क्रिकेट लवर के लिए खुशखबरी, टीवीएस के इस नए स्कूटर की स्क्रीन पर ही देख सकते हैं क्रिकेट का लाइव स्कोर


New TVS NTORQ 125 XT: टीवीएस क्रिकेट लवर के लिए खुशखबरी लेकर आया है| टीवीएस के नए एनटॉर्क 125 एक्सटी स्कूटर की स्क्रीन पर ही क्रिकेट का लाइव स्कोर देख सकते हैं| एनटॉर्क 125 एक्सटी एक बहुत ही कूल और शानदार बाइक है| जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई है| यह स्कूटर मार्केट में अलग चर्चा में है| इसकी माइलेज भी काफी दमदार है| यह आपको एक सिंगल कलर नियॉन में देखने को मिलती है| इस स्कूटर के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे- 

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

TVS NTORQ 125 XT Features

इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी जबरदस्त और लाजवाब है| धमाकेदार फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ इस बाइक ने एक बहुत ही शानदार एंट्री ली है| इस स्कूटर में आपको टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट टीएफटी के साथ देखने को मिलता है| यदि इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो यह स्कूटर आपको शानदार ग्राफिक्स के साथ देखने को मिलती है|

इस स्कूटर में आपको एक जबरदस्त स्मार्ट एक्स कनेक्ट देखने को मिलता है जिससे कि आपको स्मार्ट एक्सट्रैक्ट देखने को मिलता है जो कि यह आपको आपकी स्कूटर के साथ कनेक्ट करके रखता है जिसके माध्यम से आप आसानी से फूड डिलीवरी नोटिफिकेशन, बेस्ट लैपअलर्ट, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन और ई-कॉमर्स अलर्ट नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिलते हैं|

TVS NTORQ 125 XT Look
TVS NTORQ 125 XT Look

यही नहीं इस स्कूटर में आपको स्मार्ट एक्स टॉक भी देखने को मिलता है जिसके माध्यम से आप लो फ्यूल वार्निंग, ट्रैफिक स्क्रीन क्रिकेट लाइव स्कोर ,वॉइस असिस्टेंट जैसे और भी जबरदस्त फीचर्स इसमें मिलते हैं| इस स्कूटर में आपको अपग्रेड नेवीगेशन एक्सपीरियंस देखने को मिलता है| इसमें आपको टर्न बाय टर्न इंस्ट्रक्शन, डेस्टिनेशन अराइव्ड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं| इस स्कूटर में आपको राइड मोड भी देखने को मिलते हैं जो कि स्ट्रीट राइड मोड और स्पोर्ट राइड मोड है| 

TVS NTORQ 125 XT Engine

इस स्कूटर के इंजन के बारे में बात करें तो इसकी इंजन काफी पावरफुल है| इसका इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर, 4स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूलर, स्पार्क इग्निशन इंजन है| इसका इंजन 124.8 cc का है| यदि इसके मैक्स पावर के बारे में बात करें तो इस स्कूटर की मैक्स पावर में यह 7000 आरपीएम पर 7 kw तक का अधिकतम पावर देता है और 5550 आरपीएम पर 10.6 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

TVS NTORQ 125 XT Mileage

अगर इस स्कूटर के माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी माइलेज काफी जबरदस्त है| इस बाइक में आपको एआरएआई के मुताबिक 54.33 km/l तक का माइलेज देती है जो की आपको 1 लीटर में  54.33 km/l तक का सफर तय करवाती है जो की एक काफी लाजवाब माइलेज है|

TVS NTORQ 125 XT Price (Ex Showroom & On Road Price)

New TVS NTORQ 125 XT Look
New TVS NTORQ 125 XT Look

यदि इस स्कूटर के प्राइस के बारे में बात करें तो आपको मार्केट में इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 1,04,641 और ऑन रोड प्राइस 1,22,228 रुपए है|

NTORQ 125 XT Brakes, Suspension & Tyres

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी ब्रेक काफी जबरदस्त है जो कि आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखकर बनाई गई है| इसकी फ्रंट ब्रेक Disc 220 mm है और रियर ब्रेक Dia Drum 130mm है| वहीं इसके सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक है और रियर सस्पेंशन टॉगल लिंक, गैस फिलर हाइड्रोलिक डैम्पर है|

TVS NTORQ 125 XT के टायर्स के बारे में बात करें तो इसके टायर्स काफी शानदार और लाजवाब है जो की अच्छी ग्रिप के साथ आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं| यदि इसके फ्रंट टायर की बात करें तो इसका फ्रंट टायर 100 / 80-12 है रियर टायर 110 / 80-12 है| इसके दोनों ही टायर ट्यूबलेस है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट