रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले के साथ टीवीएस लेकर आया है इस बाइक का अपडेटेड वर्जन, जाने क्या मिलेंगे फीचर


New TVS Radeon: जैसा कि आप सभी जानते हैं टीवीएस कंपनी ने बहुत से स्कूटर को लांच किया है| इसी तरह से टीवीएस द्वारा रेडॉन के स्कूटर को भी लॉन्च किया गया है जिसके दमदार लुक और जबरदस्त फीचर्स है| हाई एडवांस्ड फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में उतरी है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टीवीएस रेडियन के बारे में बताने जा रही है| इस स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे- 

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

TVS Radeon Features

वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो यह आपको दो अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलती है| जो की डीजी क्लस्टर एडिशन और बेस एडिशन है| इस बाइक में आपको ईटीएफआई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जो कि आपकी बाइक की परफॉर्मेंस को और ज्यादा इंप्रूव करती है| यही नहीं यह आपकी बाइक की माइलेज को पूरा 15 प्रतिशत तक अधिक करती है जो की एक बहुत ही शानदार और गजब का फीचर है| यह फीचर आपकी बाइक की स्टेबिलिटी ,रिफाईनमेंट, रेडिबिलिटी, मेंटेनेंस, और इंजन लाइफ को काफी हद तक इंप्रूव करता है तथा इस बाइक को और ज्यादा शानदार बनाता है| यह आपकी राइडिंग कंडीशन के आधार पर आपकी माइलेज को कंट्रोल में रखता है|

कंसोल मीटर के बारे में के बारे में बात करें तो इसमें आपको रियल टाइम माइलेज इसकी डिस्प्ले में देखने को मिलती है| यही नहीं इसमें आपको क्लॉक सर्विस इंडिकेटर भी देखने को मिलता है जो कि आपको इसकी सर्विस शेड्यूल के बारे में रिमाइंड करवाता है और यह आपको को फ्यूल इंडिकेशन का भी संदेश देता है| वहीं इसके कंफर्ट के बारे में बात करें तो इस स्कूटर की सीट काफी कंफर्टेबल है और लंबी भी है जिससे कि आप काफी दूरी में आसानी से सफर तय कर सकते हैं| इस बाइक में आपको यूएसबी चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है| जिससे कि आप अपनी राइडिंग के समय अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं|

हेडलैंप के बारे में बात करें तो इसका हेड लैंप क्रोम बेसिल डीआरएल के साथ देखने को मिलता है| परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी लाजवाब है| इसको काफी जबरदस्त तरीके से तैयार किया गया है जिसमें की स्क्रैच या ब्रेकेज पर सेफ्टी प्रदान करता है| इसमें लोंग लास्टिंग ड्यूरा लाइक इंजन देखने को मिलता है| कंफर्ट और कन्वीनियंस के बारे में बात करें तो इसमें हर तरह का कंफर्ट और सुविधाएं देखने को मिलती है| इसमें आपको बड़े-बड़े व्हील देखने को मिलते हैं| साथ में शानदार सस्पेंशन देखने को मिलता है| इसमें आपको करियर के साथ पीलियन ग्रैब रेल देखने को मिलता है जो की आप अपने लगेज को आसानी से कैरी सकते हैं|

TVS Radeon Variants & Colors

TVS Radeon New Model
TVS Radeon New Model

वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो यह आपको दो अलग-अलग डिफरेंट वेरिएंट्स में देखने को मिलती है| जिसमें कि यह डीजी क्लस्टर एडिशन और बेस एडिशन में देखने को मिलती है| कलर्स के बारे में बात करें तो वेरिएंट्स के हिसाब से इस बाइक के कलर्स भी अलग-अलग है| इसके कलर काफी शानदार है| यह डीजी क्लस्टर एडिशन आपको तीन गजब रंगों में देखने को मिलती है| जो डीटी ब्लू ब्लैक,डीटी रेड ब्लैक और ब्लैक है| वहीं इसके बेस एडिशन के बारे में बात करें तो इसकी बेस एडिशन में आपको स्टार लाइट ब्लू, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में देखने को मिलती है| जो इस बाइक पर पर काफी गजब लगती है|

TVS Radeon Mileage Kya Hai

माइलेज की बात करें तो यह काफी दमदार और पावरफुल माइलेज के साथ देखने को मिलती है| ईटीएफई टेक्नोलॉजी के माध्यम से यह बाइक की परफॉर्मेंस को एनहांस करती है| इसी तरह से इस टेक्नोलॉजी में इसकी माइलेज को भी 15% तक बढ़ाया है| यदि इसके माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है| साधारण भाषा में कहे तो यह बाइक 1 लीटर में 73.68 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है| जो भी एक काफी अच्छी माइलेज है|

TVS Radeon Price

यदि इस बाइक के प्राइस के बारे में बात करें तो फीचर्स के हिसाब से इसका प्राइस काफी जबरदस्त है| मार्केट में इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 62,405 रुपए हैं|

TVS Radeon Engine

TVS Radeon Fuel Service Indicator
TVS Radeon Fuel Service Indicator

टीवीएस रैडॉन के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन काफी दमदार और धमाकेदार हैं| इस बाइक के इंजन टाइप के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप 4 स्ट्रोक ड्यूरा-लाइफ इंजन है| इसका इंजन 109.7 cc का है| यदि इस बाइक के मैक्स पावर की बात करें तो यह 7350 आरपीएम पर 6.03 kW (8.08 bhp) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह बाइक 4500 आरपीएम पर 8.7 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

TVS Radeon Brakes, Suspension & Tyres

यदि इस बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करें तो इसकी ब्रेक्स काफी जबरदस्त है| यदि इसके फ्रंट ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक 130 mm, Drum, Internally Expanding है और रियर ब्रेक 10 mm, Drum, Internally Expanding है| वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक इंडियन ऑयल डंपड है और रियर सस्पेंशन फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक है|

TVS Radeon के टायर्स के बारे में बात करें तो इसके टायर काफी जबरदस्त है और इसकी ग्रिप भी काफी मजबूत है| जिससे कि यह हर तरह के सरफेस पर आसानी से टिक जाते हैं| जो कि आपकी सुरक्षा को बनाए रखना है| इस स्कूटर के टायर का फ्रंट टायर 2.75 x 18 है और रियर टायर 3.00 x 18 है| इसके दोनों ही टायर ट्यूबलेस है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट