KTM की इस नई बाइक के लड़के हुए दीवाने! आ रही है 200 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ


KTM RC 200: केटीएम कंपनी द्वारा लांच की गई आरसी 200 मार्केट में बहुत ही प्रचलन में है| स्पोर्टी लुक देने वाली यह बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केटीएम आरसी 200 के बारे में बताने जा रहे हैं| बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

KTM RC 200 Features

केटीएम आरसी 200 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं| इसका इंजन काफी शानदारहै जो की टॉर्क फिगर को इंप्रूव करता है और स्मूथ और हार्ड हीटिंग पावर प्रदान करता है| यदि इसके एयर बॉक्स के बारे में बात करें तो इसका एयरबॉक्स 40% लार्जर एयरबॉक्स है| इस बाइक में आपको एलसीडी डैश डिस्प्ले देखने को मिलती है| इस बाइक की एवरेज भी काफी शानदार है| यह एक भयंकर और एग्रेसिव लुक देती है| जो कि आजकल की युवा पीढ़ी को काफी पसंद आ रही है|अगर इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो इसका फ्यूलटैंक 13.7 लीटर का है तथा इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 156 mm की है| 

KTM RC 200 Engine

New KTM RC 200
New KTM RC 200

केटीएम आरसी 200 के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन 199.5cc का है| इसका इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी, एफआई इंजन है| यदि इसके मैक्स पावर की बात करें तो इसका मैक्स पावर 10000 आरपीएम पर 18.4 kw @ 25 PS तक की अधिकतम पावर जेनरेट करता है| तथा मैक्स टॉर्क 10000 आरपीएम पर 19.2 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

KTM RC 200 Mileage

केटीएम आरसी 200 माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी एआरएआई के मुताबिक माइलेज 35 km/l है| अन्य भाषा में कहीं तो यह बाइक 1 km में 35 km तक की दूरी तय करती है|

KTM RC 200 Price

इस बाइक के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 2,17,696 रुपए है|

यदि इस बाइक के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपको दो रंगों में देखने को मिलती है जो की ब्लैक एंड ब्लू है|

KTM RC 200 Brakes, Tyres & Suspension

अब हम आपको केटीएम आरसी 200 के ब्रेक्स, टायर्स और सस्पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक 320 mm डिस्क विद रेडियल माउंटेड कैलीपर और रियर ब्रेक 240 mm विद डिस्क फ्लोटिंग कैलिपर है| वहीं इसका सस्पेंशन भी फ्रंट सस्पेंशन WP APEX USD फोर्क्स, 43 mm डायमीटर है और रियर सस्पेंशन WP APEX मोनोशॉक,10 स्टेप एडजेस्टेबल है| इसके टायर्स भी काफी जबरदस्त और शानदार है जो की अच्छी ग्रिप के साथ देखने को मिलते हैं तथा आपकी सुरक्षा के लिए काफी अच्छे हैं|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट