Maruti Suzuki Celerio: अगर आप घूमने फिरने की शौकीन है तो आपके लिए मारुति द्वारा पेश की गई एक बहुत ही सुंदर कार सिलेरियो को लांच किया गया है| अलग-अलग फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ इस कार में नए मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारी है| इसका व्हीलबेस 2435 mm का है| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मारुति सिलेरियो के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं| इसमें आपको इसके फीचर्स, प्राइस, इंजन, टायर, ब्रेक, कलर आदि के बारे में बताएंगे| इस कार की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Maruti Suzuki Celerio Features
मारुति सिलेरियो के फीचर्स की बात करें तो इसकी फीचर्स बहुत शानदार है| इस कार में आपको एक एनर्जेटिक Spacious केबिन, 3D ऑर्गेनिक स्क्लप्टेड डिजाइन, इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन स्मार्ट की के साथ, नेक्स्ट जेनरेशन सीरीज इंजन विद आइडियल स्टार्ट स्टॉप, स्मार्ट प्ले स्टूडियो विद स्मार्टफोन नेवीगेशन जैसे शानदार फीचर देखने को मिलते हैं|
यदि मारुति सिलेरियो के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको एनिमेटेड स्वीपिंग हेड लैंप, अर्बन ब्लैक एलॉय व्हील, रेडिएंट ग्रिल की आप क्रोम असेट्स, ड्रॉपलेट स्टाइल टेल लैंप, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आरबीएम विद टर्न इंडिकेटर जैसे शानदार एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे| वहीं इसके इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इसके इंटीरियर में आपको स्टीरियोजस्कोपिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी, प्रीमियम ऑल ब्लैक इंटीरियर ,कंटेंपरेरी डैशबोर्ड, जैसे जबरदस्त फीचर्स इसके इंटीरियर में देखने को मिलते हैं|
इस गाड़ी के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो उसकी टैंक कैपेसिटी 32 लीटर है| मारुति सिलेरियो के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको फर्स्ट इन सेगमेंट हिल होल्ड एसिस्ट,एबीएस विद ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं|
Maruti Suzuki Celerio Price
मारुति सिलेरियो के प्राइस की बात करें तो इस गाड़ी का बेस मॉडल Maruti Celerio LXI 1L ISS 5MT एक्स शोरूम प्राइस 5,36,500 है और इसका टॉप मॉडल Maruti Celerio ZXI+ 1L ISS AGS का एक्स शोरूम प्राइस 7,09,500 है|
कितनी है माइलेज
Maruti Suzuki Celerio Mileage की बात करें तो LXi MT, VXi MT और ZXi MT वेरिएंट में 25.24 Km/l, ZXi+ MT वेरिएंट में 24.97 Km/l, ZXi AGS और ZXi+ AGS वेरिएंट में 26.00 Km/l और माइलेज में सबसे आगे VXi AGS वेरिएंट जिसकी माइलेज 26.68 Km/l है|
Maruti Suzuki Celerio Engine
मारुति सिलेरियो के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन टाइप अल्युमिनियम है| वहीं इसके मैक्स पावर और मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो इसका मैक्स पावर 5500 आरपीएम पर 49 kW (66.62Ps) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और मैक्स टॉर्क 3500 आरपीएम पर 89 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इसका इंजन काफी पावरफुल है| इसका इंजन 998 cc है|
Maruti Celerio Tyres & Brakes
मारुति सिलेरियो के टायर्स और ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसके टायर 175/60 R 15 है| इसके ब्रेक की बात की जाए तो इसकी फ्रंट ब्रेक डिस्क है और रियल ब्रेक ड्रम है|