Maruti Suzuki Eeco 7 Seater: मारुति ईको 7 सीटर की माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर है| इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है| इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई माउंट स्टॉप लैंप दिया गया है|
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater: अगर आप भी 7 सीटर कार लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की ईको 7 सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं| इस कार की कीमत भी कम है और इसकी माइलेज भी जबरदस्त है| मारुति की इस धांसू कार पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं-
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Features
ईको 7 सीटर के अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसकी छत पर मोल्डेड रूफ लाइनिंग दी गई है| इसमें दोनों तरफ सनवाइज़र दिए गए हैं| छत पर दो लैंप दिए गए हैं एक आगे की तरफ और एक पीछे की तरफ है| इसके इंटीरियर का रंग सीट के साथ मैच किया गया है साथ ही इसमें मोल्डेड फ्लोर कारपेट और ड्यूल इंटीरियर कलर देखने को मिलेगा| इस कार के स्टेरिंग को आप लॉक भी कर सकते हैं|
कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो इसमें इल्यूमिनेटेड हजार्ड स्विच, 12 v एसेसरीज सॉकेट, डोम लैंप बैटरी सेवर फंक्शन, डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टी ट्रिपमीटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है|
मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर के कंफर्ट कि बात करें तो इसमें हीटर, आगे की ओर झुकने वाली सीटें, इंटीग्रेटेड हेड रेस्ट फ्रंट रो, पीछे वाली सीटों के लिए फिक्स्ड, पिलो हेड रेस्ट और ड्राइवर सीट स्लाइडिंग में दी गई है|
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Price
मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर के अगर प्राइस की बात करें तो 7 सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5,61,000 रुपए है|
आप सभी को जानकारी दे दें कि यह कीमत दिल्ली के आधार पर बताई जा रही है आपके राज्य और शहर के अनुसार इन कीमतों में कुछ बदलाव हो सकते हैं| आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं|
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Mileage
मारुति ईको 7 सीटर के अगर माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर है| साधारण भाषा में समझे तो यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 19.71 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है| अगर इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है|
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Safety
ईको 7 सीटर के अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई माउंट स्टॉप लैंप दिया गया है| एयरबैग कि अगर बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं साथ ही सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट, स्लाइडिंग डोर और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक, इमोबिलाइजर, ऑफसेट क्रैश अनुपालन, हेडलैम्प लेवलिंग, साइड इम्पैक्ट बीम्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं|
यहां भी पढ़े :- BYD Seal की बुकिंग करने पर फ्री में यूरोप घूमने का मौका, बुकिंग 5 मार्च शुरू
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Engine
इसमें K12N टाइप का इंजन दिया गया है| इसका इंजन 1197 सीसी का है| इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है| 6000 आरपीएम पर यह 80.7 Ps की अधिकतम पावर और 3000 आरपीएम पर 104.4 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है|
Maruti Suzuki Eeco 7 Seater Tyres & Brakes
ईको 7 सीटर के अगर टायर साइज की बात करें तो इसमें 155R13C 8PR टायर दिया गया है| इसकी ब्रेक की बात करें तो इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम दी गई है| सस्पेंशन कार्यों के लिए इसमें फ्रंट मैकफ़र्सन स्ट्रट सस्पेंशन दी गई है|
यहां भी पढ़े :- Upcoming Cars In India: शानदार फीचर्स के साथ जल्द ही मार्केट में लांच होने जा रही हैं यह नई गाड़ियां