हीरो ने किया कमाल, लेकर आया 165 किलोमीटर की धांसू रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल रहे जबरदस्त फीचर


Hero Vida V1 Pro: हीरो विडा V1 प्रो एक बहुत ही शानदार स्कूटर है| इसके जबरदस्त फीचर्स, रेंज और बैटरी के साथ शानदार लुक के साथ यह स्कूटर मार्केट में लांच हुई है| इसके लॉन्च होते ही यह स्कूटर काफी चर्चा में आ गई है| एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से हीरो कंपनी द्वारा लांच की गई इस स्कूटर ने मार्केट में अलग ही धूम मचाई है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हीरो विडा V1 प्रो के बारे में बताने जा रहे हैं| इस स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Hero Vida V1 Pro Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हीरो विडा V1 प्रो के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| इसके फीचर्स काफी लाजवाब और जबरदस्त है| इसमें आपको एक शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है| जिसकी डिस्प्ले ओटीए इनेबल्ड 7 एफटीएफ टच डिस्प्ले के साथ देखने को मिलती है| यदि इस स्कूटर के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसकी ग्राउंड 155 mm की है| स्कूटर को आप अपने फोन के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं| जिसमें आपको बिएलई+ 4G + वाई-फाई, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, और सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स ,एसओएस अलर्ट बटन के साथ, ,ट्रैक माय बाइक जैसे जबरदस्त फीचर इसमें आपको देखने को मिलते हैं|

वही इस स्कूटर के कन्वीनियंस की बात करें तो इसमें आपको काफी सुविधा देखने को मिलेगी| आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह बता दें कि इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट एंड हैंडल लॉक, इनकमिंग कॉल अलर्ट, दो वे थ्रोटल फॉर रिवर्स एंड रीजन एसिस्ट जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है| यदि इस स्कूटर व्हीलबेस के बारे में बात करें तो इसकी व्हीलबेस 1301 mm का है| 

Hero Vida V1 Pro Price

New Vida V1 Pro
New Vida V1 Pro

हीरो विडा V1 प्रो की प्राइस की बात करें तो मार्केट में इस स्कूटी का एक्स शोरूम प्राइस है  ₹1,26,200 है|

Hero Vida V1 Pro Range 

यदि स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो इसकी सर्टिफाइड रेंज 165 km है| आसान तरीके से कहा जाए तो यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेती है| वही इस स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है| इस स्कूटर के एक्सीलरेशन के बारे में बात करें तो यह स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड पकड़ने में 3.2 s का समय लेती है|

Hero Vida V1 Pro Charging

अगर हीरो विडा V1 प्रो के चार्जिंग के बारे में बात करें तो इसकी चार्जिंग बहुत ही जबरदस्त है| 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में यह स्कूटर 65 मिनट तक का समय लेती है जो की काफी फास्ट चार्जिंग है| इसको चार्ज करना बहुत ही आसान है| आप आसानी से इसकी बैटरी बाहर निकाल कर अपने पास के 5A प्लग पॉइंट के साथ चार्ज कर सकते हैं|

Hero Vida V1 Pro Battery Capacity

यदि इस बाइक के इंस्टॉल्ड बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी बैट्री कैपेसिटी लिए 3.44 kwh है जो की एक बहुत ही जबरदस्त बैट्री कैपेसिटी है|

Hero Vida V1 Pro Colors

Hero Vida V1 Pro
Hero Vida V1 Pro

यदि इस बाइक के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको पांच अलग-अलग रंगों में देखने को मिलती है| जिसमें व्हाइट, रेड, ऑरेंज, ब्लैक और सियान रंग है जो कि इस स्कूटर पर काफी जबरदस्त दिखते हैं|

Hero Vida V1 Pro Braking

हीरो विडा V1 प्रो स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो इसकी ब्रेकिंग काफी जबरदस्त है जो कि आपकी सेफ्टी को सुनिश्चित करती है| इसके फ्रंट ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम सीबीएस के साथ है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट