Nexon Ev Dark Edition: टाटा मोटर्स ईवी द्वारा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार का डार्क एडिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है| इसमें V2L टेक्नोलॉजी (व्हीकल 2 लोड) और V2V (व्हीकल से व्हीकल चार्जिंग) चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है| इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm और विदाउट पार्सल ट्रे के 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है|
Nexon Ev Dark Edition एक्सटीरियर
नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन के अगर एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें बॉडी कलर के बंपर, शार्क फिन एंटीना के साथ जीपीएस, एलईडी वाली हेडलाइट, बाहरी शीशे पर इंडिकेटर, फ्रंट फोग लैंप और एलॉय व्हील दिए गए हैं| इसमें सनरूफ भी दिया गया है|
Nexon Ev Dark Edition इंटीरियर
डार्क एडिशन के अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें अंदर वाले डोर हैंडल की फिनिश पियानो ब्लैक कलर में की गई है| इसमें 26.03 सेंटीमीटर का फुल कलर विजन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है| पीछे की तरफ पार्सल ट्रे दी गई है| पिछली सीट पर सेंट्रल आर्म्रेस्ट भी दिया गया है|
इन्फोटेनमेंट सिस्टम
नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन के अगर इन्फोटेनमेंट की बात करें तो इसमें हरमन का 31.24 सेमी सिनेमैटिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है| इसमें 4 स्पीकर और 4 ट्विटर दिए गए हैं| इस कार में स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और वॉइस एसिस्ट का फीचर भी दिया गया है|
आराम और सुविधा वाले फीचर्स
टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन के अगर कंफर्ट और सुविधा वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं| इसमें एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड सीट्स, टिल्ट एडजेस्टेबल स्ट्रिंग, FATC एयर कंडीशनर, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरबीएमएस (बाहर वाले शीशे बटन से ही फोल्ड हो जाएंगे) और सेंट्रल लॉकिंग (रिमोट वाली चाबी) दी गई है|
इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरबीएमएस (दरवाजो के बाहर वाले दोनों शीशे अंदर बैठे ही बटन से एडजस्ट कर सकते हैं), पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर (बारिश होने पर बाइपर ऑटोमेटिक ऑन हो जाएंगे), रियर एसी वेंट (पीछे वाली सीट के लिए एसी वेंट), स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल (स्टेरिंग के ऊपर बटन दिए गए हैं जिससे आप म्यूजिक आदि कंट्रोल कर सकते हैं), और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं|
Nexon Ev Dark Edition सेफ्टी फीचर्स
डार्क एडिशन के अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी डिस्क ब्रेक दी गई है| इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं| इस कार ग्लोबल NCAP रेटिंग 5 स्टार है| इसमें रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग के लिए एचडी कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, पंक्चर रिपेयर किट, रियर डिफॉगर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, हेडलैंप लेवलिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड के साथ, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं|
रेंज और चार्जिंग
टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन (Tata Nexon Ev Dark Edition) की अगर रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर 465 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है| वहीं अगर इसकी चार्जिंग की बात करें तो इसमें 7.2 kW का एसी फास्ट चार्जिंग यूनिट दिया गया है| यह 10 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है| वहीं अगर इसके डीसी फास्ट चार्जर की बात करें तो वह 10 से 80% चार्ज होने में सिर्फ 56 मिनट का समय लेता है|
बैटरी और मोटर
इसकी बैटरी कि अगर बात करें तो इसमें 40.5 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है| वहीं अगर इसकी मोटर की बात करें तो इसमेंस्थायी चुंबक तुल्यकालिक मोटर दी गई है| अगर इस मोटर के पावर और टॉर्क की बात करें तो यह मोटर 106.4 kW की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करती है| बैटरी और मोटर की सेफ्टी के लिए इसमें IP67 इन्ग्रेस सुरक्षा दी गई है|
यहां भी पढ़े :- New Maruti Suzuki XL6 कीमत, सेफ्टी, Colors, Specification, Interior, Exterior
Nexon Ev Dark Edition Price & EMI
टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19,49,000 रुपए है| वहीं अगर इसकी ऐस्टीमेटेड EMI की बात करें तो इसकी ऐस्टीमेटेड EMI 28,553 रुपए प्रति माह तक होगी| आप सभी को जानकारी दे दें कि यह ऐस्टीमेटेड EMI 9% की ब्याज दर के साथ 96 महीनों पर आधारित मूल्य के अनुसार बताई गई है|
कृपया ध्यान दें ऊपर बताया गया एक्स शोरूम प्राइस और ऐस्टीमेटेड EMI मुंबई के आधार पर बताई जा रही है| आपके राज्य अथवा शहर के अनुसार इनमें कुछ अंतर हो सकता है इसके लिए आप अपनी नजदीकी टाटा इलेक्ट्रिक डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं|
यहां भी पढ़े :- कार खरीदते समय इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, ताकि बाद में ना पड़े पछताना