Ather Smart Helmet: एथर कंपनी द्वारा आज ही रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया साथ ही एथर दो स्मार्ट हेलमेट भी लेकर आया है| इस स्मार्ट हेलमेट में वायरलेस चार्जिंग जैसे जबरदस्त फीचर दिए गए हैं|
Ather Smart Helmet: एथर कंपनी द्वारा आज ही रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया साथ ही कंपनी द्वारा 2 स्मार्ट हेलमेट भी लॉन्च किए गए हैं| यह हेलमेट दूसरे हेलमेट से काफी हटके हैं| यह नाम से ही स्मार्ट नहीं बल्कि इसके फीचर भी काफी स्मार्ट है| Ather Halo जो हेलमेट है वह फुल फेस हेलमेट है साथ ही Ather Halo Bit हॉफ फेस हेलमेट है| तो आज हम आपको विस्तार से इस हेलमेट के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे-
स्मार्ट हेलमेट में मिलेंगे यह स्मार्ट फीचर्स
कंपनी के द्वारा इस हेलमेट में दो हरमन के स्पीकर दिए गए हैं| यह स्पीकर हेलमेट के अंदर की तरफ दिए गए हैं| इस हेलमेट के साथ आप राइडिंग के दौरान म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं| इस हेलमेट को आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं| इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है| यदि आप एथर कंपनी के रिजटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिग्गी में इसे रखते हैं तो रखने से ही यह खुद चार्ज हो जाएगा| अगर आप कोई अन्य व्हीकल इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे वायरलेस चार्जिंग के जरिए घर पर चार्ज कर सकते हैं| इस हेलमेट के अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर 10 दिन आसानी से निकाल देगा| इसमें इंटीग्रेटेड म्यूजिक एंड कॉल कंट्रोल भी दिए गए हैं|
इस हेलमेट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है|यह हेलमेट ISI (IS : 4152) Dot Certified है|
Ather Smart Helmet Price
इन दोनों हेलमेट के अगर कीमत की बात करें तो Ather Halo फुल फेस हेलमेट की कीमत 12,999 रुपए और Ather Halo Bit हॉफ फेस हेलमेट की कीमत 4,999 रुपए है| इन सारे स्मार्ट फीचर के साथ देखा जाए| तो हेलमेट का प्राइस काफी अच्छा रखा गया है|
मिलेगा एथर चिटचैट का एक खास फीचर
इस हेलमेट में एथर चिटचैट एक खास फीचर दिया गया है| इस फीचर को अगर आसानी से समझे तो मान लीजिए आपके पास दो हेलमेट है और राइडिंग के दौरान आगे और पीछे वाले दोनों राइडर ने यह स्मार्ट हेलमेट पहने हैं तो आप इस एथर चिटचैट की मदद से आसानी से आपस में बात कर सकते हैं क्योंकि राइडिंग के दौरान टू व्हीलर पर आपस में बात करने में काफी समस्या होती है| तो यह हेलमेट आपकी इस समस्या को भी दूर कर देगा|
499 रुपए देकर कर सकते हैं प्री बुकिंग
Ather Halo स्मार्ट हेलमेट की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है| आप मात्र 499 रुपए देकर इसे बुक कर सकते हैं साथ ही आपको बता दें की पहली 1000 प्री बुकिंग पर ही यह हेलमेट आपको 12,999 रुपए का मिलेगा| 1000 प्री बुकिंग के बाद इसकी कीमत 14,999 रुपए होगी| तो अगर आप इसको बुक करना चाहते हैं तो आप एथर एनर्जी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस बुक कर सकते हैं|