अब होगी सबकी हवा टाइट! बजाज की नई बाइक Dominar 250 के नए मॉडल में दमदार इंजन के साथ मिलेंगे स्मार्ट सेफ्टी फीचर

Bajaj Dominar 250: इस बाइक में आपको ट्विन लॉक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं जिससे कि यह सुनिश्चित होता है की कहीं राइड करते समय आपका टायर फिसलने या फिर लॉक ना हो जाए|


Bajaj Dominar 250: आज हम आपको एक मस्कुलर और शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं| जबरदस्त लुक दमदार माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक ने मार्केट में अपनी जबरदस्त एंट्री की है| इस बाइक के बारे में अन्य जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Bajaj Dominar 250 Specifications

Design:- यदि इस बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह आपको जबरदस्त डिजाइन के साथ देखने को मिलती है| इस बाइक को इस ढंग से तैयार किया गया है लंबे दिन के बाद भी आपको किसी तरह का तनाव महसूस ना हो| दिखने में यह बाइक मस्कुलर है| यदि इस गाड़ी के सीट के बारे में बात करें तो इसको प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक के साथ डिजाइन किया गया है| 

Comfort:- बाइक के कंफर्ट के बारे में बात करें तो यह काफी कंफर्टेबल है| यह आपको एक शानदार और कंफर्टेबल सीट प्रदान करती है जिसमें आप आसानी से लंबी ड्राइव कर सकते हैं|

Performance:- यदि इस बाइक की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है तथा यह बाइक आपको पावरफुल इंजन के साथ देखने को मिलती है| इसका इंजन लिक्विड कूल्ड इंजन है| साथ ही मैं आपको इस बाइक में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं| 

Colors:- अब हम आपको इस बाइक के रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो की इस पर काफी शानदार लगते हैं जिसमें यह रंग रेसिंग रेड, स्पार्कलिंग ब्लैक और सिट्रस रश देखने को मिलता है|

Bajaj Dominar 250 Colors
Bajaj Dominar 250 Colors

Safety:- यदि इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको एक जबरदस्त सेफ्टी प्रदान करती है| इस बाइक में आपको ट्विन लॉक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं जिससे कि यह सुनिश्चित होता है की कहीं राइड करते समय आपका टायर फिसलने या फिर लॉक ना हो जाए| यही नहीं आपको इस बाइक में फुल एलइडी ऑटो हेड लैंप ऑन के साथ देखने को मिलता है जो कि उसकी लाइट आपको गहरे काले अंधेरे पर भी एक अच्छी रोशनी प्रदान करती है तथा आपको आपका रास्ता बताती है| 

Tyres, Brakes & Suspension:- यदि इसके टायर्स, ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में बात करें तो यह बाइक में काफी जबरदस्त फीचर है तथा यह आपको एक सुरक्षा प्रदान करते हैं| इस बाइक के दोनों ही टायर ट्यूबलेस है और इसका फ्रंट टायर 100/80-17 है और रियर टायर 130/70-17 है| यदि इसके ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक ABS, 300 dia disc है और रियर ब्रेक ABS, 230 dia disc है| वहीं इसके सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक, 37 mm यूएसडी फोर्क, 135 mm ट्रैवल है और रियर सस्पेंशन नाइट्रॉक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक, 110 mm का व्हील स्ट्रोक है|

Bajaj Dominar 250 Price

यदि इस बाइक के प्राइस के बारे में बात करें तो इस बाइक का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 1,84,672 रुपए है|

Dominar 250 EMI : अगर आप EMI Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Bajaj Dominar 250 Engine

यदि इस बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, डीओएचसी, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्विन स्पार्क, एफआई है तथा यह 248.77 cc के साथ देखने को मिलती है| वही इस बाइक के मैक्स पावर की बात करें तो यह 8500 आरपीएम पर 19.85 kW (27 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है तथा इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 6500 आरपीएम पर तक का अधिकतम 23.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है|

Bajaj Dominar 250 Mileage

यदि इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी माइलेज 35.03 किमी प्रति लीटर है| यह माइलेज एआरएआई के द्वारा सर्टिफाइड माइलेज है जिसमें कि यह बाइक 1 लीटर में 35.03 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है|

News Source: Official Bajaj Auto

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट