Passion Plus New Model 70 की माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ


Passion Plus New Model: हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पैशन प्लस का नया मॉडल लांच कर दिया गया है| यह आपको चार कलर में देखने को मिलेगा| इसमें आपको ब्लैक हैवी ग्रे, ब्लैक ग्रे स्ट्रिप, स्पोर्ट रेड तथा ब्लैक नेक्सस ब्लू कलर देखने को मिलेंगे| यह सारे कलर देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं| इस बाइक में आपको पैशन प्लस के स्टाइलिश ग्राफिक भी देखने को मिलेंगे| जिससे यह बाइक देखने में और भी जबरदस्त और धांसू लगती है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

आप सभी को बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की बाइक की माइलेज बहुत ही जबरदस्त होती है वहीं अगर पैशन प्लस की माइलेज की बात की जाए तो इसकी ARAI माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है| साधारण भाषा में समझे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है|

Hero Passion Plus Features

फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा| इसमें आपको यूटिलिटी बॉक्स भी देखने को मिलेगा| यह बाइक 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है| फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तोयह काफी अच्छी है| इसमें 168 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है| इसमें आपके साइड स्टैंड इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा| इसके अगर मीटर की बात की जाए तो इसमें आपको डिग्री एनालॉग मीटर दिया गया है |

New Passion Plus Price

Passion Plus Design

इसकी अगर एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,951 रुपए है| आप सभी को जानकारी देते हैं कि यह एक्स शोरूम दिल्ली के आधार पर बताई गई है| आपके राज्य के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं| इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं|

Passion Plus New Model Engine

इसमें आपको 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा| इंजन टाइप की अगर बात की जाए तो इसमें आपको फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा| यह 8000 आरपीएम पर 8.9 Kw की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है| वहीं अगर इसके टॉर्क की बात की जाए तो यह 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

Passion Plus Tyre & Suspension

इसके अगर टायर की बात की जाए तोइसमें आपको अगला तथा पिछला टायर ट्यूबलेस देखने को मिलेगा| वहीं अगर इसके टायर टाइप की बात की जाए तो 80/100-18 टायर देखने को मिलेगा| इसके अगर पहियों की बात की जाए तो वह आपको एलॉय व्हील में देखने को मिलेंगे| इसमें आपको फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक तथा रियर सस्पेंशन ट्विन ट्यूब में देखने को मिलेगी|

Brakes

ब्रेक की अगर बात की जाए तो ब्रेक किसी भी गाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं| वहीं अगर पैशन प्लस बाइक की बात की जाए तो इसमें आपको अगले पहियों के लिए 130 mm ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे| वहीं अगर पिछले पहियों की बात की जाए तो उसमें आपको 130 mm ड्रम ब्रेक विद आईबीएस देखने को मिलेंगे|

Hero Passion Plus Competitors

हीरो पैशन प्लस का भारतीय बाजार में मुकाबला होंडा शाइन 100, सीडी 110 डीलक्स आदि बाइक के साथ है|

उम्मीद है इस बाइक की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आपकी इस बाइक के बारे में क्या राय है कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें|

यहां भी पढ़े :- न्यू हीरो मावरिक 440 प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, इंजन, फ्यूल टैंक कैपेसिटी

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट