जबरदस्त फीचर्स और मॉडर्न लुक के साथ Hyundai Exter का नया मॉडल आया सामने, देखें 2024 मॉडल की कीमत

New Hyundai Exter: हुंडई की नई एक्सटर कार में फीचर्स देखने को मिलेंगे| इसमें वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल जैसे शानदार फीचर शामिल है| इसकी ARAI माइलेज 19 से लेकर 27 Kmpl तक की है|


New Hyundai Exter: सुंदर और धमाकेदार कारो के शौकीन लोगों के लिए अब पेश है हुंडई एक्सटर| हुंडई कंपनी के द्वारा अब आपके लिए बहुत ही शानदार और लाजवाब कार का निर्माण किया गया है जिसमें की बहुत ही जबरदस्त फीचर्स और लाजवाब लुक देखने को मिलती है| नई इनोवेशन के साथ इसमें नई तकनीक का आविष्कार किया गया है तथा इसकी फीचर्स में काफी इंप्रूवमेंट की गई है| इसके चलते लोग इसकी और आकर्षित होते जा रहे हैं| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई एक्सटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको इस कार के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे| इसकी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Hyundai Exter Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई एक्सटर के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इसमें स्टाइलिश इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलेगा| इसमें काफी तरह की इनोवेशन का इस्तेमाल करके इस कार को और ज्यादा शानदार बनाया गया है| इस कार में आपको काफी मात्रा में स्पेस देखने को मिलता है जिससे कि आप अपनी यात्रा को कंफर्ट और सुखमय तरीके से कर सकते हैं| यदि इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसकी एक्सटीरियर लुक काफी अट्रैक्टिव है जिसे देखकर लोग इसको खरीदने की इच्छा जताते हैं| इसमें पैरामेट्रिक डिजाइन फ्रंट ग्रील और एक शानदार फ्रंट स्किड प्लेट देखने को मिलती है|

इस के हेडलैंप्स की बात की जाए तो इसके हेडलैंप्स दिखने में काफी गजब है जो कि एक मॉडर्न लुक देते हैं| यह हेडलैंप प्रोजेक्टर वाइ फंक्शन हेडलैंप के साथ देखने को मिलता है| इसमें सिग्नेचर एच-एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप्स देखने को मिलता है| एक्सटीरियर की बात करें तो यह दिखने में काफी क्लासी और मॉडर्न लगती है| इस में काले रंग से पेंट किया हुआ पीछे की साइड स्पॉयलर और रूफ रेल भी देखने को मिलेगा| व्हील की बात करें तो इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे| टेल लैंप की बात की जाए तो इसमें सिग्नेचर एच टेल लैंप देखने को मिलता है|

इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस और स्टाइलिश है| इसके इंटीरियर को बनाने में कंपनी ने काफी शानदार काम किया है| इस कार के इंटीरियर में आपको फुटवेल लाइटिंग की व्यवस्था देखने को मिलती है जिसमें आपको फुट स्पेस में एक शानदार लाइट देखने को मिलती है| वही इस कार में एक काफी सुंदर सनरूफ देखने को मिलती है जो की वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ है| इस कार में आपको फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल्ड विद डिजिटल डिस्पले देखने को मिलती है| यदि इसकी फर्निशिंग की बात करें तो इसमें आपको स्पोर्टि सेमी लेदर देखने को मिलता है| इसका इंटीरियर दिखने में काफी प्रीमियम लुक देता है|

इंजन और माइलेज की बात करें तो इसका इंजन काफी पावरफुल और माइलेज काफी दमदार है| यदि इस कार के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है| दमदार इंजन के साथ इस कार ने अपनी परफॉर्मेंस को काफी इंप्रूव किया है| इसमें आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, स्मार्ट ऑटो एएमटी 1.2 लीटर वाइ-फ्यूल कप्पा पेट्रोल सीएनजी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है| 

Hyundai Exter Variants

हुंडई एक्सटर तो वेरिएंट्स की बात करें तो यह आपको तीन अलग नए वेरिएंट्स में देखने को मिलती है| इसके वेरिएंट 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल एमटी, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल एएमटी और 1.2 लीटर वाइ-फ्यूल कप्पा पेट्रोल सीएनजी है|

Hyundai Exter Colors

रंगों के बारे में बात करें तो आपको अलग और यूनिक कलर देखने को मिलते हैं| जिसमें रेंजर खाकी, कॉस्मिक डुएल टोन, कॉस्मिक ब्लू, ब्लू ,खाकी डुएल टोन, स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट डुअल टोन, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और फेरी रेड देखने को मिलता है| इंटीरियर कलर्स के बारे में बात करें तो कलर रेंज में आपको चार नए एक्सक्लूसिव रंग देखने को मिलते हैं जो कि कॉस्मिक ब्लू, रेंजर खाकी, एवीएस ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू और एब्स ब्लैक प्रूफ के साथ रेंजर खाकी देखने को मिलता है| इस कार के स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर तीन स्टनिंग रंगों के ऑप्शन में देखने को मिलता है, जो की लाइट सेज, कॉस्मिक ब्लू और सिल्वर में देखने को मिलती है| 

Hyundai Exter Price

प्राइस के बारे में बात करें तो हुंडई एक्सटर कार का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग है| 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एक्स का एक्सेस शोरूम प्राइस 6,12,800 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – ईएक्स (ओ) का एक्स शोरूम प्राइस 6,48,300 रुपए,1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एस 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एस का एक्स शोरूम प्राइस 7,50,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एस (ओ) का एक्स शोरूम प्राइस 7,65,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एस का एक्स शोरूम प्राइस 8,22,900 रुपए

1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स का एक्स शोरूम प्राइस 8,23,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स डुअल टोन एक्स शोरूम प्राइस 8,47,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स (ओ) का एक्स शोरूम प्राइस 8,87,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एसएक्स का एक्स शोरूम प्राइस 8,90,300 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एसएक्स डुअल टोनका एक्स शोरूम प्राइस 9,15,300, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एसएक्स (ओ) का एक्स शोरूम प्राइस 9,54,300 रुपए

1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स (ओ) कनेक्ट का एक्स शोरूम प्राइस 9,55,900 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स (ओ) कनेक्ट डुअल टोन का एक्स शोरूम प्राइस 9,70,900 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एसएक्स (ओ) कनेक्ट का एक्स शोरूम प्राइस 9,99,999 रुपए, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल स्मार्ट ऑटो एएमटी एक्सटर – एसएक्स (ओ) कनेक्ट डुअल टोन का एक्स शोरूम प्राइस 10,27,900 रुपए ,1.2 लीटर कप्पा बाय-फ्यूल सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एस सीएनजीका एक्स शोरूम प्राइस 843300 रुपए,1.2 लीटर कप्पा बाय-फ्यूल सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल एक्सटर – एसएक्स सीएनजी का एक्स शोरूम प्राइस 9,16,300 है|

Hyundai Exter Mileage

यदि इस कार के माइलेज की बात करें तो एआरएआई के मुताबिक इसकी माइलेज 19.20 – 27.10 kmpl तक की है| साधारण भाषा में कहा जाए तो 1 लीटर में यह कार 19.20 – 27.10 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है|

Hyundai Exter Images

Hyundai Exter Safety

जैसा कि आप सभी जानते हैं सेफ्टी का हर लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है| किसी भी प्रकार की चीज खरीदने के पहले लोग उसमें अपनी सेफ्टी का जरूर ध्यान रखते हैं| इसी तरह से लोगों की इच्छा को ध्यान में रखकर हुंडई कंपनी द्वारा इस कार में शानदार सेफ्टी का आयोजन किया गया है| यदि इसकी सेफ्टी के बारे में बात करें तो आपको इस कार में 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं| यह 6 एयरबैग ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन में देखने को मिलते हैं|

इसमें आपको 40 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं और बाकी ट्रीम्स में 26 सेफ्टी फीचर अवेलेबल है| इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलता है जो कि आपको ईसीएस के साथ और बिना ईसीएस साथ देखने को मिलता है| सिर्फ यही नहीं इसमें आपको हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलेगा| यदि इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा| टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आपकी कार्ड की डिस्प्ले पर टायर के प्रेशर की जानकारी मिलती रहेगी| इसमें आपको रियर व्यू कैमरा डायनेमिक गाइडलाइन के साथ है देखने को मिलेगा| 

Hyundai Exter Engine

हुंडई एक्सटर के इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी जबरदस्त और पावरफुल है| अगर इसके इंजन टाइप की बात करें तो इसका इंजन 1.2 L बी-फ्यूल कप्पा पेट्रोल विद सीएनजी और 1.2 Lकप्पा पेट्रोल है| इस कार का इंजन 1197 cc का है| यदि इस कार के मैक्स पावर की बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 50.5 kW (69 PS) तक का अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके टॉर्क की बात करें तो यह 4000 आरपीएम पर 95.2 Nm (9.7 kgm) तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इसके फ्यूल टाइप के बारे में बात करें तो इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल + सीएनजी है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट