में है| 

Jeep Compass Sport Rear Side
Jeep Compass Sport Rear Side

Safety:- इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी), एडाप्टिव ब्रेक लाइट, एक्टिव टर्न सिग्नल, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस), चाइल्ड सीट एंकर – ISOFIX, डुअल-नोट इलेक्ट्रिक हॉर्न, इलेक्ट्रॉनिक रोल शमन, हिल स्टार्ट असिस्ट, दोहरी लॉकिंग जीभ के साथ सीट बेल्ट कुंडी, लैप प्री-टेंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्क असिस्ट सेंसर, रियर वाइपर और डिफॉगर, डबल क्रैंक प्रिवेंशन सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमराजैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं|

Colors:- इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपके साथ शानदार रंगों में देखने को मिलती है| जिसमें की पर्ल व्हाइट, सिल्वरी मून, ब्रिलिएंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड, ग्रिगो मैग्नेशियो ग्रे, टेक्नो मैटेलिक ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू है|

Jeep Compass Sport इंजन स्पेसिफिकेशन

Engine:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी के इंजन के बारे में बताएंगे| इसका इंजन 2.0 एल मल्टीजेट II डीजल इंजन है और इसकी डिस्प्लेसमेंट1956 cc की है| वहीं इसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 3750 (± 50) आरपीएम पर 170 hp तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है तथा इसके टॉर्क पावर के बारे में बात करें तो यह 1750-2500 आरपीएम पर 350 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| 

Brakes & Suspension:- यदि उसकी ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है| वहीं इसकी सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन लोअर कंट्रोल आर्म के साथ मैकफर्सन स्ट्रट है और रियर सस्पेंशन स्ट्रट असेंबली के साथ मल्टी लिंक सस्पेंशन है|

Jeep Compass Sport Price

यदि इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस  20.69 लाख रुपए है|

अगर आप Jeep Compass Sport EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Source – OfficialJeepIndia

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट