Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस के नए मॉडल में फीचर्स की भरमार, सेफ्टी फीचर्स भी है खास


Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस डिजाइन से हाईटेक और फ्यूचरिस्टिक कार है| कैरेंस लक्ज़री प्लस एक ऐसी कार है जो दिखने में बहुत ही शानदार और एडवांस्ड लगती है| लुक के साथ-साथ अगर कैरेंस फीचर्स की बात की जाए तो इसके फीचर्स भी बहुत जबरदस्त है| किआ कैरेंस के बारे में अन्य जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस कलर्स

जैसा कि आप सभी जानते हैं अलग-अलग कारों में अलग-अलग रंग होते हैं| इन रंगों के चलते सभी कारों की लुक में बहुत शानदार बदलाव आता है अन्यथा कार्य दिखने में बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है| हर एक कलर कारों पर अपनी अलग छाप छोड़ता है| इसी तरह से किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस में भी अलग-अलग रंग दिए गए हैं| यह रंग निम्न लिखित है-

  • Imperial Blue
  • Aurora Black Pearl
  • Gravity Grey
  • Glacier White Pearl
  • Sparkling Silver
  • Intense Red

यह सभी ऊपर दिए गए रंग किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस कार के हैं और इनमें इसका इंटीरियर कलर Triton Navy + Sahel Beige है|

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस एक्सटीरियर 

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस एक्सटीरियर 

यदि किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस कार के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसके एक्सटीरियर बहुत ही शानदार है| कैरेंस लक्ज़री प्लस दिखने में एक एडवांस्ड फ्यूचरिस्टिक लुक देती है जिससे कि कारों  दिखने में बहुत ही आकर्षक लगती है| अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं एक नजर डालें-

  • किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस के एलॉय की बात की जाए तो यह R-16 40.62 cm डुएल टोन कट एलॉय है|
  • कैरेंस लक्ज़री प्लस में डिजिटल रेडिएटर ग्रिल की क्रोम डेकोर भी है|
  • किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस के बंपर की बात की जाए तो यह बॉडी कलर्ड फ्रंट बंपर है|
  • यदि इस कार के पिछले बंपर की बात की जाए तो यह भी बॉडी कलर्ड रियर बंपर है| उदाहरण के लिए यदि कार का कलर रेड है तो इसका बंपर भी रेड कलर का होगा|
  • इस मॉडल में क्रोम सराउंड एक्सेंट के साथ किआ सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल भी देखने को मिलेगा| 
  • इस मॉडल में रियर बम्पर गार्निश – डायमंड नर्लिंग पैटर्न के साथ क्रोम गार्निश भी है| 
  • इसमें रियर स्किड प्लेट भी देखने को मिलती है|
  • व्हील आर्क और साइड मोल्डिंग भी इस कार के एक्सटीरियर फीचर्स में से एक है, जो की देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं|
  • बेल्टलाइन – क्रोम भी इसमें शामिल है|
  • टू टोन साइड डोर गार्निश भी आपको इस कार में देखने को मिलेगा|
  • इस कार में एक बहुत ही जबरदस्त फीचर है, वह फीचर सनरूफ का है|
  • यदि इसके फोग लैंप्स की बात की जाए तो वह दिखने में फोग लैंप्स आइस क्यूब की तरह है जो कि इस कार में एक शानदार लुक देता है|
  • इस कार का एक्सटीरियर में एक शार्क फिन एंटीना भी है| 

Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस इंटीरियर

Kia कैरेंस लक्ज़री प्लस इंटीरियर
कैरेंस लक्ज़री प्लस इंटीरियर

ऊपर हमने आपको कैरेंस लक्ज़री प्लस के इंटीरियर के बारे में अवगत कराया, अब हम आपको इसके इंटीरियर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| जैसे कि यह कार दिखने में बाहर से बहुत ज्यादा खूबसूरत है उसी प्रकार यह कार अंदर से दिखने में भी उतनी ही शानदार है| इसके फीचर्स का वर्णन हमारे इस आर्टिकल द्वारा नीचे किया गया है-

  • इस कार के मॉडल में कैरेंस लोगो के साथ एलईडी रैप्ड डी-कट स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है|
  • यदि लक्ज़री प्लस मॉडल के डैशबोर्ड की बात की जाए तो इसका डैशबोर्ड डिस्टिंक्ट ब्लैक हाई ग्लॉस डैशबोर्ड की टेक्नो प्रिंट है|
  • जैसे कि इसके कलर्स के बारे में हमने आपके ऊपर बताया है यह अंदर से दिखने में आपूलेंट 2 टोन ट्राइटन नेवी और बेज इंटीरियर में आता है|
  • यदि कैरेंस लक्ज़री प्लस गियर नॉब की बात की जाए तो यह लेदर रेप्ड में आता है|
  • यदि इस कार में सीट्स की बात की जाए तो यह प्योर लेदर ट्राइटन नेवी और बेज में देखने को मिलती है| 
  • इस कार में फ्रंट में आर्म्रेस्ट भी है, जिसमें ओपन स्टोरेज और ट्रे है|
  • जब आप इस कार का दरवाजा खोलेंगे तो दरवाजा खोलने के बाद आपको धरातल पर स्पॉट लाइट के साथ KIA का लोगो देखने को मिलेगा|

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस सेफ्टी फीचर्स

यदि इस कार में सेफ्टी की बात की जाए तो इसके सेफ्टी फीचर्स बहुत ही शानदार हैं| जिस प्रकार से यह कार अपनी लुक से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है| इस प्रकार से इसके सेफ्टी फीचर्स भी आपको अपनी और आकर्षित करेंगे| जैसा कि आप सभी जानते हैं सेफ्टी फीचर एक बहुत ही आवश्यक चीज है| इसी प्रकार इस कार में सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इस कार ने कुछ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स का आयोजन किया है यह फीचर्स निम्न है-

  • किया के द्वारा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें एंटी लॉकिंग ब्रैक सिस्टम (ABS) ब्रेक फोर्स अस्सिटेंट सिस्टम(BAS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ECS),हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल (HAS),व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(VAM), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC) की फैसिलिटी दी गई है|
  • इस कार के मॉडल में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक भी है| साधारण भाषा में कहा जाए तो सभी पहियों में डिस्क ब्रेक है|
  • एक अन्य सेफ्टी फीचर रियर पार्किंग सेंसर इस कार में पाया गया है जिसके चलते आप अपनी कार आसानी से पार्क कर सकते हैं|
  • इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा| जिससे आप मॉनिटरिंग सिस्टम में ही अपने टायर की हवा देख सकते हैं| गाड़ियों के लिए यह बहुत ही अच्छा फीचर है|
  • Carens Luxury Plus में एक स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फीचर भी है, यानी कि जैसे ही आप अपनी गाड़ी की गति को बढ़ाते हैं तो आपके डोर अपने आप ही लॉक हो जाएंगे| 
  • एयरबैग की अगर बात की जाए तो इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं|
6 एयरबैग सेफ्टी
6 एयरबैग सेफ्टी
  • Carens Luxury Plus में एक अन्य फीचर ISOFIX चाइल्ड एंकर भी है|
  • इस गाड़ी में सीट बेल्ट रिमाइंडर भी है और यह केवल फ्रंट सीट के लिए नहीं है बल्कि ऑल सीट्स के लिए है|
  • अधिकतर गाड़ियों में पीछे की मिडिल सेट में 2 पॉइंट मिडिल सीट बेल्ट होती है, परंतु इस गाड़ी की खास बात यह है कि इसमें 3 पॉइंट सीट बेल्ट दी गई है|
  • इस कार में सेंट्रल डोर लॉक की सुविधा भी उपलब्ध है|सेंटर डोर लॉक से मेरा तात्पर्य यह है कि यह गाड़ी रिमोट के द्वारा भी लॉक तथा अनलॉक की जा सकती है|

किआ कैरेंस लक्ज़री प्लस प्राइस

यदि Kia Carens Luxury Plus Price की बात की जाए तो इस कार का शुरुआती प्राइस 17,64,900 रुपए है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट