Joy Mihos E-Scooter: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कोई और नहीं जो जॉय कंपनी द्वारा लांच किया गया मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर है| इस स्कूटर के फीचर्स रेंज और बैटरी काफी जबरदस्त है| साथ में यह काफी यूनिक और सुंदर रंगों में देखने को मिलती है| इस स्कूटर की जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Joy Mihos E-Scooter Feature
यदि इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्कूटर फीचर्स में नंबर वन है| जबरदस्त और शानदार फीचर्स हम आपको बताने जा रहे हैं| इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इसका ब्रेकिंग टाइप कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक), चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट बैटरी, वाहन ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, रिमोट डिसेबलिंग, मोबाइल एप फीचर्स एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ता ऐप, क्लाउड कनेक्टेड जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|
अगर इसके हेडलाइट और टेल लैंप की बात करें तो यह आपको एलइडी लाइट्स के साथ देखने को मिलते हैं| साथ ही मैं आपको इसमें लो बैट्री इंडिकेटर भी देखने को मिलता है| यह जबरदस्त फीचर्स आपकी स्कूटर की सिक्योरिटी को बढ़ाती है| और काफी कन्वेनिएंट फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलते हैं| इस स्कूटर के मोटर पावर की बात करें तो यह स्कूटर आपको 1500 w के मोटर पावर के साथ देखने को मिलती है|

इस स्कूटर के मैक्स स्पीड की बात करें तो यह 65 किमी प्रति घंटा है| वहीं इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको 4.3″ फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ देखने को मिलती है| यदि स्कूटर के मैक्स एक्सीलरेशन के बारे में बात करें तो यह 7 सेकंड है| यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है|
Joy Mihos E-Scooter Range & Charging
यदि इस स्कूटर के रेंज के बारे में बात करें तो यह स्कूटर आपको एक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है| साधारण भाषा में कहा जाए तो यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है और इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम के बारे में बात करें तो यह स्कूटर है| चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है|
Joy Mihos E-Scooter Battery
अगर इस स्कूटर के बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी बैट्री कैपेसिटी 72 V, 40 Ah देखने को मिलती है जो की एक जबरदस्त बैट्री कैपेसिटी है तथा इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे लेती है|
Joy Mihos E-Scooter Brake & Tyres
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जॉय मिहोस के ब्रेक्स और टायर्स के बारे में बताने जा रही है| सबसे पहले इसकी ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट और रियर दोनों ही ब्रेक्स डिस्क है और इस स्कूटर के टायरस काफी जबरदस्त ग्रिप वाले हैं| इसका फ्रंट टायर और रियर टायर 90/90-12 है तथा इसके दोनों ही टायर्स ट्यूबलेस है|
Joy Mihos E-Scooter Suspension
Joy Mihos E-स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन है और रियर ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन है|