Tvs iQube ST Electric: भारत मोबिलिटी एक्सपो में टीवीएस द्वारा अपना स्कूटर टीवीएस इलेक्ट्रिक का नया मॉडल टीवीएस आइक्यूब एसटी पेश किया गया| इस मॉडल की अगर बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है| इस नए मॉडल में काफी नए फीचर जोड़े गए हैं| जिससे यह मॉडल और भी शानदार हो जाता है|
स्कूटर की अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है| स्कूटर में रिवर्स तथा फॉरवर्ड पार्किंग एसिस्ट की सुविधा भी दी गई है| स्कूटर का कुल वजन 128 किलोग्राम है| यह स्कूटर चार रंगों स्टारलाईट ब्लू ग्लॉसी, टाइटेनियम ग्रे मैट, कोरल सैंड ग्लॉसी, कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट में देखने को मिलेगा| जल्द ही टीवीएस द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल लांच होने जा रहा है|
Tvs iQube ST Electric का कैसा है डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटी की सारी लाइट्स एलइडी में दी गई है| यहां तक की नंबर प्लेट की लाइट भी एलईडी में दी गई है| स्कूटर की डिक्की का स्पेस 32 लीटर दिया गया है मतलब की इसमें आप दो हेलमेट आसानी से रख सकते हैं| स्कूटर के अगर लुक की बात करें तो यह देखने में बहुत जबरदस्त लगता है|
Tvs iQube ST Electric Price And Range
बात अगर इसकी कीमत की करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐस्टीमेटेड प्राइस 1,25,000 रुपए बताया जा रहा है| वही आपको जानकारी दे दें कि यह ऐस्टीमेटेड प्राइस दिल्ली का है| आपके राज्य अथवा शहर के अनुसार कीमत में कुछ अंतर हो सकता है| इसके लिए आप अपनी नजदीकी टीवीएस इलेक्ट्रिक डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं| तो चलिए अब इसकी रेंज की बात करते हैं| इस स्कूटर की अगर रेंज की बात करें तो यह स्कूटर पूरा फुल चार्ज होने पर 145 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है|
Tvs iQube ST Electric में क्या है खास फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं| मोबाइल चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी चार्जर दिया गया है| इसमें एंटी थेफ्ट अलर्ट तथा लाइव लोकेशन स्टेटस की सुविधा भी दी गई है| पार्क एसिस्ट तथा रिवर्स एसिस्ट इंडिकेटर की सुविधा भी दी गई है| क्लस्टर कि अगर बात करें तो इसमें 17.78 सेंटीमीटर की टीएफटी टच स्क्रीन दी गई है| स्क्रीन में ऑटो डे नाइट मॉड दिया गया है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है मोबाइल ऐप के जरिए आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं| सरवर के द्वारा इसमें जीएम कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया गया है|
इसमें टर्न व्हाइट टर्न नेवीगेशन की सुविधा भी दी गई है| यदि स्कूटर चलाते समय आपको कॉल आ जाती है तो इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट की सुविधा भी दी गई है| स्कूटर की स्क्रीन पर अलर्ट आ जाएगा की आपको किसकी कॉल आ रही है| यह काफी अच्छा फीचर है| यदि इस स्कूटर का साइड स्टैंड लगा होगा तो आपको स्क्रीन पर उसका अलर्ट मिल जाएगा| इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितनी बची है यह भी आप स्कूटर की स्क्रीन पर चेक कर सकते हैं| वहीं यदि आपकी बैटरी कम हो जाती है तो इसकी स्क्रीन पर लो बैटरी का इंडिकेटर भी देखने को मिल जाएगा| इस स्कूटर में म्यूजिक कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है|
Tvs iQube ST Electric क्या है बैट्री कैपेसिटी और कितना लगेगा चार्जिंग में समय
टीवीएस आइक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है| अगर इस बैटरी की यूएसएबल कैपेसिटी की बात की जाए तो यह 4.56 kwh की है| इसकी वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस की रेटिंग आईपी 67 है| इसमें 3 साल अथवा 50,000 किलोमीटर तक की बैट्री वारंटी भी दी गई है|
इस बैटरी की सेफ्टी के लिए इसमें बीएमएस कंट्रोल्ड प्रोटक्शन सिस्टम दिया गया है| बात अगर इसकी चार्जिंग की करें तो यह बैटरी 950w के चार्जर के साथ चार्ज करने पर 0 से 80% होने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लेती है| वही 1500w के चार्जर के साथ चार्ज करने पर 0 से 80% होने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लेती है|
Tvs iQube ST Electric Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगर मोटर की बात करें तो इसमें 4.4 kw की मोटर दी गई है| इस मोटर की वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस की रेटिंग आईपी 67 है| इसकी पिक पावर 4.4 kw तथा रेटेड पावर 3 kw है| वहीं इसका पिक टॉर्क 140 Nm तथा रेटेड टॉर्क 33 Nm है| यह स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.2 सेकंड का समय लेता है|
Tvs iQube ST Electric Tyre And Brakes
टीवीएस आइक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक के अगर टायर की बात करें तो इसमें अगला तथा पिछला दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं| वहीं टायर की अगर टाइप की बात की जाए तो इसमें दोनों टायर 90/90-12 दिए गए हैं| ब्रेक की बात करें तो अगली ब्रेक डिस्क 220 mm तथा पिछली ब्रेक ड्रम 130 mm दी गई है|