Mahindra महिंद्रा की धड़ल्ले से बिकने वाली एसयूवी Scorpio N Z8 Select नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिल रहे कमाल के फीचर्स


New Mahindra Scorpio N Z8 Select Variant Launch: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी धड़ल्ले से बिकने वाली कार स्कॉर्पियो एन में एक नया वेरिएंट स्कॉर्पियो एन Z8 सिलेक्ट लॉन्च किया है| पहले से इस कार में Z8 और Z8L वेरिएंट शामिल थे| परंतु अब इसमें Z8S नया वेरिएंट शामिल किया गया है| इस वेरिएंट में 6 एयरबैग तथा अन्य की सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं| महिंद्रा की यह स्कॉर्पियो एन सीरीज 7 सीटर एसयूवी कार है| इस वेरिएंट में मिडनाइट ब्लैक,डीप फॉरेस्ट, डैज़लिंग दार्जिलिंग सिल्वर,एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और रेड रेज मिलाकर कुल 6 रंगों के ऑप्शन दिए गए हैं| Z8 S वेरिएंट में सनरूफ भी दिया गया है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Scorpio N Z8 Select का प्राइस

इस वेरिएंट के अगर प्राइस की बात करें तो इसमें कुल चार विकल्प दिए गए हैं| Z8 S पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 16,99,000 रुपए, Z8 S डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 17,99,000 रुपए, Z8 S पैट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 18,48,999 रुपए,और Z8 S डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 18,99,000 रुपए दी गई है| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वेरिएंट 1 मार्च 2024 तक कंपनी के डीलर्स के पास उपलब्ध होगा|

डिस्क्लेमर : एक्स शोरूम कीमत, डिलीवरी के समय कीमतें प्रबल रहेंगी|

Scorpio N Z8 Select Engine स्पेसिफिकेशन

Scorpio N Z8 Select
Scorpio N Z8 Select

इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जा रहा है| 2.2 लीटर डीज़ल जेन 2 एमहॉक कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 3750 आरपीएम पर 97 Kw, 3500 आरपीएम पर 128.6 Kw की अधिकतम शक्ति साथ ही मैन्युअल ट्रांसमिशन में 1500 से 3000 आरपीएम पर 370 Nm, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 1750 से 2750 आरपीएम पर 400 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करता है|

वहीं पेट्रोल इंजन की बात करें तो वह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (टीजीडीआई), एमस्टैलियन के साथ 5000 आरपीएम पर 149.14 Kw की अधिकतम शक्ति साथ ही मैन्युअल ट्रांसमिशन में 1750 से 3000 आरपीएम पर 370 Nm, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 1750 से 3000 आरपीएम पर 380 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करता है| इन दोनों इंजन विकल्पों को 6 स्पीड मैनुअल तथा 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है| इस कार में 57 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है|

Scorpio N Z8 Select के सेफ्टी फीचर्स

Scorpio N Z8 Select Seats
Scorpio N Z8 Select Seats

इस कार की ग्लोबल एनकैप रेटिंग 5 स्टार है| इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, एबीएस विद  ईबीडी, पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर, अगली और पिछली वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक, ई-कॉल और एसओएस स्विच, आईएसओफ़िक्स, आई साइज कंपैटिबिलिटी और फ्रंट, साइड, कर्टन मिलाकर कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं|

Scorpio N Z8 Select टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट फीचर्स

टेक और कंफर्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, वेंट और मॉड्यूल दूसरी पंक्ति के लिए एसी, 1 वर्ष एड्रेनॉक्स कनेक्ट, एलेक्सा बिल्ट इन सब्सक्रिप्शन, व्हाट3वर्ड्स एलेक्सा इनेबल्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 17.78 सेंटीमीटर कलर क्लस्टर टीएफटी, वायर्ड और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटोटीएम और एप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी, ऑडियो और क्रूज़ स्टीयरिंग रिमोट कंट्रोल, रियर कैमरा भी दिया गया है|

Scorpio N Z8 Select Interior
Scorpio N Z8 Select Interior

इसके साथ ही स्कॉर्पियो एन Z8 S वेरिएंट में यूएसबी रीड एंड चार्ज, पिछली सीटों के लिए यूएसबी चार्ज सी पोर्ट, फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डंपिंग और एमटीवी सीएल, रिच कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट लीवर, पावर विंडो के साथ ड्राइवर साइड एंटी पिंच, इलेक्ट्रिक एडजस्ट ओआरवीएम, सीट हाइट एडजस्ट और लम्बर सपोर्ट, दूसरी पंक्ति 1 टच टम्बल (एलएच) और तीसरी पंक्ति फोल्ड और टम्बल, रियर वाइपर, वॉशर और डिमिस्टर, पहली और दूसरी पंक्ति के लिए छत पर लैंप दिया गया है|

यहां भी पढ़े :- Mahindra Scorpio X नाम भविष्य के मॉडल के लिए हुआ ट्रेडमार्क, जल्द होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट