रिच और प्रीमियम लुक में Hyundai की यह कार देगी सबको मात! इतनी कीमत पर नया मॉडल हुआ लॉन्च


Hyundai Aura: आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा हुंडई औरा गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं| शानदार इंजन और दमदार माइलेज के साथ लांच हुई है| यह गाड़ी काफी हटके है इसकी लुक भी काफी रिच और प्रीमियम है| इस गाड़ी की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Hyundai Aura Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए हुंडई औरा के जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| इसकी लुक की बात की जाए तो इसकी लुक काफी लग्जरियस है| यदि इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन एयरबैग देखने को मिलते हैं| अन्य सेफ्टी फीचर इसमें यह है कि इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, बरगलर अलार्म, हेड लैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर, डे नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे और भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स इस कार में है|

वही इस कार के एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियल क्रोम गार्निश, टर्न इंडिकेटर ऑन आउटसाइड मिरर, स्टाइलिश z शेप्ड एलइडी टेल लैंप लैंप आपको इस गाड़ी में देखने को मिलता है| वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो प्रीमियम ग्लोसी ब्लैक इंसर्ट, फुटवेल लाइटनिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नोब, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मेटल फिनिश्ड इनसाइड डोर हैंडल आपको देखने को मिलते हैं| 

Hyundai Aura Mileage

हुंडई और माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी माइलेज काफी दमदार है| यह गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट के साथ 17 Km/l तक की माइलेज देती है तथा सीएनजी वेरिएंट के साथ यह गाड़ी 22 Km/kg तक की माइलेज देती है| यह माइलेज एआरएआई के द्वारा रिपोर्ट की गई माइलेज है|

Hyundai Aura Engine

हुंडई और इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल मैनुअल, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल एएमटी और 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल + सीएनजी मैनुअल  के साथ देखने को मिलता है| इसके पेट्रोल वेरिएंट डिस्प्लेसमेंट 1197 cc का है और पेट्रोल इंजन की मैक्स पावर की बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 61 kW (83 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है|

Hyundai Aura
Hyundai Aura

वहीं इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 4000 आरपीएम पर 113.8 Nm (11.6 kgm) तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो यह 1197cc का और उसका मैक्स पावर 6000 आरपीएम पर 50.5 kW (69 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और का मैक्स टॉक 4000 आरपीएम पर 95.2 Nm (9.7 kgm) तक का का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

Hyundai Aura Price

इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बात करें तो इसकी बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 6,48,600 रुपए है और टॉप मॉडल वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 9,04,700 रुपए है|

अगर आप Hyundai Aura EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

अगर इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपको 6 रंगों के साथ देखने को मिलती है| इसमें आपको फायरि रेड, स्टारी नाइट, एक्वा टिल, टाइफून सिल्वर, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे के साथ देखने को मिलता है|

Hyundai Aura Brakes, Tyres & Suspension

अगर हुंडई औरा ब्रेक्स, टायर्स और सस्पेंशन की बात करें तो इनके फीचर्स भी काफी जबरदस्त है| इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम है और वहीं इसके टायर्स दमदार ग्रिप के साथ देखने को आते हैं जो कि आपकी सुरक्षा की पुष्टि करते हैं| इसके दोनों ही टायर्स ट्यूबलेस है इसका फ्रंट टायर 165/70 (डी=354.8 mm) आर 14 स्टील (एस) है और इस रियल टायर 165/70(डी=354.8 mm) आर 14 (ई एमटी और एस एमटी), 175/60 ​​आर 15 (डी=380.2 mm) डायमंड कट अलॉय व्हील (एसएक्स+) है| वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैकफ़र्सन स्ट्रट है और रियर सस्पेंशन कपल दे टूरिजेन बीम एक्सल है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट