Ather Rizta: एथर रिज्टा का इलेक्ट्रिक स्कूटर होश उड़ा देने जाने वाले सेफ्टी फीचर्स के साथ सामने आया है| यह स्कूटर स्किड कंट्रोल और टो और थेफ्ट अलर्ट जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर से लैस है| यह स्कूटर 6 अप्रैल 2024 को एथर एनर्जी द्वारा लांच किया गया है|
Ather Rizta: एथर कंपनी का रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 अप्रैल 2024 को लांच किया गया है| यह स्कूटर जबरदस्त फीचर से लैस है| इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं| आज हम आपको इसके बेहद ही खास और दिलचस्प फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
रखे आपकी पूरी सेफ्टी का ख्याल
Skid Control: इसके सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें स्किड कंट्रोल का फीचर देखने को मिलता है जो की बारिश वाले मौसम या खराब सड़कों में स्कूटर को गिरने से बचाता है|
Share Live Location: इसमें लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे आप अपने किसी भी जानने वाले या फैमिली मेंबर को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं यह भी एक काफी अच्छा सेफ्टी फीचर है|
Tow & Theft Alerts: इस स्कूटर में टो और थेफ्ट अलर्ट भी दिया गया है| अगर आपका स्कूटर पार्क है और कोई उसे चोरी करने या छेड़ने की कोशिश करता है तो आपके मोबाइल पर इसका अलर्ट आ जाएगा साथ ही स्कूटर की लाइट भी फ्लैश करने लगेगी जिससे कि आसपास के लोगों को भी पता चल जाएगा|
Ping My Scooter: स्कूटर में पिंग माय स्कूटर का ऑप्शन भी दिया गया है मान लीजिए आप कहीं घूमने गए हैं और अपने स्कूटर पार्किंग में पार्क किया है तो आपको स्कूटर में को ढूंढने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप अपने मोबाइल से एक बटन दबाकर इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे स्कूटर की लाइट्स फ्लैश करने लगेगी और आप आसानी से अपना स्कूटर ढूंढ पाएंगे|
Emergency Stop Signal: रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिगनल भी देखने को मिलता है जिससे कि अगर आप एकदम ब्रेक लगाएंगे तो स्कूटर की बैक लाइट एकदम से ब्लिंक करने लग जाएगी|
Front Disc Break: स्कूटर में आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं| जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप स्कूटर को एकदम से रोक सकते हैं|
Fall Safe: इसमें फॉल सेफ फीचर भी दिया गया है| जिससे कि यदि आपका स्कूटर गिर जाता है तो इसकी मोटर खुद ही बंद हो जाएगी| यह भी एक काफी अच्छा सेफ्टी फीचर है|
एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल सेफ्टी फीचर की खास नहीं है बल्कि इसके फीचर भी बहुत खास हैं| रिजटा स्कूटर के कंफर्ट फीचर में ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड जैसे फीचर भी शामिल है|
एथर रिज्टा की कीमत भी है दिलचस्प
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर प्राइस की बात करें तो रिज्टा S (2.9 Kwh बैटरी पैक) की कीमत 1,09,999 रुपए, रिज्टा Z (2.9 Kwh बैटरी पैक) की कीमत 1,24,999 रुपए और रिज्टा Z (3.7 Kwh बैटरी पैक) की कीमत 1,44,999 रुपए है|