New Toyota Taisor: 3 अप्रैल को मारुति पर बेस्ड टोयोटा की आ रही एक और नई कार


New Toyota Taisor: टोयोटा कंपनी एक और नई एसयूवी कार मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है| टोयोटा की यह नई टैसर कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कार का री बैज्ड वर्जन होगी| लोग इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा कि यह नई कार 3 अप्रैल मार्केट को पेश की जाएगी|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

New Toyota Taisor कार में मिल सकते हैं यह फीचर्स

इस अपकमिंग कार के अगर फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी हद तक मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कार से मिलते जुलते देखने को मिल सकते हैं| टोयोटा की इस नई कार में डुअल-टोन प्लश इंटीरियर, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग कॉलम एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, स्मार्ट की के साथ इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, पावर विंडो (फ्रंट और रियर), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (वायरलेस) के साथ 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं|

Wireless Charger
Wireless Charger

सेफ्टी फीचर्स

टोयोटा टैसर अपकमिंग कार के अगर सेफ्टी की बात करें तो यह कार सेफ्टी फीचर्स में भी पीछे नहीं होगी| इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), सीट बेल्ट अलर्ट, सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम आदि सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं|

कितनी होगी माइलेज

टोयोटा टैसर कि अगर माइलेज की बात करें तो जैसा हमने आपके ऊपर बताया है कि यह कार मारुति फ्रोंक्स का री बैज्ड वर्जन है| उस हिसाब से अगर इसकी माइलेज देखी जाए तो इसकी माइलेज भी फ्रोंक्स कार की तरह 1.2 लीटर डुअल जेट इंजन के मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट के लिए 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट के लिए 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है| 

वहीं अगर टर्बो इंजन के माइलेज की बात करें तो उसकी माइलेज ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में 20.02 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है|

कितनी होगी कीमत

New Toyota Taisor
New Toyota Taisor

इस कार के अगर प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 7.60 लाख रुपए से लेकर 13.50 लाख रुपए तक होने की संभावना है|

इंजन स्पेसिफिकेशंस

इस कार के अगर इंजन की बात करें तो इसका इंजन मारुति फ्रोंक्स की तरह देखने को मिल सकता है| जो की दो इंजन विकल्पों में आता है 1.2 लीटर डुअल जेट और 1.0 लीटर टर्बो|

  • 1.2 लीटर डुअल जेट : यह इंजन 1197 सीसी की इंजन कैपेसिटी के साथ आता है| यह 6000 आरपीएम पर 89.73 Ps की अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करता है|
  • 1.0 लीटर टर्बो : टर्बो इंजन 998 सीसी की इंजन की क्षमता के साथ आता है| इस इंजन के अगर पावर की बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 100.06 Ps की अधिकतम पावर और 2000 से 4500 आरपीएम पर 147.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

यहां भी पढ़े :- New Maruti Suzuki XL6 कीमत, सेफ्टी, Colors, Specification, Interior, Exterior

FAQ

  1. Toyota Taisor Launch Date?

    The Expected Launch Date Of Toyota Taisor is April 3

  2. What is the official website of Toyota India?

    The official website of Toyota India is www.toyotabharat.com

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट