एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट हुआ लॉन्च! कीमत 21.24 लाख से शुरू, एमजी की यह कार ले ली तो लोग टुकुर टुकुर कर देखेंगे

MG Hector BlackStorm: एमजी की हेक्टर कार का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट को लांच हो चुका है| यह नया वेरिएंट जबरदस्त इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में लॉन्च हुआ है|


MG Hector BlackStorm: अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो MG कंपनी का हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च हुआ है| एमजी अपकमिंग कार की बात करें तो इसमें काफी जबरदस्त और धमाकेदार फीचर मिलने वाले हैं| इससे पहले भी कंपनी ने एस्टर और ग्लॉस्टर कार का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च किया है| तो चलिए एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानते हैं-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

क्या होंगे MG Hector BlackStorm वेरिएंट में बदलाव

एमजी हेक्टर के इस नए वेरिएंट में केबिन के अंदर रेड कलर का एक्सेंट दिया गया है| इसमें ब्लैक आउट ग्रिल लाल एक्सेंट वाले काले रंग के अपहोलस्ट्री के साथ ऑल ब्लैक केबिन देखने को मिलेगा| इसमें एलइडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप देखने को मिलेंगे साथ ही यह फुली टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे जबरदस्त फीचर से लैस होगी साथ ही इसके ORVMs को रेड रंग का एक्सेंट दिया गया है|

ऐसे मिलेंगे इस कार में फीचर

इस कार के अगर फीचर्स की बात करें तो इस कार में एक से एक बढ़कर फीचर दिए गए हैं| इसमें भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेमी (14 इंच) एचडी पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही इसमें 17.78 सेमी के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 8.89 सेमी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी गई है| इस कार में पीछे वाली सीट के लिए भी एंटरटेनमेंट यूनिट लगाई गई है|

इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं| इसमें 11 ऑटोनॉमस लेवल 2 के फीचर दिए गए हैं|

सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 6 एयरबैग सेफ्टी, सभी डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड एसिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं|

MG Hector BlackStorm इंजन स्पेसिफिकेशन

इसके अगर इंजन की बात करें तो इसका इंजन 2 टाइप में आता है| 1.5L टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 1451 सीसी का है| यह इंजन 5000 आरपीएम पर 143 Ps की मैक्सिमम पावर और 1600 से 3600 आरपीएम पर 250 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है| ट्रांसमिशन कि अगर बात करें तो यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, CVT के साथ आता है|

2.0L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन की अगर बात करें तो यह इंजन 1956 सीसी का है| यह 3750 आरपीएम पर 170 Ps की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2500 आरपीएम पर 350 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है| इसे भी 6 सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है| फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इस कार में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है|

MG Hector की इतनी है कीमत

इस कार के अगर प्राइस रेंज की बात करें तो इसके शुरुआती वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 13,98,800 रुपए और इसके टॉप वैरियंट का एक्स शोरूम प्राइस 21,94,800 रुपए है|

वहीं अगर ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट