New Mahindra Thar Earth Edition: महिंद्रा कंपनी द्वारा थार का अर्थ एडिशन लॉन्च कर दिया गया है| थार की बात करें तो यह ऑफ रोडिंग के लिए काफी अच्छी कार है| कंपनी ने यह कार दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च की है| यह डेजर्ट फ्यूरी रंग में लॉन्च हुई है यह रंग आपको डेजर्ट वाला पूरा फील देगा| यह नया अर्थ एडिशन आपको 4X4 का पूरा मजा देगा| इसमें 226 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है|
एक्सटीरियर में हुए बदलाव

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो अर्थ एडिशन डेजर्ट फ्यूरी रंग में देखने को मिलेगा| वहीं इसके जो एलॉय व्हील दिए गए हैं वह डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट और गहरे भूरे रंग के हबकैप के साथ देखने को मिलेंगे| बाएं और दाएं दोनों डोर के पास इसमें अर्थ की बैजिग देखने को मिलेगी| इसके बाहर के शीशे काले और डेजर्ट फ्यूरी रंग में दिए गए हैं|
इंटीरियर में हुए बदलाव

नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के अगर एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्टीयरिंग व्हील, डार्क क्रोम एक्सन कप होल्डर, गियर नॉब कंसोल, एसी बेंट और स्विच पर डेजर्ट फ्यूरी फिनिश दिया गया है| इसमें ब्लैक कलर और बैज कलर की सीट्स दी गई है| अंदर की तरफ दरवाजे के डोर पैड्स पर डेजर्ट फ्यूरी रंग में थार का बेज दिया गया है|
New Mahindra Thar Earth Edition Engine
इस नए एडिशन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों टाइप के इंजन विकल्प दिए गए हैं|

पेट्रोल इंजन
पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें एमस्टैलियन 150 टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 1997 सीसी की कैपेसिटी के साथ दिया गया है जो की 5000 आरपीएम पर 112 Kw की अधिकतम पावर देता है| टॉक की बात करें तो ए एक्स ऑप्शनल और एल एक्स मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 1250 से 3000 से आरपीएम 300 Nm का अधिकतर टॉर्क, वही एल एक्स ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट 1500 से 3000 से आरपीएम 320 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करता है| इसे 6 स्पीड मैनुअल (एएक्स ऑप्ट), 6 स्पीड मैनुअल / 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (एलएक्स के लिए) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
डीजल इंजन
डीजल में एमहॉक 130 सीआरडीई डीजल इंजन, 2184 सीसी की कैपेसिटी के साथ दिया गया है| यह 3750 आरपीएम पर 97 Kw की मैक्सिमम पावर और 1600 से 2800 आरपीएम पर 300 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इसे भी 6 स्पीड मैनुअल (एएक्स ऑप्ट), 6 स्पीड मैनुअल / 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (एलएक्स के लिए) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है|
यहां भी पढ़े :- धांसू फीचर के साथ महिंद्रा की New Thar: Mahindra Thar New Model 2024 Price, Features, Specifications, Safety
कितनी है कीमत
नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की कीमत की बात करें तो इसमें कुल चार वेरिएंट दिए गए हैं पहले वेरिएंट LX P MT 4WD HT Earth ED (मैन्युअल ट्रांसमिशन) की एक्स शोरूम कीमत 15,40,000 रुपए, दूसरे वेरिएंट LX D MT 4WD HT Earth ED (मैन्युअल ट्रांसमिशन) की एक्स शोरूम कीमत 16,15,000 रुपए, तीसरे वेरिएंट LX P AT 4WD HT Earth ED (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) की एक्स शोरूम कीमत 16,99,800 रुपए और चौथे वेरिएंट LX D AT 4WD HT Earth ED (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) की एक्स शोरूम कीमत 17,60,001 रुपए है|
निष्कर्ष
महिंद्रा की थार ऑफ रोडिंग के लिए पहले ही बहुत मशहूर है| सेफ्टी के मामले में भी महिंद्रा की गाड़ियां काफी जबरदस्त है| यह थार अर्थ एडिशन पूरा डेजर्ट फील देने वाला है| महिंद्रा की इस नई थार के बारे में अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें|
यहां भी पढ़े :- Mahindra Scorpio X नाम भविष्य के मॉडल के लिए हुआ ट्रेडमार्क, जल्द होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ
Haryana