Maruti Suzuki Swift New Model: मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार का अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में आ चुका है| इस कार में अब क्रूज कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर भी देखने को मिल रहे हैं|
Maruti Suzuki Swift New Model: अगर आप भी कार की तलाश में है और कम दाम में गाड़ी खरीदने की इच्छा रख रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही किफायती दाम पर जबरदस्त फीचर्स के साथ और धमाकेदार लुक के साथ एक बेहतरीन कार के बारे में बताने जा रही है| इस कार की सेल देशभर में बहुत ज्यादा है यह कार काफी डिमांड में है|
किफायती दाम पर मिल रही यह कार ने मार्केट में काफी धूम मचाई है| इस कार का नाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट है| तो लीजिए बताते हैं आज आपको हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बारे में जिसमें आपको इस कार के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाने वाली है| संपूर्ण जानकारी के लिए बने रहे हमारे इस आर्टिकल में-
Maruti Suzuki Swift Features
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में बहुत ही कम प्राइस में काफी अच्छे फीचर्स प्रदान किए हैं जो कि अब हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा बताने जा रही है| यदि इस गाड़ी के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह आपको काफी स्टाइलिश और जबरदस्त लुक देती है| इस गाड़ी का डुएल टोन स्पोर्ट डिजाइन देखने को मिलता है| यदि इसकी व्हील की बात करें तो इसमें आपको प्रेसीजन कट टू टोन एलॉय व्हील के साथ देखने को मिलता है|
इस गाड़ी के हेड लैंप की बात करें तो यह आपको प्रोजेक्ट हेडलैंप के साथ स्पोर्टी क्रॉस मैश ग्रिल के साथ देखने को मिलती है| यदि इसके इन्फोटेनमेंट के बारे में बात करें तो यह आपको स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ देखने को मिलता है| अगर इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो यह आपको डुएल टोन में देखने को मिलेगी| इस कार के नए वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है|
इसके लैंप के बारे में बात करें तो यह आपको कांबिनेशन एलईडी रेयर लैंप के साथ देखने को मिलता है| साथ ही मैं आपको ऑटो फोल्डेड आरबीएस भी मिलेगा अथवा इसके इंटीरियर में आपको ड्राइवर ओरिएंटेड कॉपी डिजाइन लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है| इसके फ्रंट सीट की बात करें तो यह स्पोर्टी लुक देती है|
Maruti Suzuki Swift Engine
अगर इस कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन 1197cc है| वहीं इसका इंजन टाइप एडवांस्ड K सीरीज ड्यूल जेट,ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ देखने को मिलता है| यदि इसके मैक्स पावर की बात करें तो इसका मैक्स पावर 6000 आरपीएम पर 89.73 PS तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है तथा मैक्स टॉर्क 4400 आरपीएम पर 113 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Maruti Suzuki Swift Mileage
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के माइलेज के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की पैट्रोल मैन्युअल में 22.38 KM/L है और सीएनजी में इसकी माइलेज 30.9 Km/Kg है| साधारण भाषा में कहीं तो यह कार 1 लीटर में स्विफ्ट पेट्रोल मैन्युअल में 22.38 किलोमीटर की दूरी तय करती है अथवा सीएनजी में 1 kg में 30.9 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है|
Maruti Suzuki Swift Price
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इस कार के बेस मॉडल के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस 5,99,450 रुपए और टॉप मॉडल का प्राइस 8,89,000 है|
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको 10 अलग रंगों में देखने को मिलती है| सभी रंग काफी शानदार हैं| यह रंग पर्ल मैटेलिक लुसेंट ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड , पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक मग्मा ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल मैटेलिक मिडनाइटब्लू विद पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सॉलिड फायर रेड विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ है|
Maruti Suzuki Swift Brakes,Tyres & Suspension
मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी के ब्रेक,टायर्स और सस्पेंशन की बात करें तो तीनों की परफॉर्मेंस काफी दमदार है| इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम है| वहीं इसके टायर्स की बात करें तो उनकी ग्रिप काफी अच्छी है इसके टायर्स का साइज 185/65 R15 है| वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैक फ़र्सन स्ट्रट है और रियर सस्पेंशन टूरिजन बीम है|