Hyundai की सबसे सस्ती कार New Grand i10 NIOS, 1197 सीसी पावरफुल इंजन के साथ


Hyundai New Grand i10 NIOS: ग्रैंड आई10 निओस कार की बात करें तो यह बहुत ही धमाकेदार और धांसू कार है| इस कार की लुक ही नहीं बल्कि फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त है और यदि इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन काफी पावरफुल और दमदार माइलेज है| ग्रैंड आई10 एक बहुत ही सुंदर कार है| जबरदस्त फीचर्स के साथ हुंडई ने इस कार को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है| ग्रैंड आई10 निओस के माइलेज के बारे में बात करें तो यह ARAI के मुताबिक 1.2l Bi-Fuel (Petrol with CNG) में आपको 27 km/kg और 1.2l Kappa Petrol मैन्युअल में 18 km/l तक की माइलेज देता है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

New Grand i10 NIOS Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के कुछ जबरदस्त फीचर्स बताने जा रहे हैं| इस कार के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो यह कार दिखने में बाहर से बहुत ही स्पोर्टी लुक देती है| स्पोर्टी लुक होने के कारण ग्राहक इसकी ओर आकर्षित होते हैं| वही ग्रैंड i10 एनआईओएस के एक्सटीरियर फीचर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, बॉडी कलर बंपर, बाहरी शिशो पर टर्न इंडिकेटर, रियर क्रोम गार्निश इसको काफी स्पोर्टी लुक भी देती है|

Hyundai New Grand i10 NIOS Interior
Hyundai New Grand i10 NIOS Interior

यदि कार की इंटीरियर लुक की बात करें तो यह अंदर से काफी कंफर्टेबल है| इसका मटेरियल काफी जबरदस्त है और एक लग्जरी लुक देता है| यदि इस कार के इंटीरियर स्पेस के बारे में बात करें तो यह कार अंदर से काफी Spacious है| जिस तरह से यह कार एक्सटीरियर से एक स्पोर्टी लुक देती है उसी प्रकार इसका इंटीरियर भी आपको बहुत शानदार स्पोर्टी लुक देता है|

इसके इंटीरियर में आपको डुअल टोन ग्रे इंटीरियर कलर, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट, फ्रंट रूम लैंप, पैसेंजर साइड सीट बैक पॉकेट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिशगियर नॉब, क्रोम फिनिश पार्किंग लीवर टिप, प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट, मेटल फिनिश इनसाइड डोर हैंडलर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे|

New Grand i10 NIOS Music System

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 20.25 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर स्पीकर, यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो, ब्लूटूथ और वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल दिए गए हैं|

New Grand i10 NIOS Safety Features

सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर दिए गए हैं जो की गाड़ी पार्क करने में आपकी काफी मदद करेंगे| पीछे की तरफ इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है| सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग भी दिए गए हैं|

गाड़ी ज्यादा स्पीड में चलाने पर इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम के द्वारा आपको अलर्ट किया जाएगा| जैसे ही आप गाड़ी की थोड़ी सी स्पीड बढ़ाएंगे तो आपकी गाड़ी के दरवाजे ऑटोमेटिक लॉक हो जाएंगे और जैसे ही आप स्पीड कम करेंगे तो आपकी गाड़ी के दरवाजे ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाएंगे| ड्राइवर और पैसेंजर के लिए इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा भी दी गई है| एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ईबीडी के साथ दिया गया है|

नोट: कृपया ध्यान दें ग्रैंड आई10 निओस में मैग्ना, एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा, टर्बो कुल 6 वेरिएंट्स के विकल्प दिए गए हैं| वेरिएंट के हिसाब से ऊपर बताए गए फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स और म्यूजिक सिस्टम में कुछ बदलाव हो सकता है| ऐसा नहीं है कि बेस मॉडल में भी यह सारे फीचर देखने को मिलें| इनमें कुछ अंतर हो सकता है|

New Grand i10 NIOS Engine

New Grand i10 NIOS
New Grand i10 NIOS

ग्रैंड आई10 निओस के 1.2l Bi-Fuel (Petrol with CNG) और 1.2l Kappa Petrol इंजन की बात करें तो इन दोनों के इंजन 1197 cc के है| यदि 1.2l Bi-Fuel (Petrol with CNG) इंजन के मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 6000 आरपीएम पर 69 PS तक की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 1.2l Kappa Petrol इंजन की मैक्स पावर की बात की जाए तो यह 6000 आरपीएम पर 83 PS तक की अधिकतम पावर जेनरेट करता है |

वहीं 1.2l Bi-Fuel (Petrol with CNG) के मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 4000 आरपीएम पर 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और 1.2l Kappa Petrol के मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 4000 आरपीएम पर 113.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| वही इस इंजन को 5 फाइव स्पीड मैन्युअल/ स्मार्ट ऑटो एमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है|

New Grand i10 NIOS Price

ग्रैंड आई10 निओस के शुरुआती वेरिएंट 1.2 कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ग्रैंड आई10 निओस एरा का एक्स शोरूम प्राइस 5,92,300 रुपए है वहीं इसके टॉप वैरियंट 1.2 लीटर कप्पा डुअल वीटीवीटी बाई-फ्यूल सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल ग्रैंड आई10 निओस, स्पोर्टज़ सीएनजी का एक्स शोरूम प्राइस 8,23,000 रुपए है|

Conclusion

हुंडई मोटर्स बदलते वक्त के साथ अपनी गाड़ियों में काफी अच्छे बदलाव कर रहा है| सेफ्टी फीचर्स में भी इनकी गाड़ियां काफी अच्छी है|

यदि आप हुंडई आई10 निओस गाड़ी इस्तेमाल कर रहे हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें|

यहां भी पढ़े :- Mahindra महिंद्रा की धड़ल्ले से बिकने वाली एसयूवी Scorpio N Z8 Select नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिल रहे कमाल के फीचर्स

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट