New Hero Xoom: यदि आप लोग भी स्कूटर के दीवाने हैं और घूमने फिरने के शौकीन है, तो आपके लिए जल्द ही पेश की जाने वाली है हीरो कंपनी द्वारा नई बाइक Xoom, दिखने में यह स्कूटर काफी शानदार है और इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Xoom स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं| इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रही –
New Hero Xoom के फीचर्स
स्कूटर के बात की जाए तो इसके फीचर्स काफी खास हैं जो कि आपको एक बहुत ही प्यारी राइड प्रदान करती है| इन खास फीचर्स के साथ इसमें बहुत ही खास चीजों का महत्वपूर्ण योगदान है| इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एयरोडायनेमिक डिजाइन देखने को मिलेगा| एयरोडायनेमिक डिजाइन स्मूथ राइड और स्टेबिलिटी को इंप्रूव करता है| इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है जो की राइड के समय आने वाले कॉल और एसएमएस का अलर्ट देता है| वहीं इसके हेड लैंप की बात की जाए इसमें आपको एच शेप्ड हेडलैंप देखने को मिलेगा|
इसमें आपको एच शेप्ड हेडलैंप देखने को मिलेगा जो कि प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप के साथ देखने को मिलता है| वही इस बाइक के व्हील एलॉय की बात के करें तो इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं| जो की एक बहुत ही स्टाइलिश और एसथेटिक लुक देता है| यदि इसके टेल लैंप की बात की जाए तो इसका टेल लैंप आपको शानदार डिजाइन में देखने को मिलता है जो कि स्कूटर की लुक को काफी अपग्रेड करती है और विजिबिलिटी को भी इंप्रूव करती है| वही इस स्कूटर के स्पीडोमीटर की बात की जाए तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलता है जो की मल्टीप्ल फीचर्स के साथ आता है| इस स्कूटर में आपको कॉर्नर वेंडिंग लाइट्स भी देखने को मिलेगी|
Xoom Price
स्कूटर के प्राइस की बात करें तो इस स्कूटर में कुल तीन वेरिएंट दिए गए हैं| पहले वेरिएंट XOOM LX का एक्स शोरूम प्राइस 71484 रुपए, दूसरे वेरिएंट XOOM VX का एक्स शोरूम प्राइस 74917 रुपए, तीसरे वेरिएंट XOOM ZX का एक्स शोरूम प्राइस 79967 रुपए है|
Xoom इंजन के बारे में जानकारी
स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसकी इंजन काफी पावरफुल है| स्कूटर का इंजन टाइप एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक एसआई इंजन है| साथ ही में इसका इंजन 110 cc का है| यदि इस स्कूटर के मैक्स पावर और मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो इसका मैक्स पावर 7250 आरपीएम पर 6.0kW (8.05 BHP) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके टॉर्क की बात की जाए तो यह 5750 आरपीएम पर 8.70 Nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Xoom Scooty Colors
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्कूटर के कलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके रंगों की बात की जाए तो इसमें आपको पॉलिएस्टर ब्लू, ब्लैक, मैट एब्राक्स ऑरेंज और पर्ल सिल्वर व्हाइट देखने को मिलते हैं|
Hero Xoom Mileage
यदि इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो एआरएआई के मुताबिक 45 किलोमीटर पर लीटर है| 1 लीटर में यह स्कूटर 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है|
Hero Xoom ब्रेक और सस्पेंशन
Hero Xoom Scooty के ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात की जाए तो इसकी फ्रंट ब्रेक 130 mm है और रियर ब्रेक 130 mm है वहीं इसके सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर है और रियर सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ यूनिट स्विंग है|