फ़ेराटो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च! ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी 129 किलोमीटर की धांसू रेंज

Ferrato Disruptor: ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी और फाइंड माय बाइक स्पोर्ट आपको इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है तथा यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है| 


Ferrato Disruptor: फ़ेराटो कंपनी के द्वारा एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है| यह मोटरसाइकिल काफी इको फ्रेंडली है जिसमें आपको दमदार रेंज, अच्छी चार्जिंग और भी कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इसमें देखने को मिलेगी| ओकाया के द्वारा प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू व्हीलआज फ़ेराटो मैं डीसृप्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत की मार्केट में पहली बार लॉन्च किया है| हम आपको फ़ेराटो डिसरप्टर के बारे में बताने जा रहे है| इस स्कूटर के बारे में विशेष जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Ferrato Disruptor Specifications

फ़ेराटो डिसरप्टर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो पहली बार भारत में लॉन्च की गई है| यह मोटरसाइकिल चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, गुड़गांव और बेंगलुरु जैसे शहरों में रिटेल में बिक्री करेगी तथा इस बाइक की डिलीवरी लगभग 90 दिनों में शुरू कर दी जाएगी|

Range:- यदि इस बाइक के रेंज के बारे में बात करें तो इसकी रेंज काफी दमदार है| यह एक सिंगल चार्ज पर 129 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है जो कि डेली राइड के लिए काफी है| यह 25 पैसे की बिजली से 1 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है|

Riding Modes:- इस बाइक के तीन राइडिंग मोड है जिसमें की आपको इको, सिटी और स्पोर्ट देखने को मिलेंगे|

Battery:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस मोटरसाइकिल की बैटरी के बारे में बताएंगे| इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 3.97 kwh तक बैटरी देखने को मिलती है| इस बाइक की बैटरी आईपी 67 है| बैटरी वेरिएंट के बारे में बात करें तो यह लिथियम आयन एलएफपी है| 

Charging:- कंपनी के अनुसार यह मोटरसाइकिल 0-Full चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लेती है जो की एक जबरदस्त चार्जिंग कैपेसिटी है|

Top Speed:- यदि इस स्कूटर के टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है| यह मोटरसाइकिल 6.4 kw परमानेंट मैगनेट सीक्वेंस मोटर है| वहीं इसके पीक टॉर्क आउटपुट के बारे में बात करें तो यह 228 nm है और 45 nm तक का टॉर्क जनरेट करता है|

Ferrato Disruptor
Ferrato Disruptor

Suspension, Alloy Wheel:- यदि इस मोटरसाइकिल के एलॉय व्हील और सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ पीछे की ओर मोनोशॉक यूनिट के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलती है|

Connectivity:- इस बाइक में आपको कनेक्टिविटी में जिओ फेसिंग के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी और फाइंड माय बाइक स्पोर्ट भी देखने को मिलेगा| इस बाइक में आपको स्पीकर और साउंड बॉक्स भी देखने को मिलते हैं|

Brakes:- इसकी ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियर ब्रेक डिस्क (CBS) है|

Colors:- अब हम आपकोइस मोटरसाइकिल के रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको तीन शानदार रंग इनफर्नो रेड, मिडनाइट शाइन और थंडर ब्लू देखने को मिलते हैं| 

Ferrato Disruptor Price

इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 1,69,999 लाख रुपए है|

अगर आप Ferrato Disruptor EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Ferrato Disruptor Target

फ़ेराटो कंपनी के टारगेट के बारे में बात करें तो इसके द्वारा वर्ष के अंत तक यह भारत में ई बाइक और एक प्रीमियम ई स्कूटर के साथ दो और मॉडल को लॉन्च करने की योजना है|

News Source : Officialdisruptorlaunch

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट